Last Updated on April 17, 2021 by Jivansutra
Team Spirit: Team Work Meaning in Hindi
– स्वेट मार्डेन
Team Work Story in Hindi टीम वर्क पर प्रेरक कहानी
बचपन में एक कहानी पढ़ी थी। एक पिता के चार पुत्र थे, लेकिन चारों अलग-अलग स्वभाव के थे, इसीलिये कभी मिल-जुलकर काम नहीं कर पाते थे। पिता बेचारा बड़ा दुखी था, क्योंकि उनके अलग रहने और काम में सहयोग न करने से परिवार की आर्थिक उन्नति और सुख-शांति दिन पर दिन दूर होती जा रही थी। उसने अपने बेटों को कई बार साथ मिलकर काम करने का महत्व समझाया, पर वे कभी उसकी बातों पर ध्यान नहीं देते थे।
इसी तरह समय बीतता गया और एक दिन बूढा पिता संसार से चल बसा। मरते समय उसने अपने चारों बेटों को बुलाया और कहा – “देखो, तुमने कभी मेरी बात नहीं मानी, अब कम से कम यह बात तो मान लो। हमारे खेतों में बहुत सा धन गडा पड़ा है। तुम लोग उसे खोदकर बाहर निकाल लेना और सुख से जिंदगी बिताना, लेकिन इसके लिए तुम चारों का साथ रहना बहुत जरूरी है।
उन्हें समझाकर बूढा परलोक सिधार गया। कुछ दिन तक तो वैसे ही चलता रहा, पर जल्दी ही उन्हें यह बात समझ में आ गयी कि गड़े धन को खोजने के लिए चारों को साथ मिलकर परिश्रम करना होगा। अपने मतभेद भुलाकर चारों भाई साथ आ जुटे और न केवल उस गुप्त धन को प्राप्त कर लिया, बल्कि अपने पिता के उपदेश में छिपे अर्थ को भी भली-भांति समझ लिया।
उनका पिता उन्हें समझाना चाहता था कि अलग-अलग रहकर काम करने से कोई महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिलती है। बड़े और महत्वपूर्ण कार्यों में सफल होने के लिए Team/समूह में रहकर काम करना जानना अनिवार्य है, क्योंकि उन्हें अकेला मनुष्य अपनी सीमित शक्ति के बल पर बहुत समय में भी पूरा नहीं कर सकता है।
जानिये कैसे वाक-कौशल में महारत आपकी पूरी जिंदगी बदल सकती है – Power of Communication Skills in Hindi
Importance of Team Work in Hindi टीम वर्क का महत्व
ऊपर दी गई इस छोटी सी कहानी से Team Skills का महत्व आसानी से पता चल जाता है। इसीलिये सफल लोगों ने ठीक ही कहा है कि Team Work से हर काम संभव हो जाता है। यहाँ तक कि Challenging Situations में भी Team Members अपने मन में जो साझा लक्ष्य लेकर चलते हैं वह कार्य भी बहुत अच्छा परिणाम प्रस्तुत करता है। जब आप एक टीम के रूप में कार्य करते हैं, तो जटिल और चुनौतीपूर्ण कार्यों पर काम करना आसान हो जाता है।
इस तरह से कामों में अक्सर होने वाली गलतियाँ भी काफी कम हो जाती है। क्योंकि टीम के प्रत्येक सदस्य का कार्य दूसरे Team Member के कार्य के साथ जुडा होता है, उस पर निर्भर होता है। इससे काम के दौरान होने वाली भूलों का पता लगाना सहज हो जाता है, क्योंकि टीम का प्रत्येक सदस्य अपने स्वयं के कार्य को शुरू करने से पहले टीम के दूसरे सदस्य के कार्य की जांच करेगा।
Team Work से जो कामयाबी हासिल की जाती है वह किसी एक व्यक्ति के प्रयास से हासिल नहीं होती, बल्कि सारी Team के संयुक्त परिश्रम का फल होती है। इस तरह हासिल हुई कामयाबी को सभी Team Members Share करते हैं और ऐसे लक्ष्य की प्राप्ति से पैदा हुई ख़ुशी भी कई गुना बढ़ जाती है।
जानिये क्या हैं Key Skills और कैसे यह Career और Job में आपको आगे बढ़ने में मदद कर सकती हैं – What is Key Skills in Hindi
Benefits of Team Work in Hindi टीम वर्क की आवश्यकता क्यों है
Team Work के क्या फायदे हैं इसे देखने के लिये हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है। हम सभी देखते ही हैं कि जब खिलाडी कोई मैच जीतते हैं तो कैसे पूरी टीम उत्साह और उमंग के आवेग में झूमने लगती है। जब लोग किसी टीम में रहकर कार्य करते हैं, तो वे टीम के दूसरे सदस्यों के संपर्क में आकर कई चीज़ें सीखते हैं। एक टीम के रूप में चुनौतियों का सामना करना, उस स्थिति से कहीं ज्यादा फायदेमंद है, जब केवल एक ही व्यक्ति उनका सामना करता।
क्योंकि जब कई योग्य व्यक्ति किसी समस्या के समाधान को खोजने की दिशा में कार्य करते हैं, तो Team Members द्वारा कई बेहतरीन समाधान प्रस्तावित किये जाते हैं, न कि केवल एक, और तब उनमे से एक सर्वश्रेष्ठ समाधान को चुनकर उसे क्रियान्वित किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त जब कई लोग मिलकर किसी समस्या के समाधान के लिये साझा कार्य करते हैं या एक ही सामूहिक लक्ष्य को लागू करने के लिए प्रयास करते हैं, तो यह कार्यस्थल पर एक सकारात्मक वातावरण के निर्माण में भी मदद करता है। इसके अलावा इससे न केवल टीम के प्रत्येक सदस्य का अनुभव और उनमे उस समस्या का सामना करने की ललक बढ़ती है, बल्कि उसकी दृष्टि और समझ भी व्यापक और परिमार्जित होती हैं।
इस प्रकार से एक टीम किसी भी संगठन के लिये ज्यादा बेहतर परिणाम प्रस्तुत करते हुए सभी Team Members की योग्यता और क्षमताओं को भी निखारती है।
जानिये क्या है नजरिया और कैसे एक Positive Attitude आपकी जिंदगी की दिशा तय करता है – Power of Positive Attitude in Hindi
Team Skills Meaning in Hindi क्या हैं टीम स्किल
“Team Skills किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का वह गुण है जो उसे अपनी व्यक्तिगत अभिरुचि और स्वभावगत कमजोरियों को दूर रखकर, एक बड़े और महत्वपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, दूसरे योग्य व्यक्तियों के साथ समूह में रहकर कार्य करने के योग्य बनाता है। Team Skills का मुख्य उद्देश्य महत्वपूर्ण और वृहत कार्यों को कम से कम समय में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के साथ सम्पादित करना होता है।”
Team Building Skills या Team Management Skills में मुख्यतः दो बातों पर ध्यान दिया जाता है –
“पहला यह कि आप एक Perfect Team Player बनें, दूसरा यह कि आप एक अच्छे Team Leader बन सकें ताकि एक बेहतर टीम का चुनाव करते हुए सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे सकें। क्योंकि एक बुद्धिमान, कार्यकुशल और Caring Team Leader ही समूह के प्रत्येक सदस्य की उपयोगिता और पृष्ठभूमि को सही तरह से समझता है। जो उसे प्रत्येक Team Member को उसकी योग्यतानुसार उपयुक्त कार्य बाँटने में मदद करता है।”
चाहे व्यक्ति टीम लीडर हो या टीम का सदस्य, कोई भी नकारात्मक विचारों के प्रभाव में आ सकता है या फिर उसमे दूसरे सदस्य के प्रति विश्वास की कमी पैदा हो सकती है। इस स्थिति में, यह आवश्यक हो जाता है कि अपने कार्यस्थल के वातावरण को सकारात्मक बनाया जाय और उसे नकारात्मकता से मुक्त किया जाय और ऐसा करने के लिये जो कदम उठायें जाँय वे चाहे छोटे भले ही हों, लेकिन प्रभावशाली अवश्य होने चाहियें।
वास्तव में बेहतरीन Leadership Skills के बिना एक बेहतर Team को सही प्रकार से Manage कर पाना संभव नहीं है। उसमे भी सबसे ज्यादा मुश्किल काम उस व्यक्ति को खोजना रहा है जो लोगों को कार्य के पूर्ण होने तक एकजुट रख सके और उनकी संपूर्ण क्षमता का बेहतर ढंग से उपयोग कर सके।
इसीलिये एक अच्छी टीम का चुनाव करते समय Team Management Skills और Leadership Skills, दोनों को समान रूप से अहमियत देनी चाहिये। अन्यथा एक आकर्षक, प्रभावशाली और अनुभवी नेतृत्व के अभाव में एक अच्छी टीम भी अपना उद्देश्य पूरा करने के पहले ही दम तोड़ सकती है।
क्या हैं एक अच्छे Leader की सबसे शानदार और Extraordinary Qualities – Meaning of A True Leader in Hindi
Team Spirit Meaning in Hindi टीम भावना का अर्थ
Team Spirit का विकास आज सभी Organizations की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है, क्योंकि प्रत्येक संगठन अपने कर्मचारियों की Multi Dimensional Personality का लाभ उठाना चाहता हैं। सभी Team Members के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध और प्रगाढ़ पारस्परिक विश्वास स्थापित करना Team Work के सबसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं में से एक है। सामान्यतः एक Team में कार्य करने वाले लोग अलग-अलग परिवेश से आते हैं, इसीलिये यह माना जाता है कि उनके बीच विचारों का मतभेद होगा।
इस तरह की स्थिति में यह आवश्यक है कि Team का साझा लक्ष्य सर्वप्रथम रखा जाय, न कि व्यक्तिगत अभिरुचियाँ। जब एक-दूसरे की योग्यताओं, विचारों और क्रियाओं के लिये परस्पर सम्मान का भाव होगा, केवल तभी Team Members के बीच संघर्ष के अवसर कम से कम आयेंगें और उनमे Team Spirit का उदय हो सकेगा।
इसी समय Team Management Skills में इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिये कि सभी Team Members एक नियमित अंतराल पर Team Meetings में शामिल होते रहें। जिससे Team Members के बीच में होने वाली ईर्ष्या और दोषारोपण करने की आदतों के कारण किसी भी प्रकार के अविश्वास के वातावरण का निर्माण न हो सके।
जो अक्सर तब पैदा होता है जब टीम के एक सदस्य पर तो काम का ज्यादा बोझ लाद दिया जाता है या फिर उसे उस कार्य के सम्बन्ध में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिया जाता, जिसे पूरा करने का दायित्व उसका है। एक Team Leader का दायित्व है कि वह यह सुनिश्चित करे कि उसकी टीम सही ढंग से कार्य कर सके।
महावीर हनुमानजी से जानिये जीवन में शानदार सफलता हासिल करने के 12 अचूक मंत्र – 12 Success Mantras in Hindi from Hanuman
Develop Team Spirit in Hindi टीम प्लेयर कैसे बनें
एक Team Player की भावना विकसित करने के लिये कई तरह के कार्य शामिल किये जा सकते हैं। जैसे Team को उसके कार्यस्थल से एक Team Activity के लिये बाहर लाना, ताकि उन्हें एक Routine Work-life से कुछ आराम मिल सके। आपसी भरोसे को पुनः स्थापित करने के लिए साथ-साथ भोजन करना और छोटे-छोटे Strategy Games का सहारा भी लिया जा सकता है।
इन सभी Strategy का उद्देश्य सिर्फ यही होता है कि Team Members के बीच जो भी Communication Gap है, एक-दूसरे के प्रति जो भी शंकाएँ और अविश्वास की भावना है वह दूर हो जाय और उनकी स्वाभाविक रचनात्मकता बाहर आ सके, वे एक नये परिप्रेक्ष्य में घटनाओं को बेहतर तरीके से समझ सकें।
किसी नयी योजना पर कार्य शुरू करने से पहले इस पर सभी Team Members के साथ बैठकर विचार-विमर्श करना चाहिये। किसी भी जानकारी को Team Members से छुपाने का कोई भी प्रयास तब तक बिल्कुल नहीं होना चाहिये जब तक कि यह उन्हें नकारात्मक रूप से प्रभावित न करे।
हमें आशा है इस लेख से आपको Team Work और Team Spirit का वास्तविक Meaning और Team Skills का महत्व पता लग गया होगा। Team Skills एक अच्छे Career के लिये अनिवार्य समझी जाने वाली उन Soft Skills का ही आवश्यक अंग हैं जिनका विस्तार से वर्णन हमने Soft Skills in Hindi: बेहद जरुरी हैं सॉफ्ट स्किल्स में किया है।
Think Big, Act Big में जानिये कैसे Leaders की सकारात्मक सोच उन्हें इतना कामयाब बनाती है – Power of Positive Thinking in Hindi
– नेल्सन मंडेला
Comments: आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!