Last Updated on October 31, 2021 by Jivansutra

Best Lao Tzu Quotes in Hindi to Change Your Destiny

 

मेरे पास तीन ऐसी बेशकीमती चीजें है जिन्हें मैंने मजबूती से थामा हुआ है और जिन्हें मै एक उपहार मानता हूँ। सर्वप्रथम है, सज्जनता; दूसरी है मित्वययता; और तीसरी है विनम्रता। यह मुझे स्वयं को दूसरों से पहले रखने से दूर रखती है। सज्जन बनिये और आप साहसी बन सकते हैं; मितव्ययी बनिये और आप उदार बन सकते हैं; स्वयं को दूसरों से पहले रखना छोडिये और आप लोगों की भीड़ में एक मार्गदर्शक बन सकते हैं।
– लाओ सू

Lao Tzu Quotes in Hindi
कुदरत जल्दबाजी नहीं करती, फिर भी हर चीज पूर्ण है।

Simplicity, patience, compassion, These three are your greatest treasures. Simple in actions and thoughts, you return to the source of being. Patient with both friends and enemies, you accord with the way things are. Compassionate toward yourself, you reconcile all beings in the world.

सादगी, धैर्य, और करुणा, यह तीन आपका सबसे बड़ा खजाना हैं। कर्मों और विचारों में सरल रहने से, आप अपने अस्तित्व के उद्गम की ओर वापस चल पड़ते हैं। मित्रों और शत्रुओं दोनों के साथ धैर्यवान बने रहने से, आप चीजों के साथ उनके अनुरूप सामंजस्य बिठा लेते हैं। स्वयं के प्रति करुणावान बने रहने से, आप संसार के समस्त प्राणियों को अनुकूल बना लेते हैं।

– Lao Tzu लाओ सू

Because one believes in oneself, one doesn’t try to convince others. Because one is content with oneself, one doesn’t need others’ approval. Because one accepts oneself, the whole world accepts him or her.

चूँकि किसी को स्वयं पर विश्वास है, इसलिये वह दूसरों को मनाने का कोई प्रयत्न नहीं करता। चूँकि कोई स्वयं में ही संतुष्ट है, इसलिये उसे दूसरों के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है। चूँकि कोई स्वयं को स्वीकार करता है, इसलिये समस्त संसार उसे स्वीकार करता है।

– Lao Tzu लाओ सू

It is better to do one’s own duty, however defective it may be, than to follow the duty of another, however well one may perform it. He who does his duty as his own nature reveals it, never sins.

अपना स्वयं का कर्तव्य करना, फिर चाहे यह कितना ही दोषपूर्ण क्यों न हो, दूसरे व्यक्ति के कर्तव्य का अनुसरण करने की बजाय अधिक श्रेष्ठ है, फिर भले ही आप इसे कितनी ही अच्छी तरह से क्यों न कर लें। वह जो अपना कर्तव्य अपनी प्रकृति के अनुसार करता है, कभी पाप नहीं करता।

– Lao Tzu लाओ सू

In the world there is nothing more submissive and weak than water. Yet for attacking that which is hard and strong nothing can surpass it.

इस संसार में कोई भी चीज पानी से अधिक कोमल और निर्बल नहीं है। लेकिन फिर भी आक्रमण करने के लिये इतनी कठोर और शक्तिशाली चीज कोई नहीं है जो इससे पार पा सके।

– Lao Tzu लाओ सू

Be content with what you have; rejoice in the way things are. When you realize there is nothing lacking, the whole world belongs to you.

जो कुछ भी आपके पास है उसी में संतोषी बनिये; चीज़ें जैसी भी हैं उन्ही में प्रसन्न रहिये। जब आप यह जान जाते हैं कि किसी भी चीज़ की कमी नहीं है, तब सारा संसार आपका हो जाता है।

– Lao Tzu लाओ सू

Health is the greatest possession. Contentment is the greatest treasure. Confidence is the greatest friend. Non-being is the greatest joy.

स्वास्थ्य सबसे बड़ा अधिकार है। संतोष सबसे बड़ा खजाना है। विश्वास सबसे बड़ा मित्र है। अस्तित्व से रहित होना (भावना) सबसे बड़ा आनंद है।

– Lao Tzu लाओ सू

Of all passions, Love is the most formidable and strongest, for it attacks simultaneously the head, the heart and the senses.

जितने भी जूनून हैं, उनमे प्यार सबसे उग्र और सबसे ज्यादा ताकतवर है, क्योंकि यह एक ही वक्त पर दिल, दिमाग और इन्द्रियों पर हमला करता है।

– Lao Tzu लाओ सू

Knowing others is wisdom, knowing yourself is enlightenment. Mastering others is strength; mastering yourself is true power. If you realize that you have enough, you are truly rich.

दूसरों को जानना बुद्धिमानी है, स्वयं को जानना बोध है। दूसरों को जीतना ताकत है; खुद को जीतना सच्ची शक्ति है। अगर आप जानते हैं कि आपके पास पर्याप्त है, तो आप वास्तव में धनी हैं।

– Lao Tzu लाओ सू

A leader is best when people barely know he exists, when his work is done, his aim fulfilled, they will say: we did it ourselves.

एक नेता तभी सबसे बेहतर माना जाता है जब लोग मुश्किल से ही उसका होना जान पाँए और जब उसका काम समाप्त हो जाए, उसका उद्देश्य पूर्ण हो जाय, तब वे कहें: यह हमने स्वयं किया था।

– Lao Tzu लाओ सू

Being deeply loved by someone gives you strength, while loving someone deeply gives you courage.

किसी के द्वारा बहुत प्यार किया जाना आपको शक्ति देता है, जबकि किसी को बहुत ज्यादा चाहना आपको साहस देता है।

– Lao Tzu लाओ सू

Kindness in words creates confidence. Kindness in thinking creates profoundness. Kindness in giving creates love.

शब्दों में दयालुता विश्वास पैदा करती है। विचारशैली में दया गंभीरता लाती है। देने में दया प्रेम उत्पन्न करती है।

– Lao Tzu लाओ सू

To the mind that is still, the whole universe surrenders.

वह मन जो पूर्णतया शांत है, संपूर्ण ब्रह्माण्ड उसके सामने नतमस्तक हो जाता है।

– Lao Tzu लाओ सू

Nature does not hurry, yet everything is accomplished.

कुदरत जल्दबाजी नहीं करती, फिर भी हर चीज पूर्ण है।

– Lao Tzu लाओ सू

To know when you have enough is to be rich beyond measure.

यह जानना कि कब आपके पास पर्याप्त है उम्मीद से कहीं अधिक धनी होना है।

– Lao Tzu लाओ सू

Heaven is long-enduring, and earth continues long. The reason why heaven and earth are able to endure and continue thus long is because they do not live of, or for, themselves.

स्वर्ग असीम धैर्यवान है और धरती बहुत लंबे समय से विद्यमान है। क्यों स्वर्ग और धरती इतने लंबे समय से सहन करने में सक्षम बने हुए है और निवर्तमान है इसका कारण बस यह है कि वे अपने लिये नहीं जीते हैं।

– Lao Tzu लाओ सू

Do the difficult things while they are easy and do the great things while they are small. A journey of a thousand miles must begin with a single step.

मुश्किल चीजों को उसी समय कर लेना चाहिये जब वह सरल हों और महान कार्यों को उस समय करिये जब वह छोटे हों। हजारों मील लंबी यात्रा एक कदम के साथ शुरू होती है।

– Lao Tzu लाओ सू

He who controls others may be powerful, but he who has mastered himself is mightier still.

जो दूसरों पर शासन करता है शक्तिशाली हो सकता है लेकिन वह जो स्वयं को काबू में कर चुका है अभी तक शक्तिशाली है।

– Lao Tzu लाओ सू

Fill your bowl to the brim and it will spill. Keep sharpening your knife and it will blunt.

अपने प्याले को ऊपर तक भर लीजिये और यह छलक जायेगा। अपने चाकू को लगातार तेज करते रहिये और यह कुंद हो जायेगा।

– Lao Tzu लाओ सू

The wise man does not lay up his own treasures. The more he gives to others, the more he has for his own.

बुद्धिमान व्यक्ति अपनी स्वयं की दौलत को बचाकर नहीं रखते हैं। जितना अधिक वह दूसरों को देते जाते हैं, उतना ही अधिक अपने स्वयं के लिये पा लेते हैं।

– Lao Tzu लाओ सू

One can not reflect in streaming water. Only those who know internal peace can give it to others.

बहते हुए जल में कोई भी अपनी परछाई नहीं देख सकता। सिर्फ वही जो आन्तरिक शांति के बारे में जानते हैं इसे दूसरों को दे सकते हैं।

– Lao Tzu लाओ सू

Truthful words are not beautiful; beautiful words are not truthful. Good words are not persuasive; persuasive words are not good.

सच्चे शब्द सुन्दर नहीं होते; सुन्दर शब्द सच्चे नहीं होते। प्रिय शब्द प्रेरक नहीं होते; और प्रेरक शब्द अच्छे नहीं होते।

– Lao Tzu लाओ सू

I have just three things to teach: simplicity, patience, compassion. These three are your greatest treasures.

मै केवल तीन ही चीज़ें सिखा सकता हूँ: सादगी, धैर्य, करुणा यह तीन चीजें आपकी सबसे बड़ी दौलत हैं।

– Lao Tzu लाओ सू

He who does not trust enough, Will not be trusted.

जो पर्याप्त रूप से विश्वास नहीं करता, उस पर भी विश्वास नहीं किया जायेगा।

– Lao Tzu लाओ सू

Knowledge is a treasure, but practice is the key to it.

ज्ञान एक दौलत है, लेकिन अभ्यास ही इसकी कुंजी है।

– Lao Tzu लाओ सू

He who knows, does not speak. He who speaks, does not know.

वह जो जानता है, बोलता नहीं। वह जो बोलता है जानता नहीं।

– Lao Tzu लाओ सू

When a nation is filled with strife, then do patriots flourish.

जब किसी राष्ट्र में संघर्ष चरम पर पहुँच जाता है, तब जाकर देशभक्त पैदा होते हैं।

– Lao Tzu लाओ सू

When I let go of what I am, I become what I might be.

जब मै उससे मुक्त हो जाता हूँ जो मै हूँ, तब मै वह बन जाता हूँ जो मै बन सकता हूँ।

– Lao Tzu लाओ सू

Man’s enemies are not demons, but human beings like himself.

शैतान इन्सान के दुश्मन नहीं हैं, बल्कि उनके जैसे ही इंसान हैं।

– Lao Tzu लाओ सू

If you would take, you must first give, this is the beginning of intelligence.

यदि आप लेना चाहते हैं तो पहले आपको देना होगा, यही बुद्धिमानी की शुरुआत है।

– Lao Tzu लाओ सू

The softest things in the world overcome the hardest things in the world.

संसार की सबसे कोमल चीज संसार की सबसे कठोर चीज पर विजय पा लेती है।

– Lao Tzu लाओ सू

Those who have the knowledge, don’t predict. Those who predict, don’t have knowledge.

जिन्हें ज्ञान है, वह भविष्यवाणी नहीं करते। जो भविष्यवाणी करते हैं, उन्हें ज्ञान नहीं होता।

– Lao Tzu लाओ सू

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।