Last Updated on August 26, 2018 by Jivansutra
Motivational Quotes for Positive Life in Hindi
– विलियम शेक्सपियर
Simplicity, patience, compassion, These three are your greatest treasures. Simple in actions and thoughts, you return to the source of being. Patient with both friends and enemies, you accord with the way things are. Compassionate toward yourself, you reconcile all beings in the world.
सादगी, धैर्य, और करुणा, ये तीन आपका सबसे बड़ा खजाना हैं। कर्मों और विचारों में सरल रहने से, आप अपने अस्तित्व के उद्गम की ओर वापस चल पड़ते हैं। मित्रों और शत्रुओं दोनों के साथ धैर्यवान बने रहने से, आप चीजों के साथ उनके अनुरूप सामंजस्य बिठा लेते हैं। स्वयं के प्रति करुणावान बने रहने से, आप संसार के समस्त प्राणियों को अनुकूल बना लेते हैं।
Men acquire a particular quality by constantly acting in a particular way. We become just by performing just action, temperate by performing temperate actions, brave by performing brave action.
मनुष्य एक विशिष्ट योग्यता को एक विशेष ढंग से निरंतर क्रियान्वित करते हुए प्राप्त कर लेता है। हम उचित कर्तव्यों को करते हुए न्यायी बन जाते हैं, संयमित कार्यों को करते हुए संयमी बन जाते हैं, और साहसी कार्यों को करते हुए साहसी बन जाते हैं।
It is possible to become discouraged about the injustice we see everywhere. But God did not promise us that the world would be humane and just. He gives us the gift of life and allows us to choose the way we will use our limited time on earth. It is an awesome opportunity.
अपने चारों ओर फैले हुए अन्याय को देखकर हमारा निरुत्साही हो जाना संभव है। लेकिन ईश्वर ने हमें यह वचन नहीं दिया था कि संसार मानवीय और न्यायी ही होगा। उसने हमें जीवन का उपहार दिया और हमें उस रास्ते को चुनने की अनुमति दी जिसका हम इस धरती पर अपने सीमित समय में उपयोग करेंगे। यही एक असाधारण अवसर है।
The law of harvest is to reap more than you sow. Sow an act, and you reap a habit. Sow a habit and you reap a character. Sow a character and you reap a destiny.
फसल का नियम कहता है कि जितना आप बोते हैं उससे कहीं ज्यादा पाते हैं। एक कर्म को रोपिए और आप एक आदत हासिल कर लेंगे। एक आदत को बोइये और आप एक चरित्र को प्राप्त कर लेंगे। एक चरित्र को रोपिये और आप एक प्रारब्ध का निर्माण कर लेंगे।
In any situation, the best thing you can do is the right thing; the next best thing you can do is the wrong thing; the worst thing you can do is nothing.
किसी भी परिस्थिति में, सही काम ही वह सबसे बेहतर चीज़ जो आप कर सकते हैं, उसके बाद जो सबसे बेहतर चीज़ आप कर सकते हैं वह है एक गलत काम; सबसे बुरी चीज़ जो आप कर सकते हैं वह है कुछ भी नहीं करना।
Challenges are what make life interesting and overcoming them is what makes life meaningful.
चुनौतियाँ वे हैं जो जीवन को रोचक बनाती हैं और उन्हें दूर करना वह है जो जीवन को अर्थपूर्ण बनाता है।
We are what we repeatedly do. Excellence, therefore, is not an act but a habit.
हम वह हैं जो हम बारम्बार करते हैं। श्रेष्ठता, इसलिये, कोई कार्य नहीं बल्कि एक आदत है।
We must let go of the life we have planned, so as to accept the one that is waiting for us.
हमें उस जिंदगी से अवश्य छुटकारा पा लेना चाहिये जिसकी हमने योजना बनायीं है, ताकि उसे स्वीकार कर सकें जो हमारा इंतजार कर रही है।
I am thankful for all of those who said NO to me. Its because of them I’m doing it myself.
मै उन सभी के प्रति कृतज्ञ हूँ जिन्होंने मुझे ना कर दी थी। यह केवल उन्ही के कारण है जो मै इसे स्वयं कर पा रहा हूँ।
The price of anything is the amount of life you exchange for it.
प्रत्येक वस्तु का मूल्य जीवन की वह अवधि है जिसे आपने उसके बदले में चुकाया है।
How wonderful it is that nobody need wait a single moment before starting to improve the world.
यह कितना आश्चर्यजनक है कि दुनिया को सुधारना शुरू करने से पहले कोई भी एक पल के लिये रुकने की आवश्यकता महसूस नहीं करता।
I love those who yearn for the impossible.
मै उनसे प्यार करता हूँ जिनमे असंभव की उत्कंठा है।
The indispensable first step to getting the things you want out of life is this: decide what you want.
आप जीवन में जो कुछ भी चाहते हैं उन्हें पाने का अपरिहार्य प्रथम चरण है: आप जो चाहते हैं उसका निश्चय कीजिये।
Everybody is a genius. But if you judge a fish by its ability to climb a tree, it will live its whole life believing that it is stupid.
हर कोई प्रतिभाशाली है। लेकिन यदि आप एक मछली की परख एक पेड़ पर चढ़ने की उसकी योग्यता से करेंगे, तो यह अपनी सारी जिंदगी यह विश्वास करते हुए ही गुजार देगी कि यह एक मूर्ख है।
Do not dwell in the past, do not dream of the future, concentrate the mind on the present moment.
अतीत में ही मत रमे रहिये, भविष्य के सपने मत देखिये, मन को वर्तमान क्षण पर ही केन्द्रित कीजिये।
In matters of style, swim with the current; in matters of principle, stand like a rock.
तरीकों के विषय में, धारा के साथ तैरिये; सिद्धांतों के मामलों में, एक चट्टान की तरह दृढ बनिये।
If you don’t design your own life plan, chances are you’ll fall into someone else’s plan. And guess what they have planned for you? Not much.
यदि आप अपने स्वयं के जीवन की योजना नहीं बनाते हैं, तो इस बात की सम्भावना अधिक है कि आप किसी दूसरे की योजना में खड़े होंगे। और अनुमान लगाइये कि उन्होंने आपके लिये क्या सोच रखा है? ज्यादा कुछ नहीं।
Our business in life is not to succeed, but to continue to fail in good spirits.
जीवन में हमारा कर्तव्य सफल होना नहीं है, बल्कि अच्छी भावना रखते हुए असफल होते चले जाना है।
Great spirits have always encountered violent opposition from mediocre minds.
महान आत्माओं को हमेशा से ही औसत बुद्धिवालों का प्रचंड विरोध सहना पड़ा है।
With the past, I have nothing to do; nor with the future. I live now.
अतीत, से मुझे कोई मतलब नहीं है; और न ही भविष्य से। मै वर्तमान में जीता हूँ।
Success is not to be measured by the position someone has reached in life, but by the obstacles, he has overcome while trying to succeed.
सफलता उस स्थान से नहीं आंकनी चाहिये जिस पर कोई अपने जीवन में पहुँचा है, बल्कि उन अवरोधों से आँकी जानी चाहिये जिनका उसने सफलता पाने के दौरान सामना किया है।
Some succeed because they are destined. Some succeed because they are determined.
कुछ इसलिये सफल होते हैं क्योंकि ऐसा उनकी नियति (नसीब) में होता है। कुछ इसलिये सफल होते हैं, क्योंकि वे संकल्पित होते हैं।
Be the change that you wish to see in the world.
वह बदलाव बनिये जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।
Change is the law of life. And those who look only to the past or present are certain to miss the future.
परिवर्तन जीवन का नियम है। और जिनकी दृष्टि केवल भूत और वर्तमान की ही ओर है वे निश्चय ही भविष्य को खो देंगे।
Do not wait to strike till the iron is hot, but make it hot by striking.
जब तक लोहा गर्म न हो तब तक इंतज़ार मत करिये; बल्कि उस पर चोट मार-मारकर उसे गर्म करिये।
There are three constants in life… change, choice, and principles.
जीवन में तीन स्थिरांक हैं… परिवर्तन, चुनाव और सिद्धांत।
Outstanding people have one thing in common: an absolute sense of mission.
विशिष्ट व्यक्तियों में एक चीज़ सामान्य है: उद्देश्य की परिपूर्ण (सुनिश्चित) समझ।
What lies behind us and what lies before us are tiny matters compared to what lies within us.
क्या हमारे पीछे है और क्या हमारे सामने है, इसकी तुलना में बहुत छोटे मुद्दे हैं कि क्या हमारे भीतर है।
Setting an example is not the main means of influencing others; it is the only means.
एक उदाहरण प्रस्तुत करना दूसरों को प्रभावित करने का मुख्य उपाय नहीं है; बल्कि यही एकमात्र उपाय है।
The best revenge is a massive success.
एक शानदार सफलता ही सर्वश्रेष्ठ प्रतिशोध है।
Image Source: Pixabay
– एच. जैक्सन ब्राउन जू.
Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!