Last Updated on May 19, 2019 by Jivansutra
Name of The 10 Most Dangerous Poisons in Hindi
10 Deadliest Poison Names in Hindi में हम आपको मानवता के संहारक उन सबसे तेज विषों के नामों के बारे में बतायेंगे जो मिनटों में किसी भी इन्सान को यमलोक भेजने की ताकत रखते हैं। कभी परसल्सस (Paracelsus) नाम के चिकित्सा विज्ञानी ने कहा था कि इस दुनिया में हर चीज़ जहर है, अगर उसे निर्धारित मात्रा से अधिक परिमाण में लिया जाय तो। ऐसी कोई चीज़ नहीं है जो जहरीली न हो और यदि आप कुछ गहराई से सोच सकें तो पायेंगे कि उनका यह कथन बिल्कुल सही था।
आपने भी सुना ही होगा कि कभी-कभी जहर भी दवा बन जाता है और दवा जहर। इस प्रकृति में पाया जाने वाला कोई पदार्थ Poison है या नहीं, यह निर्भर करता है उस पदार्थ की मात्रा पर। वायु और पानी जैसे जीवन के लिये अनिवार्य तत्व तथा दूध और घी जैसे बलिष्ठ पदार्थ भी अधिक मात्रा में लिये जाने पर जीवन के लिये खतरा बन जाते हैं।
लेकिन इस लेख में हमारा Poison से तात्पर्य उन पदार्थों से है जो अपने मूल रूप में विष ही हैं और जिनकी बहुत थोड़ी सी मात्रा भी जीवों की मृत्यु का कारण बन सकती है। इन तेज Poisons में कई प्राकृतिक पदार्थ है, तो कईयों का निर्माण मनुष्यों ने किया है। जहर क्या है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में जानने के लिये जीवनसूत्र का यह लेख पढ़ें।
10 Dangerous Poisons in Hindi दुनिया के सबसे घातक जहर
आज हम आपको दुनिया के उन सबसे घातक विषों (Deadliest Poisons) के बारे में बता रहे हैं जो जीव-जंतुओं से लेकर पेड़-पौधों तक में पाये जाते हैं और जिनका सेवन करने से या जिनके सम्पर्क में आने पर चंद मिनटों में ही किसी भी इंसान की मौत हो सकती है। कृपया ध्यान दें, यहाँ हमने जिन विषों का वर्णन किया है, वह या तो इन्सानों द्वारा बनाये गये रासायनिक यौगिक हैं, या फिर वह कुदरती रूप से जीवों और वनस्पतियों में पाये जाते हैं।
इस लेख में हमने क्लोरीन और अमोनिया जैसी जहरीली गैसों और धातुओं के रूप में पाये जाने वाले पोलोनियम और दूसरे जहरीले तत्वों का वर्णन नहीं किया है, क्योंकि इनका समावेश यहाँ किसी भी प्रकार से उचित नहीं होगा। वह धातुएँ या तत्व जो अपने मूल स्वरुप में विषैली हैं, उनका वर्णन हमने अलग से किया है।
वैसे भी अगर पोलोनियम को छोड़ दिया जाय, तो अन्य कोई तत्व फिर भी अपना स्थान इस सूची में नहीं बना पायेगा। यहाँ दिए जाने वाले जहरीले पदार्थों (Poisonous Substances) को क्रमांक, उनके विष की तीव्रता मापने की विधि के आधार पर दिया जा रहा है जिसे वैज्ञानिक शब्दावली में Median Lethal Dose (LD50) के नाम से जाना जाता है।
विज्ञान से जुड़े कुछ शानदार और अमेजिंग फैक्ट्स – 68 Amazing Facts about Science in Hindi
Name of The Deadliest Poisons in Hindi
10. Poison Name: Cyanide साइनाइड
सन 1782 में एक स्वीडिश रसायन विज्ञानी ‘कार्ल विल्हेल्म स्चील’ द्वारा खोजे गये साइनाइड को दुनिया के 10 सबसे घातक जहर (Deadliest Poisons) में से एक माना जाता है, लेकिन यह संसार का सबसे तेज विष नहीं है। यह गैस और ठोस क्रिस्टल दोनों ही स्वरुप में पाया जाता है। साइनाइड का सबसे खतरनाक यौगिक है हाइड्रोजन साइनाइड जो कि एक गैस है और जो साँस के द्वारा लिये जाने पर मार डालती है, जबकि ठोस रूप में पोटैशियम साइनाइड और सोडियम साइनाइड सबसे खतरनाक है।
ठोस साइनाइड या इसके विलयन की 200 मिग्रा मात्रा खाने पर या 270 पीपीएम गैसीय साइनाइड साँस के रूप में लिये जाने पर, यह विषैला तत्व (Poisonous Substance) 15 से 20 मिनट के अन्दर ही किसी भी इंसान को मौत की नींद सुला सकता है। स्तनधारी जीवों के लिये मुख से लिये जाने पर साइनाइड की मारकता Oral LD50 Test में 1.3-10 मिग्रा/किग्रा मापी गयी है। [स्रोत]
भारत से जुडी सामान्य ज्ञान की यह अद्भुत बातें हर किसी को जाननी चाहियें – India General Knowledge Facts in Hindi
9. Poison Name: Sarin सरीन
Sarin भी एक बेहद जहरीला कृत्रिम (सिंथेटिक) यौगिक है। यह एक रंगहीन और गंधहीन जहरीला द्रव (Poisonous Fluid) है। जिसे एक नर्व एजेंट की तरह, इसकी बेहद असरदायक मारक क्षमता के कारण, एक रासायनिक हथियार के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। बहुत कम मात्रा में भी सरीन के संपर्क में आना प्राणघातक है, जहाँ इसे घातक मात्रा में सीधे सूंघने पर एक से 10 मिनट के अन्दर भी मौत तय रहती है।
सरीन को प्रायः एक व्यापक नरसंहारक हथियार (Weapon of Mass Destruction) समझा जाता है। इसके बेहद विषैलेपन के कारण ही इसके निर्माण पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है। एक नर्व गैस के रूप में सरीन अपने शुद्ध रूप में सायनाइड से 26 गुणा ज्यादा जहरीली (Poisonous) होती है।
चुहियों में Oral LD50 Test में सरीन की मारकता 550 माइक्रोग्रा/किग्रा मापी गयी है, जबकि LD50 SC Test में यह 172 माइक्रोग्रा/किग्रा है। चाहे यह त्वचा के सम्पर्क में आये या फिर इसे सांस के द्वारा लिया जाय, सरीन हर तरह से बेहद जहरीला (Extremely Poisonous) होता है। सरीन में बारे में हमने दूसरे लेख में विस्तार से लिखा है। [स्रोत]
क्या जानते हैं आप संसार के 7 महान आश्चर्यों के बारे में – Seven Wonders of The World in Hindi
8. Poison Name: Dimethylmercury डिमेथिलमरकरी
डिमेथिलमरकरी भी एक बहुत तेज जहर है जो 20 मिनट के अंदर किसी भी इंसान को मौत की नींद सुला सकता है। यह एक न्यूरोटोक्सिन है। इस जहर (Poison) के विषय में सबसे भयंकर बात यह है कि यह लेटेक्स या रबर के दस्तानों जैसे अधिकतर सुरक्षा उपकरणों (Standard Protection Equipment) को धता बताकर, उन्हें आसानी से भेद सकता है। Dimethylmercury की मारकता LD50 SC Test में 50 माइक्रोग्रा/किग्रा मापी गयी है। जिसका अर्थ है कि 59 किलो वजन का इन्सान इसकी सिर्फ 3 मिग्रा मात्रा से आसानी से मर सकता है।
सन 1996 में एक रसायन विज्ञानी प्रोफेसर और प्रसिद्ध केमिस्ट, करेन वेट्टरहहं (Karen Wetterhahn) की मौत इसी खतरनाक डिमेथिलमरकरी से ही हुई थी। प्रयोग के दौरान इस रंगहीन द्रव की सिर्फ 5-10 बूँदें उनके हाथ पर गिर गयी थी, जबकि सुरक्षा उपाय के रूप में उन्होंने अपने हाथों पर रबर के ग्लव्स पहने हुए थे। लेकिन इस जहर (Poison) की वह बूँदे उनके रबर के दस्ताने को पार करती हुई, उनकी त्वचा को भेदकर उनके शरीर में पहुँच गयी। [स्रोत]
उस समय तो उन्हें कुछ नहीं हुआ, लेकिन धीरे-धीरे जहर की उन बूँदों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और पारे की विषाक्तता (Mercury Poisoning) के कारण चार महीने बाद ही वह खतरनाक कोमा में पहुँच गयी और 10 महीनों के अन्दर-अन्दर उनकी मौत हो गयी। Laboratory Experiment के दौरान डिमेथिलमरकरी से मरने वाली वह चौथी इन्सान थीं। [स्रोत]
देश और दुनिया से जुड़े यह अविश्वसनीय तथ्य नहीं जानते होंगे आप – 65 Amazing Facts in Hindi
Name of The Most Dangerous Poisons in Hindi
7. Poison Name: Tetrodotoxin टेट्रोडोटोक्सिन
टेट्रोडोटोक्सिन Tetrodotoxin जिसे TTX भी कहा जाता है, एक बेहद शक्तिशाली न्यूरोटोक्सिन है जो अक्सर जहरीले समुदी जंतुओं (Poisonous Animals) जैसे पफरफिश, पोर्चुपाइनफिश, समुद्री सनफिश,ट्रिगरफिश, नीले छल्ले वाले आक्टोपस और मून स्नेल में पाया जाता है। वास्तव में यह विष, स्यूडोअल्टेरोमोनास (Pseudoalteromonas), स्यूडोमोनास (Pseudomonas) और विब्रियो (Vibrio) जैसे जीवाणुओं द्वारा तैयार होता है।
टेट्रोडोटोक्सिन पाइजन एक सोडियम चैनल ब्लॉकर है जिससे तंत्रिका तंत्र माँसपेशियों और तंत्रिकाओं को सही सन्देश भेज पाने में असमर्थ हो जाता है और पक्षाघात तथा दम घुटने के कारण इन्सान की मौत हो जाती है। टेट्रोडोटोक्सिन एक बहुत ही ज्यादा जहरीला (Highly Poisonous) विष है। TTX की मारकता LD50 Oral Test में 334 माइक्रोग्रा/किग्रा मापी गयी है। [स्रोत]
उदाहरण के लिये पोटैशियम सायनाइड की Oral LD50 वैल्यू 8.5 मिग्रा/किग्रा होती है। इससे पता चलता है कि मुँह से लिये जाने पर भी टेट्रोडोटोक्सिन सायनाइड से कई गुणा ज्यादा जहरीला होता है। वहीँ यदि इसे इंजेक्शन के द्वारा शरीर में प्रविष्ट कराया जाय, तो LD50 सिर्फ 8 माइक्रोग्रा/किग्रा तक होती है। [स्रोत]
प्रथम विश्व युद्ध से जुड़े 100 दुखद और लोमहर्षक तथ्य – History of First World War in Hindi
6. Poison Name: VX Nerve Agent वी एक्स नर्व एजेंट
अपने परिशुद्ध रूप में वी एक्स (VX) एक बेहद जहरीला (Extremely Poisonous) सिंथेटिक रासायनिक यौगिक है, जो नर्व एजेंट के ही परिवार का है। VX का पूरा नाम है Venomous Agent X, इसे मिलिटरी इस्तेमाल के लिये युद्ध में एक रासायनिक हथियार के रूप में प्रयुक्त करने के लिये बनाया गया था। VX, तेल जैसा, अवाष्पशील द्रव होता है जो देखने में एम्बर जैसे रंग का होता है। कम वाष्पशील होने के कारण यह वातावरण में अधिक देर तक रुक सकता है। [स्रोत]
इस पाइजन को पहली बार सन 1950 के शुरूआती दशक में इंग्लैंड में खोजा गया था। VX एक गंधहीन और स्वादहीन रसायन है और इसका घनत्व पानी जितना ही होता है। इंसानों में VX Poison की मारकता LD50 SC Test में 120-142 माइक्रोग्रा/किग्रा मापी गयी है और चुहियों के अन्दर यह 20 से 40 माइक्रोग्रा/किग्रा तक देखी गयी है। जबकि Intravenous Injection के रूप में देने पर LD50 वैल्यू 7 माइक्रोग्रा/किग्रा (चूहों के लिये) है। [स्रोत]
बरमूडा ट्रायंगल के 10 अनसुलझे और खतरनाक रहस्य – Bermuda Triangle Mystery in Hindi
5. Poison Name: Ricin रिसिन
रिसिन एक बहुत ही ज्यादा तेज और घातक विष (Fast Acting Dangerous Poison) है जो अरंडी के पौधे से प्राप्त होता है। रिसिन तब चर्चा में आया था, जब एक बुल्गारियन निवासी गोर्गी मर्कोव जो लंदन में एक निर्वासित जीवन जी रहे थे, की रिसिन का इंजेक्शन लगाकर 7 सितंबर 1978 को तब हत्या कर दी गयी थी, जब वह एक बस अड्डे से बस पकड़ने की तैयारी कर रहे थे। उन्हें अपनी दायी जांघ की की पिछली तरफ एक हल्का सा आघात महसूस हुआ।
जब उन्होंने पीछे मुडकर देखा तो उन्हें एक आदमी दिखायी दिया जो अपना छाता लिये हुए नीचे झुककर बैठा था। मार्कोव को तुरंत तेज बुखार की दशा में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ तीन दिन बाद उसकी मौत हो गयी। रिसिन को अरंडी के पेड़ (Castor Oil Plant) के बीजों से प्राप्त किया जाता है। दरअसल यह जहर अरंडी के तेल में नहीं, बल्कि उसके ठोस रेशे (Solid Fiber) में रहता है। [स्रोत]
Ricin पाइजन की मारकता Oral LD50 Test में 1-20 मिग्रा/किग्रा मापी गयी है। मुख के द्वारा रिसिन को लिये जाने पर यह कुछ कम खतरनाक सिद्ध होता है, क्योंकि इसका कुछ अंश पेट में अक्रियाशील ही रहता है। लेकिन यदि इसे इंजेक्शन के रूप में शरीर के भीतर प्रविष्ट कराया जाय या गैस के रूप में सूंघा जाय, तो यह बेहद जानलेवा जहर (Killer Poison) सिद्ध होता है। इस प्रकार से लिये जाने पर रिसिन की LD50 Value क्रमशः 1-1.75 माइक्रोग्राम/किग्रा और 21-42 माइक्रोग्राम/किग्रा मापी गयी है। [स्रोत]
दुनिया के दस सबसे खतरनाक साँप जो हर साल हजारों लोगों की जान ले लेते हैं – 10 Deadliest Snakes in The World in Hindi
Name & Image of Dangerous Poisons in Hindi
4. Poison Name: Batrachotoxin बट्राकोटोक्सिन
बट्राकोटोक्सिन दुनिया का चौथा सबसे तेज जहर (Most Dangerous Poison) है जो इस धरती के कुछ विषैले प्राणियों में पाया जाता है। दक्षिण अफ्रीका के एक देश कोलंबिया के जंगलों में मिलने वाले एक छोटे से मेंढक जिसे दुनिया का सबसे जहरीला प्राणी होने का गौरव प्राप्त है, के अन्दर यह घातक विष पाया जाता है। बट्राकोटोक्सिन इस छोटे मेंढक की त्वचा के भीतर रहता है। LD50 SC Test में बट्राकोटोक्सिन विष की मारकता 2 से 7 माइक्रोग्राम/किग्रा मापी गयी है।
हालाँकि एक अन्य शोध में इसकी LD50 Value 0.2 माइक्रोग्राम/किग्रा मापी गयी है। इस जहर की अधिकतम क्रियाशीलता 37 डिग्री सेल्सियस पर देखने को मिलती है। बट्राकोटोक्सिन माँसपेशियों और तंत्रिकाओं की कोशिकाओं में सोडियम आयन चैनल्स में व्यवधान पैदा करके इन्सान की मौत का कारण बनता है।
यह Poison कोशिकाओं को जबरदस्ती खोले रखता है, ताकि वह बंद न हो सकें। सोडियम आयन के लगातार निष्कासित होने से ह्रदय गति रुक जाती है। पापुआ न्यू गिनी में पाये जाने वाले पितौही पक्षी में भी यह जहर पाया जाता है। [स्रोत]
जानवरों की दुनिया से जुडी हैरान करने वाली अद्भुत बातें – 100 Amazing Facts about Animals in Hindi
3. Poison Name: Dioxin डाइऑक्सिन
संसार का तीसरा सबसे तेज विष माना जाने वाला डाइऑक्सिन, एक जैसी संरचना वाले रासायनिक यौगिकों के एक बड़े समूह का सामान्य नाम है। ये यौगिक कार्बन,ऑक्सीजन, हाइड्रोजन और क्लोरीन के अणुओं से बने होते हैं। डाइऑक्सिन को मानव निर्मित सबसे जानलेवा और घातक विष (Most Dangerous Man-made Poison) माना जाता है। डाइऑक्सिन समूह में सबसे जहरीला डाइऑक्सिन है – Tetrachlorodibenzo-p-dioxin जिसे TCDD या Dioxin के नाम से जाना जाता है।
डाइऑक्सिन विज्ञान को ज्ञात अभी तक के 3 सबसे तेज जहर (Most Dangerous Toxin) में से एक है। यह पोटैशियम साइनाइड से भी 60,000 गुणा ज्यादा जहरीला होता है। इस Poison की मात्र 50 से 60 माइक्रोग्राम मात्रा भी किसी इन्सान की जान ले सकती है। कई अध्ययन के अनुसार डाइऑक्सिन की मारकता LD50 SC Test में 1 माइक्रोग्रा/किग्रा से भी कम मापी गयी है। [स्रोत]
मौत की काली परछाई हैं, दुनिया के यह 10 सबसे जहरीले बिच्छू – 10 Venomous Scorpions in Hindi
List of Top Poisons with Names in Hindi
2. Poison Name: Maitotoxin मैटोटोक्सिन
समुद्री जीवों में ऐसे कई तेज और शक्तिशाली जहर (Potent Poison) पाये जाते हैं, जो अगर इन्सान के शरीर में पहुँच जाय, तो कुछ ही पलों में उसे मौत की नींद सुला सकते हैं। उन्ही में से एक विष है मैटोटोक्सिन (Maitotoxin) जिसे ऐसे सभी विषों में सबसे घातक माना जाता है। यह दुनिया का दूसरा सबसे तेज जहर है जो एक प्रकार के सागरीय शैवाल (Marine Plankton) डिनोफ्लागेल्लेट (Dinoflagellate) से निर्मित होता है और इसकी संरचना बेहद जटिल होती है।
इस Poison की जटिल संरचना कृत्रिम रसायन निर्मित करने वाले रसायन विज्ञानियों के लिये एक अबूझ पहेली बनी हुई है। Maitotoxin एक कार्डियोटोक्सिन (Cardiotoxin) है जो Cardiac Muscle Membrane से कैल्शियम आयन का बहाव बढ़ा देता है जिसके कारण ह्रदय गति रुकने (Heart Failure) से मौत हो जाती है। सभी प्रोटीनरहित विषों (Nonprotein Toxins) में यह सबसे तेज और ज्यादा असरदार है। LD50 Test में मैटोटोक्सिन पाइजन की मारकता 50 नैनोग्रा/किग्रा मापी गयी है। [स्रोत]
यह हैं दुनिया के दस सबसे जहरीले साँप – 10 Most Venomous Snakes in Hindi
1. Poison Name: Botulinum बोटुलिनम
बोटुलिनम (Botulinum) जहर मानवता को ज्ञात, इस धरती का सबसे तेज और घातक जहर माना जाता है। यह प्राकृतिक और कृत्रिम (मानव निर्मित) सभी जहरीले पदार्थों में सबसे ज्यादा जहरीला तत्व (Most Potent Poison) है। बोटुलिनम टोक्सिन, क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम (Clostridium Botulinum) नाम के जीवाणु (Anaerobic Bacteria) से पैदा होने वाला जानलेवा न्यूरोटोक्सिन है। यह जीवाणु, ग्राम पॉजिटिव, बेलनाकार (रॉड की आकृति का) तथा गतिशील जीवाणु है।
क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम धरती पर हर जगह समूचे वायुमंडल में विद्यमान है। अगर यह जीवाणु मुँह के माध्यम से अन्दर प्रवेश कर जाय, तो बोटुलिनम की विषाक्तता पैदा हो जाती है। सड़े माँस और सही तरह से सीलबंद न हुए डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों को खाने से भी बोटुलिनम जहर शरीर के अन्दर प्रवेश कर जाता है। सभी जहरीले पदार्थों (Poisonous Substances) में इसकी LD50 सबसे कम है जो 1 से 2 नैनोग्राम/किग्रा है।
इसकी 1 माइक्रोग्राम से भी कम मात्रा एक स्वस्थ और ताकतवर आदमी की जान ले सकती है। शरीर में दर्द और माँसपेशियों का पक्षाघात (पैरालायसिस) इसकी सबसे आसान पहचान है। जहर की तीव्रता बढ़ने पर पैरालायसिस से पूरा शरीर जकड जाता है और सांस बंद हो जाती है जिससे आदमी मर जाता है।
आप सोच रहे होंगे कि जब बोटुलिनम पाइजन प्रकृति में मुक्त रूप से विद्यमान है, तब इन्सान कैसे जिन्दा हैं। दरअसल इसका राज यह है कि यह जीवाणु ऑक्सीजन की मौजूदगी में क्रियाशील नहीं हो पाता है। बोटॉक्स इंजेक्शन के अन्दर यही बोटुलिनम विष रहता है जिसकी बहुत थोड़ी मात्रा इलाज में काम आती है।
दुनिया के कुछ अन्य सबसे जहरीले पदार्थ
संसार के कुछ अन्य सबसे विषैले पदार्थों में एमाटोक्सिन (Amatoxin) सोडियम फ्लूरोएसिटेट (Sodium Fluoroacetate), स्ट्रीचनीन सल्फेट (Strychnine Sulphate), ब्रोडीफाकोअम (Brodifacoum), टबुन नर्व एजेंट (Tabun Nerve Agent), हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल (Hydrofluoric Acid) और आर्सेनिक शामिल हैं। अगले लेख में हम दुनिया के सबसे जहरीले तत्वों/धातुओं और जहरीली गैसों का वर्णन करेंगे।
Tags: दुनिया के सबसे तेज जहर, 10 Poison Names in Hindi दुनिया के सबसे खतरनाक जहर