Last Updated on May 25, 2022 by Jivansutra

 

Best Hindi Quotes on Marriage: विवाह

 

“एक-दूसरे से प्रेम तो कीजिये, पर प्रेम को कभी भी बंधन मत बनने दीजिये। साथ-साथ झूमिये और आनंद तो मनाइये, पर ध्यान रहे आपमें से कोई भी अपना अकेलापन न खोए।”
– खलील जिब्रान

 

Marriage Quotes in Hindi
विवाह का फूल केवल विश्वास की जमीन में ही पनप सकता है

विवाह दो स्नेहमयी आत्माओं का मिलन है, जिसमे दोनों जीवनभर साथ निभाने का वचन ही नहीं देते, बल्कि एक-दूसरे को अपना विश्वास भी सौंपते हैं। यह विश्वास है- एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण का, दूसरे के दुःख को अपने दुःख से बढ़कर मानने का, अपने जीवनसाथी को उसी रूप में स्वीकार करने का और उसे पूर्ण स्वतंत्रता से जीने का अधिकार देने का।

विवाह समझौता नहीं है, विवाह बंधन नहीं है, जैसा कुछ लोग कहते हैं। बल्कि यह दायित्वों से भरे मर्यादित जीवन की ओर बढ़ा कदम है। यह आपकी आजादी नहीं छीनता, बल्कि आपको अपनी सामर्थ्य बढाने का एक अवसर देता है। अपने चरित्र को और ऊँचा उठाने का अवसर देता है। उन मुश्किलों के जरिये, उन जिम्मेदारियों के जरिये जिन्हें वैसे स्वीकार करने का साहस हम कभी नहीं कर पाते।

विवाह एक पवित्र सम्बन्ध है, पर यह तब अपनी सार्थकता खोने लगता है जब प्रेम और विश्वास का सम्बन्ध दरकने लगता है। और उसी दिन विवाह की मृत्यु मान ली जानी चाहिये जिस दिन एक व्यक्ति दूसरे का विश्वास खो दे। अगर जीवनसाथी पर विश्वास ही न हो तो फिर आखिर विवाह में बचता ही क्या है? सच्चे रिश्तों का स्वरुप कैसा होता है अगर आप यह जानना चाहते है तो “Cute Relationship Quotes For A Lovely Bond” को ध्यान से पढिये।

विवाह के बारे में सभी लोगों के अलग-अलग विचार हैं। लोग इस संस्था को किस प्रकार देखते हैं?, इसका जीवन में क्या महत्व है? और कैसे एक खुशहाल वैवाहिक जीवन जिया जा सकता है? इन सवालों के जवाब, यदि हम इन विदवान लेखकों और प्रसिद्द व्यक्तियों के प्रेरक विचारों में खोजें तो शायद कुछ ऐसे सूत्र हासिल हो सकते हैं जो लोगों को एक सुखमय वैवाहिक जीवन बिताने में मदद कर सके –

 

What greater thing is there for two human souls, than to feel that they are joined for life – to strengthen each other in all labor, to rest on each other in all sorrow, to minister to each other in all pain, to be one with each other in silent unspeakable memories at the moment of the last parting?

दो मानवीय आत्माओं के लिए, इससे ज्यादा श्रेष्ठ बात और क्या हो सकती है कि वे यह महसूस करें कि वे जीवन भर साथ रहने के लिए जुड़े हैं – समस्त श्रमों में एक दूसरे को सशक्त करने के लिए, सभी दुखों में एक दूसरे का सहारा बनने के लिए, समस्त पीडाओं में एक-दूसरे की सहायता करने के लिए, और अंतिम विदाई के क्षणों में खामोश कही न जा सकने वाली यादों में एक दूसरे के साथ एक होने के लिए?

– George Eliot जॉर्ज इलीयट

 

Do not marry a person you can live with. Marry someone you cannot live without.

उस व्यक्ति के साथ विवाह मत कीजिये जिसके साथ रहकर आप जी सकें। किसी ऐसे व्यक्ति से विवाह कीजिये जिसके बिना आप जिन्दा न रह सकें।

– James Dobson जेम्स डॉबसन

 

There is nothing in the world like the devotion of a married woman. It is a thing no married man knows anything about.

इस दुनिया में कोई भी चीज एक विवाहित स्त्री के समर्पण जैसी नहीं है। यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में कोई भी विवाहित व्यक्ति कुछ नहीं जानता।

– Oscar Wilde ऑस्कर वाइल्ड

 

A superior marriage is possible only between those true human beings who can love each other from the core of their hearts.

एक सर्वोत्तम विवाह केवल उन सच्चे प्राणियों के बीच ही संभव है जो एक दूसरे को अपने दिल की गहराइयों से प्यार कर सकें।

– Arvind Singh अरविन्द सिंह

 

Happy is the man who finds a true friend, and far happier is he who finds that true friend in his wife.

वह व्यक्ति सुखी है जिसे एक सच्चा दोस्त मिल गया है, पर उससे भी ज्यादा सुखी वह है जिसे वह सच्चा दोस्त अपनी पत्नी में मिला है।

– Franz Schubert फ्रैंज शुबर्ट

 

It is not a lack of love that makes unhappy marriages, rather it is a lack of friendship.

प्यार की कमी असफल शादियों की वजह नहीं है, बल्कि मित्रता की कमी असली वजह है।

– Friedrich Nietzsche फ्रेडरिक नीत्से

 

For a happy marriage, there has to be more than a passionate love. For a lasting union, there must be genuine liking for each other.

एक सफल विवाह के लिए भावपूर्ण प्रेम से भी ज्यादा कुछ चाहिये। एक चिरस्थायी युति के लिए हर हाल में एक दूसरे के प्रति नैसर्गिक प्रेम होना चाहिये।

– Unknown अज्ञात

 

A successful marriage requires falling in love many times, always with the same person.

एक सफल विवाह के लिए जरूरी है कि आप कई बार प्यार में पड़ें, लेकिन हमेशा एक ही व्यक्ति के साथ।

– Mignon McLaughlin मिग्नन मकलौघ्लीन

 

Where there is marriage without love, there will be love without marriage.

जहाँ बिना प्रेम के विवाह है, वहाँ बिना विवाह के प्यार होगा।

– Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रेंक्लिन

 

When marrying, ask yourself this question: Do you believe that you will be able to converse well with this person into your old age? Everything else in marriage is transitory.

जब आप विवाह करने जा रहें हों, तो अपने आप से यह सवाल पूछिये: क्या आपको विश्वास है कि आप इस व्यक्ति से अपनी वृद्धावस्था में अच्छी तरह से वार्तालाप करने में सक्षम होंगे? विवाह में दूसरी सभी चीज़ें अस्थायी हैं।

– Friedrich Nietzsche फ्रेडरिक नीत्से

 

In the true married relationships, the independence of husband and wife will be equal, their dependence mutual, and their obligations reciprocal.

सच्चे वैवाहिक संबंधों में, पति और पत्नी की स्वतंत्रता बराबर होगी, उनकी निर्भरता एक दूसरे पर, और उनके दायित्व पारस्परिक।

– Lucretia Mott लुक्रेटिया मोट्ट

 

Choose your life’s mate carefully. From this one decision will come 90 percent of all your happiness or misery.

अपने जीवनसाथी को सावधानी से चुनिए। इस एक निर्णय से आप अपने समस्त सुख या दुःख का 90 प्रतिशत भाग पायेंगे।

– H. Jackson Brown, Jr. एच जैक्सन ब्राउन जू.

 

My advice to you is get married: If you find a good wife, you will be happy; if not, you will become a philosopher.

आपको मेरी यही सलाह है कि आप विवाह कर लें: अगर आपको अच्छी पत्नी मिल जाती है, तो आप सुखी रहेंगे; यदि नहीं, तो आप एक दार्शनिक बन जायेंगे।

– Socrates सुकरात

 

The most important requirement for a truly happy marriage is fidelity. Without trust no successful marriage is possible.

एक सचमुच के सुखमय विवाह की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है स्वामिभक्ति(निष्ठा)। बिना विश्वास के कोई भी सफल विवाह संभव नहीं है।

– Arvind Singh अरविन्द सिंह

 

A successful marriage is not when you can live in peace with your wife, but when you cannot live in peace without her.

एक सफल विवाह वह नहीं है जब आप अपनी पत्नी के साथ शांति से रह सकें, बल्कि तब है जब आप उसके बिना शांति से न रह सकें।

– Unknown अज्ञात

 

No woman wants to be in submission to a man who is not in submission to God.

कोई भी स्त्री उस व्यक्ति का आधिपत्य स्वीकार नहीं करना चाहती जो ईश्वर की आज्ञानुसार चलने को तैयार नहीं है।

– T. D. Jakes टी. डी. जकेस

 

A good marriage is one which allows for change and growth in the individuals and in the way they express their love.

एक अच्छा विवाह वह है जो लोगों में परिवर्तन लाने और उन्नति करने का अवसर देता है और वह भी उस तरीके से जिसमें वे अपने प्रेम को व्यक्त कर सकें।

– Pearl S. Buck पर्ल एस. बक

 

Every great relationship, especially marriage, is based on respect. If it’s not based on respect, nothing that appears to be good will last very long.

प्रत्येक महान सम्बन्ध, विशेषकर विवाह, सम्मान पर ही निर्भर है। अगर यह सम्मान पर निर्भर नहीं है, तो जो कुछ भी अच्छा प्रतीत होता है वह लम्बे समय तक नहीं चल सकेगा।

– Amy Grant एमी ग्रांट

 

Every Woman dreams a man who protects her like a daughter, love her like a wife and respect her like his mother.

हर औरत उस आदमी का सपना देखती है जो एक बेटी की तरह से उसकी सुरक्षा करे, एक पत्नी की तरह उससे प्यार करे और अपनी माँ की तरह उसका सम्मान करे।

– Unknown अज्ञात

 

When you make a sacrifice in marriage, you do not sacrifice to each other but to the unity in a relationship.

जब आप विवाह में समर्पण करते हैं, तो आप एक-दूसरे के लिए त्याग नहीं करते हैं, बल्कि एक सम्बन्ध में एकता के लिए करते हैं।

– Joseph Campbell जोसफ कैम्पबेल

क्या करें अगर आपकी मैरिड लाइफ सही से ना चल रही हो?: Marriage Counseling: The Ultimate Guide

 

Marriage Quotes And Sayings In Hindi For Cute Couples

 

There are three people in a marriage, there’s the woman, there’s the man, and there’s what I call the third person, the most important, the person who is composed of the man and woman together.

एक विवाह में तीन आदमी होते हैं, एक औरत, एक आदमी, और एक वह जिसे मै तीसरा आदमी कहता हूँ, जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, वह व्यक्ति जो स्त्री और पुरुष दोनों से मिलकर बना है।

– Jose Saramago जोस सरामागो

 

The man dreams of a perfect woman and the woman dreams of a perfect man, but they do not know that God created them to perfect one another.

पुरुष एक सम्पूर्ण स्त्री के सपने देखता है और स्त्री एक संपूर्ण पुरुष के सपने देखती है; लेकिन वे यह नहीं जानते कि भगवान ने उन दोनों को एक दूसरे को परिपूर्ण करने के लिए ही बनाया है।

– Old Proverb पुरानी कहावत

 

Man marry women with the hope they will never change. Women marry men with the hope they will change. Invariably they are both disappointed.

पुरुष स्त्री से इस आशा में शादी करता है कि वे कभी नहीं बदलेंगी। स्त्रियाँ पुरुषों से इस आशा में विवाह करती हैं कि वे बदल जायेंगे। अंततः दोनों ही निराश होते हैं।

– Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन

 

Marriage is the golden ring in a chain whose beginning is a glance and whose ending is an eternity.

विवाह उस जंजीर में एक सुनहरा छल्ला है जिसकी शुरुआत एक झलक है और जिसका अंत अनंतकाल।

– Khalil Zibran खलील जिब्रान

 

Those marriages generally abound most with love and constancy that are preceded by a long courtship.

सामान्यतः वे विवाह प्रेम और धैर्य से परिपूर्ण होते हैं जिनका आरम्भ दीर्घकाल के प्रणयनिवेदन के उपरान्त होता है।

– Joseph Addison जोसफ एडिसन

 

A woman’s imagination is very rapid; it jumps from admiration to love, from love to matrimony in a moment.

एक स्त्री की कल्पना बहुत तेज होती है; यह एक क्षण में ही प्रशंसा से प्रेम और फिर प्रेम से विवाह तक पहुँच जाती है।

– Jane Austen जेन ऑस्टिन

 

It is difficult for a woman to be happy with a man who insists on treating her as if she were a perfectly normal human being.

एक औरत के लिए उस व्यक्ति के साथ सुखी रहना मुश्किल है, जो उससे उस तरह बर्ताव करने पर बहुत जोर देता है, जैसे कि वह पूर्णतया सामान्य व्यक्ति हो।

– Oscar Wilde ऑस्कर वाइल्ड

 

You never know anyone until you marry them.

आप किसी को तब तक कभी नहीं जान पाते हैं जब तक कि आप उनसे विवाह नहीं कर लेते।

– Eleanor Roosevelt एलानोर रूज़वेल्ट

 

I have always considered marriage as the most interesting event of one’s life, the foundation of one’s happiness or misery.

मैंने हमेशा से विवाह को किसी भी व्यक्ति के जीवन की वह सबसे रोचक घटना समझा है, जो किसी के सुख या दुःख की बुनियाद है।

– George Washington जॉर्ज वाशिंगटन

 

It is not beauty but the fine qualities of a great character that keeps a Husband.

यह सुन्दरता नहीं बल्कि एक उत्तम चरित्र के शानदार गुण हैं जो एक पति को बांधकर रखते है।

– Euripides यूरिपाईडस

 

There can be no disparity in marriage like unsuitability of mind and purpose.

विवाह में मन और उद्देश्य की अनुपयुक्तता के जैसी दूसरी कोई असमानता नहीं हो सकती है।

– Charles Dickens चार्ल्स डिकेन्स

 

Marriages are settled in heaven.

शादियाँ जन्नत में तय होती हैं।

– Old Saying पुरानी कहावत

 

The secret of a happy marriage remains a secret always.

एक सुखी विवाह का रहस्य हमेशा रहस्य रहता है।

Henry Youngman हेनरी यंगमैन

 

Only those people are eligible for the sacred bond of marriage who can dedicate themselves wholeheartedly for each other’s well being.

केवल वे ही व्यक्ति विवाह के पवित्र बंधन में बंधने के अधिकारी हैं जो एक दूसरे की भलाई के लिये खुद को पूरी तरह समर्पित कर सकें।

– Arvind Singh अरविन्द सिंह

 

Love is moral even without legal marriage, but marriage is immoral without love.

प्रेम बिना वैध विवाह के भी नैतिक है, लेकिन बिना प्यार के विवाह अनैतिक है।

– Ellen Key एलन की

 

If there is such a thing as a good marriage, it is because it resembles friendship rather than love.

अगर अच्छी शादी जैसी कोई चीज होती है, तो यह इसलिए है कि यह प्यार के बजाय दोस्ती जैसी है।

– Michel de Montaigne मिशेल डी मोंटैगने

 

“दूर रहने का गिला मत कर ऐ दोस्त, पास रहकर भी कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता। ये तो दिल से दिल मिलने की बात है, वरना सात फेरों में भी प्यार नहीं होता।”
– अज्ञात

 

Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।