Last Updated on August 21, 2021 by Jivansutra

 

True Friend & Just Friend: Friendship Thoughts in Hindi

 

“लाखों दोस्त बनाना कोई चमत्कार नहीं है। चमत्कार तो एक ऐसा दोस्त खोजना है, जो तब आपके साथ खड़ा हो, जब लाखों आपके विरोध में खड़े हों।”
– अज्ञात

 

Friendship Thoughts in Hindi for True Friends
सच्ची मित्रता हमेशा महसूस की जाती हैं, कही नहीं जाती

Friendship Thoughts on True Friend and Just Friend सच्चा मित्र और स्वार्थी मित्र

जिंदगी को सदाबहार बनाने वाले दोस्तों को याद करने के लिये Friendship Day एक बेहद शानदार दिन है। उन दोस्तों में कुछ भूले-बिसरे होंगे, तो कुछ नये-पुराने गहरे और नाम के मित्र भी होंगे। आज अगर उन सभी से संपर्क न भी कर सकें तो भी कुछ लम्हे उनकी यादों में तो रह ही सकते हैं। दोस्तों की याद आते ही बचपन और जवानी के वे खुशनुमा दिन बरबस ही याद आने लगते हैं, जब हम इस दुनिया-जहान को भूलकर अपने ख्यालों की दुनिया में ही खोये रहते थे।

साथ-साथ बिताये गये वे दिन, खुशी के वे चंद लम्हे, जिंदगी की सबसे नायाब दौलत बनकर हमारे दिल में छुपे हुए हैं। जिनकी याद आते ही न जाने कितनी आँखे नम होने लगती हैं। इनमे से कितने ही ऐसे थे जो दो कदम साथ तो चले, पर फिर कभी न मिल सके। कुछ ऐसे थे जो कुछ साल-महीने साथ रहे, पर अब शायद ही नजर आते हों।

शायद कोई एक ही ऐसा भाग्यशाली होगा जिसे वह मित्र मिला हो जिसे दुनिया सच्चा दोस्त कहती है और जिसका मिलना कुदरत के किसी बेशकीमती नगीने को पा लेने जैसा ही है। आज Friendship Day के इस अवसर पर 32 Friendship Thoughts in Hindi में हम सच्चे दोस्त और नाम के मित्र के बीच अंतर स्पष्ट करती कुछ पंक्तियाँ दे रहे हैं, आशा है यह आपको पसंद आएँगी।

Happy Friendship Day to All True Friends…

अगले लेख में पढिये, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ दोस्तों की दोस्ती की 7 सच्ची कहानियाँ – 7 Best Friendship Stories in Hindi

 

True Friend and Just Friend in Hindi

 

A Just friend says hi hello… shake hands and walks away.

A True friend always greets you with his warm smile… blooms your heart, and is forever with you; no matter even if in memories.

एक नाम का मित्र हाल-चाल पूछता है… हाथ मिलाता है और बस निकल लेता है।

पर एक सच्चा मित्र अपनी प्यारी मुस्कान से आपका स्वागत करता है… आपके दिल को बाग़-बाग़ कर देता है, और चाहे यादों में ही सही, पर हमेशा आपके साथ रहता है।

 

A Just friend counts your failures and is jealous of your success and prosperous life.

A True friend neglects your failures and rejoices at your success and prosperous life.

एक नाम का मित्र आपकी नाकामयाबियों को ध्यान में रखता है और आपकी कामयाबी और खुशहाल ज़िन्दगी से ईर्ष्या करता है।

एक सच्चा मित्र आपकी नाकामयाबियों को नजरंदाज करता है और आपकी कामयाबी और खुशहाल जिंदगी पर प्रसन्न होता है।

 

A Just friend expects you to be always ready for his help.

A True friend is always ready, whenever you require any help.

एक नाम का मित्र आपसे आशा करता है कि आप हमेशा उसकी मदद करने के लिये तैयार रहें।

पर एक सच्चा मित्र, जब कभी आपको किसी मदद की जरुरत पड़ती है तो हमेशा तैयार रहता है।

 

A Just friend may not understand what you are talking.

A True friend is a person who knows what you are saying, even if you are not talking.

हो सकता है एक नाम का मित्र यह न समझ पाए कि आप क्या कह रहे हैं।

पर एक सच्चा मित्र वह व्यक्ति है, जो जानता है कि आप क्या कह रहे हैं, भले ही आप कोई बात न कर रहे हों।

 

A Just friend walks in and out of your life at times.

A True friend walks in when the rest of the world walks out.

एक नाम का मित्र आपकी जिंदगी में अक्सर आता-जाता रहता है।

पर एक सच्चा मित्र तब आता है जब बाकी सारी दुनिया साथ छोड़ देती है।

 

A Just friend may hinder your progress.

A True friend never gets in your way unless you happen to be going down.

एक नाम का मित्र आपकी आगे बढ़ने की कोशिशों पर पानी फेर सकता है।

पर एक सच्चा मित्र तब तक आपके रास्ते में कभी नही आता जब तक कि आप नीचे नहीं गिर रहे हों।

जानिये क्या हैं जिंदगी को खुशहाल बनाने वाले 75 Golden Rules – 75 Golden Thoughts of Life in Hindi

 

True Friendship Thoughts in Hindi

 

A Just friend suspects you when he suffers loss because of you.

A True friend ignores your fault and say, “I believe in you my friend”.

एक नाम का मित्र तब आपको शक की नजरो से देखता है जब उसे आपके कारण कोई नुकसान होता है।

पर एक सच्चा मित्र आपकी भूल को नजरंदाज करता है और कहता है, “मेरे दोस्त मुझे तुम पर यकीन है।”

 

A Just friend considers friendship just a formal relation.

A True friend value friendship as a priceless gift, which value is far greater than a mountain of gold and that can’t be bought or sold.

एक नाम का मित्र दोस्ती को केवल एक औपचारिक सम्बन्ध भर मानता है।

पर एक सच्चा मित्र दोस्ती को एक ऐसा बेशकीमती उपहार मानता है, जिसकी कीमत सोने के किसी पहाड़ से भी ज्यादा है और जिसे ख़रीदा या बेचा नहीं जा सकता।

 

A Just friend, when you are in trouble asks if there is anything he can do.

A True friend holds your hand and says fear not my friend, “I am here”.

जब आप मुसीबत में होते हैं तो एक नाम का मित्र कहता है कि क्या वह आपके लिये कुछ कर सकता है?

पर एक सच्चा मित्र आपका हाथ थामकर कहता है मेरे दोस्त डरो मत, “मै हूँ ना यहाँ।”

 

A Just friend shares the good times with you and leaves you alone in bad times.

A True friend helps you out by listening during the bad times.

एक नाम का मित्र आपके सुख के दिनों में ही साथ होता है और बुरे वक्त में आपको अकेला छोड़कर चला जाता है।

पर एक सच्चा मित्र बुरे वक्त में ध्यान रखकर आपको बाहर निकालता है।

 

A Just friend hates it when you call after he has gone to bed.

A True friend asks you why you took so long to call.

एक नाम का मित्र इस बात से घृणा करता है कि आपने उसे सोते समय क्यों उठाया।

पर एक सच्चा मित्र आपसे पूछता है कि आपने बुलाने में इतनी देर क्यों कर दी।

जानिये कैसे आप अपनी रिलेशनशिप के बांड को और मजबूत बना सकते हैं – 12 Relationship Tips in Hindi रिलेशनशिप मंत्र

 

Hindi Friendship Thoughts for True friends

 

A Just friend does not have any time for you in his busy schedule.

A True friend always has time for you in his busy schedule.

एक नाम के मित्र के पास उसकी व्यस्त दिनचर्या में आपके लिये थोडा सा भी समय नहीं है।

पर एक सच्चे मित्र के पास उसकी व्यस्त दिनचर्या में भी आपके लिये समय हमेशा है।

 

A Just friend when visiting your home acts like a guest.

A True friend assists you without pretense and helps himself.

एक नाम का मित्र जब कभी आपके घर आता है तो एक मेहमान की तरह व्यवहार करता है।

पर एक सच्चा मित्र बिना किसी दिखावे के आपको सहयोग देता है और स्वयं अपनी सहायता करता है।

 

A Just friend thinks the friendship is over when you have an argument.

A True friend knows that it is not a friendship until after you have had a fight.

जब कभी आपमें विवाद होता है, तो एक नाम का मित्र सोचता है कि बस अब दोस्ती ख़त्म हो चुकी है।

पर एक सच्चा मित्र जानता है कि दोस्ती तब तक दोस्ती ही नहीं है जब तक कोई झगडा नहीं है।

 

A Just friend often tells what sacrifice he has made for you and asks you to do the same for him.

A True friend will never discuss about the sacrifices he has made for you as he knows it is disgrace to the dignity of religion of friendship.

एक नाम का मित्र अक्सर कहता है कि उसने आपके लिये क्या त्याग किया है और आपसे माँग करता है कि बदले में आप भी उसके लिये वही करे।

पर एक सच्चा मित्र कभी भी उस त्याग की चर्चा नहीं करेगा जो उसने आपके लिये किया हैं, क्योंकि वह जानता है कि यह मित्रधर्म की मर्यादा का अपमान है।

 

A Just friend is actually a cunning fellow in disguise of a friend.

A True friend is the most precious treasure that god has bestowed on you.

वास्तव में एक नाम का मित्र, मित्र के छदमवेश में एक धूर्त व्यक्ति है।

पर एक सच्चा मित्र वह सबसे कीमती खजाना है जो ईश्वर ने आपको प्रदान किया है।

आगे पढिये क्या हैं वह 10 जीवन मंत्र जिन्हें न जानने के कारण दुनियाभर के लोग इतने दुखी रहते हैं – 10 Jeevan Mantra in Hindi for Happiness

“हो सकता है कि बाहर बहुत तेज बारिश हो रही हो, लेकिन तुम्हारी मुस्कान सब कुछ ठीक कर देगी। तुम मेरे मित्र हो, इस बात से मै इतना प्रसन्न हूँ कि बयाँ नहीं कर सकता और मै जानता हूँ कि हमारी दोस्ती कभी ख़त्म नहीं होगी।”
– रॉबर्ट एलन

 

Comments: आशा है यह Hindi Friendship Thoughts आपको पसंद आये होंगे। कृपया इस हिंदी लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करके हमें यह बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आप हमें अपने सुझाव Facebook, Twitter, Pinterest और Instagram पर दे सकते हैं। अपने E–mail पर नयी पोस्ट पाने के लिये जीवनसूत्र को सब्सक्राइब करें और वीडियो देखने के लिये Youtube Channel के सदस्य बनना न भूलें। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।