Last Updated on January 14, 2019 by Jivansutra

 

100 Nice Thoughts of The Day in Hindi

 

“हर किसी की जिंदगी में, कभी न कभी ऐसा समय आता है, जब हमारे अन्दर की आग बुझ जाती है। फिर अचानक ऐसा होता है कि एक दूसरे इंसान के संपर्क में आकर यह ज्वाला के रूप में फूट पड़ती है। हम सभी को उन लोगों के प्रति शुक्रगुजार होना चाहिये जो हमारी आंतरिक अग्नि को पुनः प्रज्वलित करते हैं।”
– अल्बर्ट श्वीजेर

 

Nice Thoughts of The Day in Hindi
दुनिया मे सबसे दयनीय आदमी वह है जिसके पास द्रष्टि तो है, मगर अंतर्दृष्टि नही

प्रेरक विचारों की श्रंखला मे 100 Nice Thoughts of The Day in Hindi दूसरा लेख है। विचारों की उपयोगिता से कौन इंकार कर सकता है? आखिरकार इन्सान की जिंदगी बदलने वाले यह विचार ही तो हैं जो उसे कभी तो अच्छा महसूस कराते हैं और कभी बुरा। कभी उससे कोई अच्छा काम संपन्न कराते हैं और कभी उसे गलत कर्मों की ओर प्रेरित करके बुरा बना देते हैं। हर इन्सान की शक्ति और कमजोरी का राज उसके अच्छे-बुरे विचारों में ही रहता हैं।

इस बार के Nice Thoughts भी देश, समाज और व्यक्ति के कल्याण पर आधारित हैं, जिनका अगर Day by Day अभ्यास किया जाय तो जीवन न जाने कितना बदल जाय। जिन महान व्यक्तियों की Motivational Quotes यहाँ पर दी गई हैं, ये सभी अपने समय के प्रख्यात व्यक्ति रहे हैं। इनमे से कई लोग प्रखर राष्ट्रवादी, जनसेवक, और दार्शनिक रहे हैं, जिन्होने अपने देश व समाज की उन्नति मे महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यूँ तो प्रायः हम सभी अनेकों अच्छी बातें पढते व सुनते हैं, पर इस तेज दौडती जिंदगी के बीच उन सब पर अमल करना संभव नही हो पाता है। लेकिन अगर हम संकल्पित होकर प्रयास करें, तो कई अच्छी बातों को जीवन मे उतार सकते हैं और एक शानदार व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते हैं। हमें आशा है कि नीचे दिये जा रहे Good Thoughts आपके जीवन को बदलने में किसी हद तक अवश्य सफल रहेंगे –

No one wants to die. Even people who want to go to heaven don’t want to die to get there. And yet death is the destination we all share. No one has ever escaped it. And that is as it should be, because Death is very likely the single best invention of Life. It is Life’s change agent. It clears out the old to make way for the new.

कोई भी मरना नहीं चाहता। यहाँ तक कि वे लोग भी जो स्वर्ग में जाते हैं, वे भी वहाँ जाने के लिये मरना नहीं चाहते। और फिर भी मौत वह मंजिल है जिसे हम सभी को तय करना है। आज तक कोई इससे नहीं बच सका। और यह ऐसी ही है जैसा इसे होना चहिये, क्योंकि मौत बहुत हद तक जिंदगी की एकमात्र सबसे अच्छी खोज है। यह जिंदगी को बदलने वाली चीज़ है यह पुराने को हटाकर नये के लिये रास्ता बनाती है।

– Steve Jobs स्टीव जॉब्स

 

When you completely trust another person, you will end up with one of two outcomes. A friend for life or a lesson for life. Both, regardless of the outcome are valuable.

जब आप किसी पर बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं, तो आपको दो सबक मिलते हैं। या तो एक जिंदगी भर साथ देना वाला दोस्त या फिर जिंदगी भर याद रहने वाला पाठ। दोनों ही, अपने नतीजे के बावजूद कीमती हैं।

– Unknown अज्ञात

 

Freedom is essential for everyone, it comes up with responsibility, and is impossible for him, who do not want to go forward and resist to pay for it.

स्वतंत्रता प्रत्येक व्यक्ति के लिये आवश्यक है, इसके साथ जिम्मेदारियाँ भी आती हैं। जो आगे नहीं बढ़ना चाहता और इसकी कीमत नहीं चुकाना चाहता, उसके लिये यह असंभव है।

– Eleanor Roosevelt इलानोर रूज़वेल्ट

 

Millions long for immortality who don’t know what to do with themselves on a rainy Sunday afternoon.

ऐसे लाखों अमरता की चाह रखते हैं जो यह भी नहीं जानते कि एक बरसाती रविवार की दोपहर में अपने साथ क्या करना है।

– Susan Ertz सुसान एर्त्ज़

 

There is only one kind of love, but there are a thousand imitations.

प्यार सिर्फ एक ही तरह का होता है, लेकिन नक़ल हजारों हैं।

– Francois de La Rochefoucauld फ़्रन्कोइस डे ला रोशफोकॉल्ड

 

The great use of life is to spend it for something that outlasts it.

जीवन का उत्तम उपयोग इसे किसी ऐसी चीज़ के लिये खर्च करने में है जो इससे अधिक टिकाऊ हो।

– William James विलियम जेम्स

 

It is the fight alone that pleases us, not the victory.

सिर्फ संघर्ष ही हमें खुश करता है, विजय नहीं।

– Blaise Pascal ब्लेज पास्कल

 

No one can confidently say that he will still be living tomorrow.

कोई भी पूरे यकीन से यह नहीं कह सकता कि वह कल भी जिन्दा रह सकेगा।

– Euripides यूरिपाइडस

 

A true friend is one who neglects your failure and can tolerate your success.

एक सच्चा दोस्त वह है जो आपकी नाकामियों को नजरंदाज करे और आपकी सफलता को सहन कर सके।

– Dug Larsen डग लार्सेन

 

A contented mind is the greatest blessing a person can enjoy in this world.

एक संतोषी मन किसी व्यक्ति के लिये वह सबसे बड़ा वरदान है जिसका आनंद वह इस संसार में उठा सकता है।

– Joseph Addison जोसफ एडिसन

 

Do not give advice which is superb but give one which is practical and beneficial.

ऐसी सलाह मत दीजिये जो शानदार हो, बल्कि ऐसी सलाह दीजिये जो व्यवहारिक और लाभदायक हो।

– Solan सोलन

 

In the time of darkest defeat, victory may be nearest.

हो सकता है जब हार बिल्कुल नजदीक दिख रही हो, जीत भी उतनी ही पास हो।

– William McKinley विलियम मैकिंले

 

No man’s life could become great without, Ideals, Discipline, Dignity, Labor, Honesty and high moral values.

आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है।

– Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

 

As a well-spent day brings happy sleep, so life well used brings happy death.

जैसे एक अच्छी तरह बिताया दिन खुशनुमा नींद लाता है, उसी तरह एक अच्छे ढंग से जी गयी जिंदगी भी खुशनुमा मौत लाती है।

– Leonardo da Vinci लियोनार्डो डा विन्ची

 

Nice Thoughts of The Day on Success

 

The reason most people never reach their goals is that they don’t define them, or ever seriously consider them as believable or achievable. Winners can tell you where they are going, what they plan to do along the way, and who will be sharing the adventure with them.

यदि ज्यादातर लोग कभी अपने लक्ष्यों तक नहीं पहुंच पाते हैं, तो इसका कारण यह है कि वे कभी उन्हें परिभाषित नहीं करते हैं, या शायद ही उन्हें गंभीरता से विश्वास करने योग्य या हासिल करने लायक मानते हैं। विजेता आपको बता सकते हैं कि वे कहाँ जा रहे हैं, वे क्या करने की योजना रखते हैं, और कौन उनके साथ रोमांच बाँट रहा होगा।

– Denis Waitley डेनिस वेटले

 

Like success, failure has much importance to many people. With Positive Mental Attitude, failure is a learning experience, a rung on the ladder, a plateau at which to get your thoughts in order and prepare to try again.

सफलता की ही तरह, असफलता भी कई लोगों के लिये बहुत महत्वपूर्ण होती है। सकारात्मक मानसिक द्रष्टिकोण के साथ, असफलता एक शिक्षाप्रद अनुभव है, सीढ़ी का एक डंडा है, एक पठार है जिस पर अपने विचारों को क्रमवार पाना है और पुनः प्रयास करने की तैयारी करनी है।

– W. Clement Stone डब्लू. क्लेमेंट स्टोन

 

If any man tells you, he wants to succeed in life, yet hates labor, is a liar. No noteworthy success is possible without labor.

यदि कोई व्यक्ति आपसे यह कहता है कि वह जीवन में सफल होना चाहता है, लेकिन परिश्रम से घृणा करता है, तो समझिये वह झूठा है। परिश्रम के बिना कोई भी उल्लेखनीय सफलता संभव नहीं है।

– Pawan Pratap Singh पवन प्रताप सिंह

 

The most successful person of this world were not those who got their success at once, but those who failed over and over again in their life to achieve the real one.

इस दुनिया के सबसे कामयाब लोग वे नहीं थे जिन्हें अपनी सफलता तुरंत मिल गई, बल्कि वे थे जो एक यथार्थ सफलता पाने के लिये जीवन में बारम्बार असफल हुए।

– Swett Marden स्वेट मार्डेन

 

As long as you are going to think anyway, think big.

जब तक आप कुछ भी सोचने जा रहे हैं, तो कुछ बड़ा सोचिये।

– Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प

 

The victory which comes without the fight and easily is no victory at all.

वो जीत किसी काम की नहीं है जो बिना लडे और आसानी से ही हासिल हो जाये।

– Pawan Pratap Singh पवन प्रताप सिंह

 

If there exists no possibility of failure, then victory is meaningless.

अगर नाकामयाब होने की कोई संभावना नहीं है, तो जीत का भी कोई अर्थ नहीं है।

– Robert H. Schuller रोबर्ट शुलर

 

Give way to your opponent; thus will you gain the crown of victory.

अपने विरोधियों को जाने का रास्ता दीजिये; ताकि आप जीत का ताज पहन सकें।

– Ovid ओविड

 

Victory is sweetest when you’ve known defeat.

जीत तब सबसे ज्यादा मीठी होती है, जब आपको हार का पता हो।

– Malcolm Forbes मैल्कम फोर्ब्स

 

If you can dream a thing, you can achieve it too.

अगर आप किसी चीज़ के सपने देख सकते है, तो आप उसे हासिल भी कर सकते है।

– William Arthur Ward विलियम आर्थर वार्ड

 

If you think you can win, you can win. Faith is necessary to victory.

अगर आप सोचते हैं कि आप जीत सकते हैं, तो आप जीत सकते हैं। जीतने के लिये विश्वास अनिवार्य है।

– William Hazlitt विलियम हैजलिट

 

The first step on the way to victory is to recognize the enemy.

जीत के रास्ते पर सबसे पहला कदम दुश्मन को पहचानना है।

– Corrie Ten Boom कोर्री टेन बूम

 

Accept the challenges so that you can feel the exhilaration of victory.

चुनौतियों को स्वीकार कीजिये ताकि आप जीत के आनंद को महसूस कर सकें।

– George S. Patton जॉर्ज एस. पैट्टन

 

The price of victory is high but so are the rewards.

जीत की कीमत ज्यादा है, लेकिन इसके इनाम भी उतने ही ऊँचे हैं।

– Bear Bryant बेयर ब्र्यंट

 

Every man is a damn fool for at least five minutes every day; wisdom consists in not exceeding the limit.

हर इन्सान हर दिन कम से कम पाँच मिनट तक मूर्ख होता है, बुद्धिमानी उस सीमा का अतिक्रमण (पार करने) न करने में है।

– Elbert Hubbard एल्बर्ट हब्बर्ड

 

Motivational Thoughts of The Day in Hindi

 

Imagination is beyond the knowledge we experienced. Many great things which in times of lesser knowledge we imagined to be superstitious or useless, prove today on examination to have been of immense value to mankind.

कल्पना हमारे अनुभव किये ज्ञान से बढ़कर है। कई महान चीज़ें जो कम जानकारी के समय में हमें निरर्थक और अंधविश्वासपूर्ण लगती थीं, आज परीक्षा करने पर मानवता के लिए बेशकीमती सिद्ध हुई हैं।

– Lafcadio Hearn लाफ्काडियो हेअर्ण

 

Man falls from the pursuit of the ideal of plain living and high thinking the moment he wants to multiply his daily wants. Man’s happiness really lies in contentment.

जिस क्षण व्यक्ति अपनी प्रतिदिन की आवश्यकताओं को बढ़ाना चाहता है उसी समय वह सादा जीवन और उच्च विचार के आदर्श के अनुसरण से च्युत हो जाता है। मनुष्य की ख़ुशी वास्तव में संतोष में ही है।

– Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

 

I love to win, but I love to lose almost as much. I love the thrill of victory, and I also love the challenge of defeat.

मै जीतना पसंद करता हूँ; लेकिन मै हारना भी उतना ही पसंद करता हूँ। मै जीत का रोमांच पसंद करता हूँ, और मै हार की चुनौती भी उतनी ही पसंद करता हूँ।

– Lou Gehrig लोउ गहरिग

 

Destiny grants us our wishes, but in its own way, in order to give us something beyond our wishes.

किस्मत हमारी इच्छाओं को पूरा करती है, लेकिन अपने खुद के तरीके से, ताकि हमें कुछ अपनी स्वयं की इच्छाओं से ऊपर दे सके।

– Johann Wolfgang von Goethe जोहान वोल्फगांग वों गेटे

 

The nearer the dawn the darker the night.

सवेरा जितना नजदीक होता है, रात भी उतनी ही ज्यादा अँधेरी होती है।

– Henry Wadsworth Longfellow हेनरी वैड्सवर्थ लोंग्फेल्लो

 

The will to conquer is the first condition of victory.

जीतने का संकल्प, जीत की पहली शर्त है।

– Ferdinand Foch फर्डीनांड फोच

 

Friendship often ends in love, but love in friendship – never.

मित्रता अक्सर प्यार में बदल जाती है; लेकिन प्यार दोस्ती में – कभी नहीं।

– Albert Camus अल्बर्ट कैमस

 

You may fail multiple times, but can’t be defeated.

हम कई बार असफ़ल हो सकते है, लेकिन हार नहीं सकते।

– Napoleon Hill नेपोलियन हिल

 

The more the struggle, the more glorious the triumph.

संघर्ष जितना ज्यादा कठिन होगा, जीत भी उतनी ही ज्यादा शानदार होगी।

– Unknown अज्ञात

 

Whether you think you can or think you can’t you are right.

चाहे आप सोचते हों कि आप कर सकते हैं या सोचते हों कि आप नहीं कर सकते हैं, तो दोनों ही स्थितियों में आप सही होते हैं।

– Henry Ford हेनरी फोर्ड

 

Any chance you get, take it. You never know what it could lead to.

आपको जो भी अवसर मिले, उसे लपक लीजिये। आप कभी नहीं जान सकते कि यह कहाँ लेकर जायेगा।

– Jackie F. जैकी ऍफ़.

 

Everybody wants to go to heaven, but nobody wants to die.

हर कोई स्वर्ग जाना चाहता है, लेकिन मरना कोई नहीं चाहता।

– Joe Louis जो लुइस

 

Time is everything; five minutes make the difference between victory and defeat.

वक्त सब कुछ है; पाँच मिनट भी हार और जीत का अंतर तय कर देते हैं।

– Horatio Nelson होराटियो नेल्सन

 

The first and greatest victory is to conquer yourself.

खुद को जीतना ही पहली और सबसे बड़ी जीत है।

– Plato प्लेटो

 

If a man has any greatness in his character, it comes to light, not in one flamboyant hour, but in the ledger of his daily work.

अगर किसी व्यक्ति के चरित्र में कोई महानता है, तो यह किसी समय विशेष में नहीं, बल्कि उसके प्रतिदिन के कार्यों में प्रकट होती है।

– Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

 

Nice Thoughts of The Day on Happy Life

 

Justice is a glorious and a communicative virtue, ordained for the common good of mankind, without any regard to itself. This it is, that keeps men from worrying one another, and preserves tranquility in the world. It is the bond of human society.

न्याय एक श्रेष्ठ और अभिव्यक्तिशील सदगुण है, जिसे मानवता की सामूहिक भलाई के लिए, स्वयं इस पर कोई ध्यान दिए बिना निर्दिष्ट किया गया है। यह वह है, जो मनुष्यों को एक दूसरे के विषय में चिंता करने से रोकता है, और दुनिया में शांति स्थापित करता है। यह मानव समाज का बंधन है।

– Wellins Calcott वेल्लिंस कैलकोट

 

Until you value yourself, you won’t value your time. Until you value your time, you will not do anything with it.

जब तक आप खुद की क़द्र नहीं करते हैं, तब तक आप अपने समय की क़द्र भी नहीं कर सकते हैं। और जब तक आप अपने समय की क़द्र नहीं करते हैं, तब तक आप इसके साथ कुछ भी नहीं कर सकते हैं।

– M. Scott Peck एम. स्कॉट पैक

 

Happiness depends on ourselves, and the best way to get it is to stop worrying about things which are beyond the power of our will.

सुख हम पर ही निर्भर है, और इसे हासिल करने का सबसे अच्छा रास्ता उन चीज़ों की चिंता छोड़ने से है जो हमारी इच्छाशक्ति से बाहर की बात हैं।

– Epictetus एपिक्टेटस

 

The real ornament of a woman is her character, her purity.

एक स्त्री का सच्चा आभूषण उसका शील है, उसकी पवित्रता है।

– Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

 

If you want to be Successful, you must believe in yourself.

अगर आप कामयाब होना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको खुद पर भरोसा करना होगा।

– Pawan Pratap Singh पवन प्रताप सिंह

 

If you can’t reward then you should thank.

यदि आप पुरस्कार नहीं दे सकते हैं, तो आपको धन्यवाद तो कह ही देना चाहिये।

– Arabic Proverb अरबी कहावत

 

Do not fear death so much but rather the inadequate life.

मौत से इतना अधिक मत डरिये जितना कि एक अपर्याप्त जिंदगी से।

– Bertolt Brecht बेर्टोल्ट ब्रेक्ट

 

Rare as is true love, true friendship is rarer.

सच्चा प्रेम दुर्लभ है, सच्ची मित्रता और भी दुर्लभ है।

– Jean de La Fontaine जीन डी ला फोंटेन

 

He is rich who is content with the least; for contentment is the wealth of nature.

वह धनी है जो न्यूनतम में प्रसन्न है; क्योंकि संतोष ही कुदरत की दौलत है।

– Socrates सुकरात

 

Some people are so afraid to die that they never begin to live.

कुछ लोग मरने से इतना डरते हैं कि वे कभी जीना ही शुरू नहीं कर पाते।

– Henry Van Dyke हेनरी वैन डाइक

 

A real friend is one who walks in when the rest of the world walks out.

एक सच्चा दोस्त वह है जो तब आता है जब सारा संसार छोड़कर चला जाता है।

– Walter Winchell वाल्टर विंचेल्ल

 

Out of suffering have emerged the strongest souls; the most massive characters are seared with scars.

सबसे बलवान आत्माएँ कष्ट से ही निकल कर सामने आयीं हैं; सबसे विशाल चरित्र जख्मों से झुलसे हुए हैं।

– Edwin Hubbell Chaplin एडविन हब्बल चैपलिन

 

There must be something strangely sacred about salt. It is in our tears and in the sea.

निःसंदेह नमक में एक विलक्षण पवित्रता है, इसीलिए वह हमारे आँसुओं में भी है और समुद्र में भी।

– Khalil Gibran खलील जिब्रान

 

On the sand of time, you can’t make the footprint by sitting.

समय की रेत पर आप बैठे रहकर निशान नहीं बना सकते हैं।

– Old Proverb पुरानी कहावत

 

Unless India stands up to the world, no one will respect us. In this world, fear has no place. Only strength respects strength.

जब तक भारत संसार के सामने खड़ा नहीं होगा, तब तक कोई भी हमारा सम्मान नहीं करेगा। इस दुनिया में, डर का कोई स्थान नहीं है। केवल शक्ति ही शक्ति की इज्जत करती है।

– A P J Abdul Kalam ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम

 

Hindi Thoughts of The Day with Images

 

The just man is not the product of a day, but of a long brooding and painful birth. To become a power for peace, a man must first pass through experiences which lead him to see the things in different aspects: it is necessary that he has a wide horizon. He must acquire the faculty of putting himself in the place of others and appreciating them.

न्यायी व्यक्ति एक दिन की कृति नहीं है, बल्कि एक दीर्घकालीन गहन चिन्तनयुक्त और पीड़ादायक जन्म का परिणाम है। शांति के लिए एक शक्ति बनने हेतु, एक मनुष्य को सर्वप्रथम उन अनुभवों से अवश्य गुजरना चाहिए जिससे वह चीज़ों को विभिन्न परिद्रश्यों में देख सकें; इसलिए यह जरूरी है कि उसके पास विस्तृत परिधि हो। उसे हर हाल में दूसरों के स्थान पर स्वयं को रखने और उनके गुण जानने की क्षमता हासिल कर लेनी चाहिए।

– Charles Wagner चार्ल्स वाग्नेर

 

Yesterday is a canceled cheque, Forget it. Tomorrow is a promissory note, Don’t count on it. Today is ready cash, Use it.

बीता हुआ कल एक रद्द हुआ चेक है, इसे भूल जाइये। आने वाला कल एक प्रोमिसरी नोट है, इस पर भरोसा मत कीजिये। आज का दिन एक तैयार कैश (नकदी) है, इसका उपयोग कीजिये।

– Edwin Obliss एडविन ओब्लिस

 

The indispensable first step to getting the things you want out of life is this: decide what you want.

आप जीवन में जो कुछ भी चाहते हैं उन्हें पाने का अपरिहार्य प्रथम चरण है: आप जो चाहते हैं उसका निश्चय कीजिये।

– Ben Stein बेन स्टेन

 

People who cannot find time for recreation are obliged sooner or later to find time for illness.

वे लोग जो मनोरंजन के लिये समय नहीं निकाल सकते, जल्दी हो चाहे देर से, बीमारी के लिये समय निकाल ही लेते हैं।

– John Wanamaker जॉन वानमेकर

 

Youth comes but once in a lifetime.

जवानी जिंदगी में सिर्फ एक ही बार आती है।

– Henry Wadsworth Longfellow हेनरी वैड्सवर्थ लोंग्फेल्लो

 

Of all the gods only death does not desire gifts.

सभी देवताओं में केवल मौत ही ऐसी है जिसे किसी उपहार की चाह नहीं है।

– Aeschylus एस्च्य्लस

 

The greatest gift of life is friendship, and if you have received it, you are a very fortunate person.

मित्रता जीवन का सबसे बड़ा उपहार है, और अगर आपने इसे पा लिया है, तो आप बहुत खुशनसीब आदमी हैं।

– Hubert Humphrey हुबर्ट हम्फ्रे

 

The longer you wait for the future, the shorter it will be.

आप जितनी देर भविष्य का इंतजार करेंगे, यह उतना ही छोटा होगा।

– Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन

 

One who wants to go forward in life must undergo difficult situations.

जो जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है, उसे संकटों का सामना करना ही पड़ेगा।

– Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

 

Death is the cure for all diseases.

मौत सब बीमारियों का इलाज है।

– Thomas Browne थॉमस ब्रोव्ने

 

Friends are born, not made.

दोस्त पैदा होते हैं, बनाये नहीं जाते।

– Henry Adams हेनरी एडम्स

 

When love is not madness, it is not love.

प्यार जब तक पागलपन नहीं है, तब तक यह प्यार नहीं है।

– Pedro Calderon Barca पेड्रो काल्डेरों बरका

 

A spoken word, a shooting arrow and the lost time never come back.

जुबान से निकली बात, कमान से निकला तीर और बीता हुआ समय कभी वापस लौटकर नहीं आते।

– Indian Proverb पुरानी कहावत

 

Good men must die, but death cannot kill their names.

अच्छे लोगों को मरना अवश्य है, लेकिन मौत भी उनके नामों को नहीं मार सकती।

– Old Proverb पुरानी कहावत

 

Be ashamed to die until you have won some victory for humanity.

आपको तब तक मरने में शर्म आनी चाहिये जब तक कि आपने इंसानियत के लिये कोई जीत न हासिल की हो।

– Horace Mann होरेस मण

 

100 Best Thoughts of The Day in Hindi

 

Yesterday we obeyed kings and bent our necks before emperors. But today we kneel only to truth, follow only beauty, and obey only love.

कल तक हम राजाओं की आज्ञा मानते थे और सम्राटों के सामने अपनी गर्दनें झुकाते थे लेकिन आज हम केवल सत्य के सामने झुकते हैं, सौंदर्य का अनुसरण करते हैं, और सिर्फ प्यार का ही आदेश मानते हैं।

– Khalil Gibran खलील जिब्रान

 

The sun shines and warms and lights us and we have no curiosity to know why this is so; but we ask the reason of all evil, of pain, and hunger, and mosquitoes and silly people.

सूरज चमकता है और हमें तपन और प्रकाश देता है और हमें यह जानने की कोई जिज्ञासा नहीं होती कि ऐसा क्यों होता है; लेकिन हम समस्त बुराइयों, कष्टों, भूख, और मच्छरों और बेवकूफ लोगों के कारण के बारे में जरूर पूछते हैं।

– Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन

 

You have to leave the city of your comfort and go into the wilderness of your intuition. What you will discover will be wonderful. What you’ll discover will be yourself.

आपको अपने आराम का नगर छोड़कर जाना होगा और अपने अंतर्बोध के बीहड़ में उतरना होगा। जो आप पाएंगे वह अदभुत होगा। जो आप पाएंगे वह आप स्वयं होंगे।

– Alan Alda एलन अलडा

 

Talent is God given. Be humble. Fame is man–given. Be grateful. Conceit is self–given. Be careful.

प्रतिभा ईश्वर–प्रदत्त है। विनम्र बनिये। यश मनुष्यप्रदत्त है। कृतज्ञ बनिये। अहंकार आत्म–प्रदत्त है। सावधान रहिये।

– John Wooden जॉन वुडेन

 

When faith is lost, when honor dies, the man is dead.

जब विश्वास खो जाय, जब सम्मान नष्ट हो जाय, तब आदमी मर जाता है।

– John Greenleaf Whittier जॉन ग्रीनलीफ व्हिटिअर

 

Women who seek to be equal with men lack ambition.

जो औरतें आदमियों के बराबर होने की चाह रखती हैं वे अभिलाषा से रहित होती हैं।

– Bhagwati Devi Sharma भगवती देवी शर्मा

 

Pale Death beats equally at the poor man’s gate and at the palaces of kings.

निस्तेज मौत राजाओं के महलों को और गरीब इंसान के दरवाजे को बिना किसी भेदभाव के खटखटाती है।

– Horace होरेस

 

चुनौतियाँ आपको अपनी उन खूबियों को खोजने का अवसर प्रदान करती हैं जिन्हें आप पहले कभी नहीं जानते थे। वे वह है जो उस औजार को खींचती हैं, जो आपको सामान्य से ऊपर ले जाता है।

– विलियम वर्ड्सवर्थ

 

जिस तरह हीरे धरती के गर्भ में गहराइयों में ही पाये जा सकते हैं, इसी तरह सत्य गहन चिंतन से आत्मा की गहराइयों में ही मिल सकता है।

व्यक्ति अपने गुणों से ऊपर उठता है। ऊँचे स्थान पर बैठ जाने से ही ऊँचा नहीं हो जाता है।

मरते तो सभी हैं, लेकिन महत्वपूर्ण यह हैं कि आपने अपनी जिंदगी किस प्रकार गुजारी हैं।

मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग… पर किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे…

तिजोरियाँ भरते है लोग उम्र भर जीने के लियें.. पर अफसोस मौत का फरिश्ता रिश्वत नहीं लेता।

पढ़े लिखे लोग परिस्थितियों के हिसाब से खुद को बदल लेते हैं..अनुभवी लोग अपने हिसाब से परिस्थितियों को बदल लेते हैं।

ज़िन्दगी जीने के दो ही तरीके है! पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो! दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो।

(उपर दी गयी कुछ पंक्तियाँ हमारे पाठकों ने भेजी हैं और सोशल मिडिया से ली गयी हैं।)

 

Nice Thoughts in Hindi with Pictures

 

यह प्रेरक विचार लेखक पवन प्रताप सिंह के हैं, जिन्हें हमने कई अलग–अलग स्थानों से संकलित करके यहाँ पर दिया है। यहाँ इनका अंग्रेजी अनुवाद न देकर इन्हें सिर्फ हिंदी में दिया जा रहा है –

अगर आप अपने लक्ष्य की तरफ, कछुए की चाल से चल रहे हैं, तो भी एक दिन उस तक जरुर पहुँच जायेंगे। लेकिन अगर आपने अपने लक्ष्य की ओर से आँखे मूँद रखीं हैं, तो फिर बाज की रफ्तार से भी कोई फायदा नहीं होगा।

मंदिरों, मस्जिदों में जाकर खुदा को याद करने वाले बहुत हैं, इस दुनिया में, पर उसका सच्चा आशिक तो वही है जो उसे अपने दिल में देख पाता है।

यह मत कहिये कि मै किसी काम को नहीं सीख सकता। क्या आपका दिमाग उस पत्थर से भी ज्यादा कठोर है जिसे पानी की धार तक घिस देती है।

सब जानते हैं कि गुजरा हुआ वक्त फिर कभी वापस लौटकर नहीं आता, पर फिर भी लोग जिस चीज को सबसे ज्यादा बर्बाद करते हैं, वह वक्त ही है।

दुनिया हंसने–हंसाने वालों के पीछे भागती है। लेकिन असली इन्सान वही है जो दूसरों के दुःख और मुश्किलों में अपना कंधा देने को तैयार रहे।

जीवन जरुर अनिश्चित है, पर आपका दृढ निश्चय और सही नजरिया, इस अनिश्चित जीवन को भी सार्थक बना सकते है।

समझदार को सिर्फ इशारा ही काफी है, मगर मूर्खों को ढोल पीट–पीटकर भी नहीं समझाया जा सकता।

खुद पर यकीन करो, एक दिन तुम भी सितारा बनकर यूँ ही चमकोगे।

इन्सान की जीभ, सिर्फ मांस का जरा सा टुकड़ा भर है, पर यह दुनिया को हिलाने की काबिलियत रखती है।

अगर आप अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सकते हैं, तो फिर हर चीज आपके काबू से बाहर ही रहेगी।

जीतने की बात तो सब करते हैं, मगर चुनौतियों, खतरों और दुखों की राह से कोई नहीं गुजरना चाहता।

सोना तपकर ही कुंदन बन सकता है, इन्सान कष्ट सहकर ही महान बन सकता है।

यह तीन लोग हमेशा कामयाब होकर रहते हैं – फौलादी इरादों वाले, अवसर न चूकने वाले और दूसरों को आगे बढ़ाने वाले।

मुश्किलों से मत घबराइये। वे तो हर योग्य इन्सान की मजबूती की परीक्षा लेंगी, क्योंकि अपने अनमोल उपहार वे हर किसी को नहीं बाँटती।

मजबूरों पर जोर दिखाना बुजदिली का काम है, पर उनकी मजबूरी खत्म करना जिंदादिली का काम है।

ठोकर खाकर गिरने वाला इन्सान तो फिर से खड़ा हो सकता है, लेकिन अपनी ही नज़रों में गिरा इन्सान फिर कभी खड़ा नहीं हो पाता।

दूसरों पर अत्याचार करने वाले, दूसरों का अधिकार छीनने वाले और वक्त को व्यर्थ बिताने वाले, इन तीन लोगों की बर्बादी सुनिश्चित होती है।

“हँस कर दुनिया में मरा कोई, कोई रोकर मरा। जिंदगी जी मगर उसने, जो कुछ होकर मरा। जी उठा मरने से वह, जिसकी खुदा पर थी नजर। जिसने दुनिया ही को पाया था, वह सब खोकर मरा।”
– सूफी कहावत

Comments: हमें आशा है यह Nice Thoughts of The Day in Hindi आपको जरुर पसंद आये होंगे। कृपया इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करके हमें यह बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है?आप हमें अपने सुझाव Facebook, Twitter, Pinterest और Instagram पर दे सकते हैं। अपने E–mail पर नयी पोस्ट पाने के लिये जीवनसूत्र को सब्सक्राइब करें और वीडियो देखने के लिये Youtube Channel के सदस्य बनना न भूलें। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।