Last Updated on August 26, 2018 by Jivansutra

 

Best Contentment Quotes in Hindi: संतोष

 

“संसार में वह व्यक्ति सबसे ज्यादा संपन्न है जो अपने पास जीने लायक सामग्री होने पर भी संतुष्ट है; जो ज्यादा के लिये लालच नहीं करता, क्योंकि संतोष ही कुदरत की सबसे बड़ी दौलत है।”
– सुकरात

 

Satisfaction and Contentment Quotes in Hindi
वह धनी है जो न्यूनतम में प्रसन्न है; क्योंकि संतोष कुदरत की दौलत है

The art of contentment is the recognition that the most satisfying and the most dependably refreshing experiences of life lie not in great things but in little. The rarity of happiness among those who achieved much is evidence that achievement is not in itself the assurance of a happy life. The great, like the humble, may have to find their satisfaction in the same plain things.

संतोष की कला वह अभिज्ञान है कि जीवन के सर्वाधिक संतोषप्रद और सबसे अधिक विश्वसनीय आनंदप्रद अनुभव बड़ी चीज़ों में नहीं बल्कि छोटी चीज़ों में हैं। जिन्होंने बहुत कुछ पा लिया है उनमे सुख की दुर्लभता इस बात का प्रमाण है कि उपलब्धि स्वयं में एक सुखमय जीवन का आश्वासन नहीं है। महान को भी, विनम्र की तरह उन्ही सामान्य चीज़ों में संतोष को खोजना पड़ेगा।

– Edgar A. Collard एडगर ऐ. कोलार्ड

 

With the “civilized” person contentment is a myth. From the cradle to the grave they are forever longing and striving after something better, an indefinable something, some new object yet unattained.

सभ्य लोगों के लिये संतोष एक मिथक है। पालने से लेकर कब्र तक वे हमेशा किसी बेहतर चीज़ की आकांक्षा पाले रहते हैं और संघर्ष करते रहते हैं, एक ऐसी चीज़ के लिये जिसके विषय में कुछ कहा नहीं जा सकता, कोई ऐसी नई चीज़ जिसे अब तक पाया नहीं जा सका।

– William Matthews विलियम मैथ्यू

 

He is rich who is content with the least; for contentment is the wealth of nature.

वह धनी है जो न्यूनतम में प्रसन्न है; क्योंकि संतोष ही कुदरत की दौलत है।

– Socrates सुकरात

 

The fountain of contentment must spring up in the mind, and they who have so little knowledge of human nature as to seek happiness by changing anything but their own disposition, will waste their lives in fruitless efforts and multiply the grief they propose to remove.

संतोष का सोता (झरना) हर हाल में मन में ही फूटना चाहिये, और वे जिन्हें मानवीय स्वभाव के विषय में इतना अल्प ज्ञान है कि अपनी स्वयं की प्रकृति को परिवर्तित किये बिना दूसरी हर चीज़ को बदलकर सुख चाहते हैं, अपनी जिंदगियों को निष्फल प्रयासों में ही व्यर्थ कर देंगे और जिन दुखों को वे दूर करना चाहते हैं उन्हें और अधिक बढा लेंगे।

– Samuel Johnson सैमउल जॉनसन

 

Man falls from the pursuit of the ideal of plan living and high thinking the moment he wants to multiply his daily wants. Man’s happiness really lies in contentment.

जिस क्षण व्यक्ति अपनी प्रतिदिन की आवश्यकताओं को बढ़ाना चाहता है उसी समय वह सादा जीवन और उच्च विचार के आदर्श के अनुसरण से च्युत हो जाता है। मनुष्य की ख़ुशी वास्तव में संतोष में ही है।

– Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

 

Health is the greatest possession. Contentment is the greatest treasure. Confidence is the greatest friend. Non-being is the greatest joy.

स्वास्थ्य सबसे बड़ा अधिकार है। संतोष सबसे बड़ा धन है। आत्मविश्वास सबसे बड़ा मित्र है। अस्तित्वहीन होना सबसे बड़ा आनंद है।

– Lao Tzu लाओ जू

 

Contentment consists not in adding more fuel, but in taking away some fire; not in multiplying of wealth, but in subtracting people’s desires. Generally, those who boast most of contentment have least of it. Their very boasting shows they want something and basely beg it, namely commendation.

संतोष और अधिक ईंधन उड़ेलने में नहीं है, बल्कि कुछ अग्नि को दूर करने में है; धन की वृद्धि में नहीं है, बल्कि लोगों की इच्छाएँ कम करने में है। सामान्यतः वे जो संतोष के बारे में सबसे अधिक डींग मारते हैं इससे सबसे अधिक वंचित होते हैं। उनकी अत्यंत आत्मश्लाघा प्रदर्शित करती है कि वे कुछ चाहते हैं और नीचता से उसे माँगते हैं, जिसे प्रशंसा कहते हैं।

– Thomas Fuller थॉमस फुलर

 

Be content with what you have; rejoice in the way things are. When you realize there is nothing lacking, the whole world belongs to you.

जो कुछ भी आपके पास है उसी में संतोषी बनिये; चीज़ें जैसी भी हैं उन्ही में प्रसन्न रहिये। जब आप यह जान जाते हैं कि किसी चीज़ की कमी नहीं है, तो सारा संसार आपका हो जाता है।

– Lao Tzu लाओ जू

 

Because one believes in oneself, one doesn’t try to convince others. Because one is content with oneself, one doesn’t need others’ approval. Because one accepts oneself, the whole world accepts him or her.

चूँकि किसी को स्वयं पर विश्वास है, इसलिये वह दूसरों को मनाने का कोई प्रयत्न नहीं करता। चूँकि कोई स्वयं में ही संतुष्ट है, इसलिये उसे दूसरों के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है। चूँकि कोई स्वयं को स्वीकार करता है, इसलिये समस्त संसार उसे स्वीकार करता है।

– Lao Tzu लाओ जू

 

Happiness is not a goal…it’s a by-product of a life well lived.

सुख कोई लक्ष्य नहीं है… यह एक शानदार ढंग से जी गयी जिंदगी में अपने आप उपजी चीज़ है।

– Eleanor Roosevelt इलानोर रूज़वेल्ट

 

Health is the greatest gift, contentment the greatest wealth, faithfulness the best relationship.

स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार है, संतोष सबसे बड़ी दौलत है, विश्वस्तता सबसे अच्छा नाता है।

– Mahatma Buddha महात्मा बुद्ध

 

He who is not contented with what he has, would not be contented with what he would like to have.

जो उसमे संतुष्ट नहीं है जो उसके पास है, वह उसमे भी संतुष्ट नहीं होगा जो उसे आगे कभी मिल पायेगा।

– Socrates सुकरात

 

The richest person is not the one who has the most, but the one who needs the least.

सबसे अमीर इंसान वह नहीं है जिसके पास सबसे ज्यादा है, बल्कि वह है जिसे सबसे कम की आवश्यकता है।

– Old Proverb पुरानी कहावत

 

Contentment is natural wealth, luxury is artificial poverty.

संतोष नैसर्गिक संपत्ति है, विलासिता कृत्रिम गरीबी है।

– Socrates सुकरात

 

Very little is needed to make a happy life; it is all within yourself, in your way of thinking.

जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिये बहुत कम चाहिये होता है; और यह सब कुछ आपमें ही है, आपके सोचने के तरीके में है।

– Marcus Aurelius Antoninus मार्कस औरेलियस एंटोनीनस

 

Contentment is the greatest wealth. It means to be satisfied with what you have.

संतोष सबसे बड़ी दौलत है। इसका तात्पर्य है उसमे संतुष्ट रहना जो आपके पास है।

– Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

 

Loneliness is the poverty of self; solitude is the richness of self.

अकेलापन स्वयं की गरीबी है; एकांत स्वयं की अमीरी है।

– May Sarton मे सर्टन

 

Cheerfulness and contentment are great beautifiers and are famous preservers of youthful looks.

प्रसन्नता और संतोष सौंदर्य के शानदार उत्प्रेरक हैं और जवां निखार के प्रसिद्द रक्षक हैं।

– Charles Dickens चार्ल्स डिकेन्स

 

To know when you have enough is to be rich beyond measure.

यह जानना कि कब आपके पास पर्याप्त है उम्मीद से कहीं अधिक धनी होना है।

– Lao Tzu लाओ जू

 

Those who want much, are always much in need.

जो ज्यादा चाहते हैं, हमेशा और ज्यादा की आवश्यकता महसूस करेंगे।

– Horace होरेस

 

A wise man is he who does not grieve for the thing which he has not, but rejoices for those which he has.

एक बुद्धिमान व्यक्ति वह है जो उन चीज़ों के लिये शोक नहीं करता जो उसके पास नहीं है, बल्कि उनके लिये हर्ष करता है जो उसके पास हैं।

– Epictetus एपिक्टेटस

 

Contentment is the only real wealth.

संतोष ही एकमात्र सच्ची दौलत है।

– Alfred Bernhard Nobel अल्फ्रेड नोबेल

 

The world is full of people looking for spectacular happiness while they snub contentment.

दुनिया ऐसे लोगों से भरी पड़ी है जो असाधारण सुख की आस में संतोष को ताक पर रख देते हैं।

– Doug Larsen डग लार्सन

 

Many people lose the small joys in the hope for the big happiness.

कई लोग बड़े सुखों की आशा में छोटी खुशियों को खो बैठते हैं।

– Pearl S. Buck पर्ल. एस. बक

 

A contented mind is the greatest blessing a person can enjoy in this world.

एक संतोषी मन किसी व्यक्ति के लिये वह सबसे बड़ा वरदान है जिसका आनंद वह इस संसार में उठा सकता है।

– Joseph Addison जोसफ एडिसन

 

Everyone chases after happiness, not noticing that happiness is right at their heels.

हर कोई सुख के पीछे भागता है, यह देखे बिना कि सुख बस उनके पैरों तले ही है।

– Bertolt Brecht बेर्टोल्ट ब्रेक्ट

 

“वह जनेऊ जिसकी कपास दया हो, जिसका सूत संतोष हो, जिसकी गाँठ संयम हो, यदि तुम्हारे पास वह जनेऊ हो, तो मेरे गले में पहना दो। ऐसा जनेऊ न टूटेगा, न गन्दा होगा। वे मनुष्य धन्य हैं, जो ऐसा जनेऊ पहनकर परलोक जाते हैं।”
– गुरु नानकदेव

 

Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।