Last Updated on August 25, 2018 by Jivansutra

 

Best Struggle Quotes in Hindi: संघर्ष

 

“संपूर्ण जीवन संघर्ष की माँग करता है। जिन्हें हर चीज़ पहले से ही मिली हुई है, वे आलसी, स्वार्थी, और जीवन के सच्चे मूल्यों के प्रति लापरवाह बन जाते हैं। अत्यधिक संघर्ष से भरा और कठिन कार्य जिससे हम निरंतर बचने का प्रयास करते हैं, उस व्यक्ति के निर्माण का आधारस्तंभ हैं जो आज हम हैं।”
– पोप पॉल VI

 

Struggle Quotes in Hindi
केवल संघर्ष ही हमें खुश करता है, विजय नहीं

The harder the conflict, the more glorious the triumph. What we obtain too cheap, we esteem too lightly; it is dearness only that gives everything its value. I love the man that can smile in trouble, that can gather strength from distress and grow.

संघर्ष जितना कठिन होगा, विजय भी उतनी ही गौरवशाली होगी। जिसे हम आसानी से हासिल कर लेते हैं, उसकी हम उतनी ही कम क़द्र करते हैं; यह केवल बहुमूल्यता ही है जो हर चीज़ को उसका महत्व दिलाती है। मै उस व्यक्ति से प्रेम करता हूँ जो मुश्किलों में मुस्कुरा सकता है, जो दुखों से शक्ति एकत्र कर सकता है और उन्नति कर सकता है।

– Thomas Paine थॉमस पेन

 

The battle of life is, in most cases, fought uphill; and to win it without a struggle were perhaps to win it without honor. If there were no difficulties there would be no success; if there were nothing to struggle for, there would be nothing to be achieved.

जीवन का संघर्ष, अधिकांश घटनाओं में दुस्तर ढंग से ही लड़ा जाता है; और बिना किसी संघर्ष के इसे जीतना शायद इसे बिना किसी सम्मान के जीतना ही होता। यदि कोई मुश्किलें ही न रही होतीं तो कोई कामयाबी भी न होतीं; यदि संघर्ष करने के लिये कोई चीज़ न होती, तो पाने के लिये भी कुछ न रहा होता।

– Samuel Smiles सैमउल स्माइल्स

 

Never throughout history has a man who lived a life of ease left a name worth remembering.

संपूर्ण इतिहास में ऐसा कोई व्यक्ति कभी नहीं हुआ है जिसने चैन की जिंदगी गुजारी हो और याद रखे जाने लायक नाम छोड़ा हो।

– Theodore Roosevelt थिओडोर रूज़वेल्ट

 

If there is no struggle, there is no progress.

यदि कोई संघर्ष नहीं है, तो कोई प्रगति भी नहीं है।

– Frederick Douglass फ्रेडरिक डगलस

 

There are moments when troubles enter our lives and we can do nothing to avoid them. But they are there for a reason. Only when we have overcome them will we understand why they were there.

ऐसे भी क्षण आते हैं जब मुसीबतें हमारे जीवन में प्रवेश कर जाती हैं और हम उन्हें दूर करने के लिये कुछ भी नहीं कर पाते हैं। लेकिन वे किसी कारणवश ही वहाँ होती हैं। केवल तभी जब हम उन पर काबू पा लेते हैं, हम यह समझ पाते हैं कि क्यों वे वहाँ पर थीं।

– Paulo Coelho पाउलो कोएलो

 

He who learns must suffer. And even in our sleep pain that cannot forget falls drop by drop upon the heart, and in our own despair, against our will, comes wisdom to us by the awful grace of God.

जो सीखना चाहता है उसे निश्चय ही कष्ट भी सहन करना होगा। और यहाँ तक कि हमारी नींद में भी वह दर्द जो भुलाया नहीं जा सकता है, दिल के ऊपर बूँद-बूँद करके गिरता है, और हमारी स्वयं की निराशा में, हमारी इच्छा के विरुद्ध, ईश्वर की अनन्य कृपा के फलस्वरूप विवेक हमारे पास चला आता है।

– Aeschylus एस्च्य्लुस

 

We should not judge people by their peak of excellence, but by the distance they have travelled from the point where they started.

हमें लोगों को उनकी श्रेष्ठता के शिखर से नहीं आँकना चाहिये; बल्कि उस दूरी से आँकना चाहिये जो उन्होंने उस स्थान से चली जहाँ से उन्होंने आरम्भ किया था।

– Henry Ward Beecher हेनरी वार्ड बीचर

 

Clouds come floating into my life, no longer to carry rain or usher storm but to add color to my sunset sky.

बादल मेरे जीवन में मँडराते ही रहे, पर बारिश या तूफ़ान लाने के लिये नहीं, बल्कि मेरे सूर्यास्त के आसमान में रंग भरने के लिये।

– Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर

 

Life is the other name of struggle. From birth to death, from day to night, struggle is our constant companion. Triumph or defeat is in the hands of God. But the struggle which determines them is solely in our hands.

जीवन संघर्ष का ही दूसरा नाम है। जन्म से लेकर मृत्यु तक, दिन से लेकर रात तक, संघर्ष ही हमारा नित्य साथी है। जय या पराजय तो ईश्वर के ही हाथों में है। लेकिन वह संघर्ष जो इन्हें तय करता है, पूरी तरह से हमारे ही हाथों में है।

– Arvind Singh अरविन्द सिंह

 

Risk must be taken. Because the greatest hazard in life is to risk nothing.

खतरा अवश्य उठाया जाना चाहिये। क्योंकि जीवन में सबसे बड़ा खतरा कोई खतरा न उठाने में ही है।

– Leo Buscaglia लियो बुस्काग्लिया

 

What man actually needs is not a tensionless state but rather the striving and struggling for some goal worthy of him. What he needs is not the discharge of tension at any cost, but the call of a potential meaning waiting to be fulfilled by him.

मनुष्य को वास्तव में जिस चीज़ की आवश्यकता है वह एक तनावरहित स्थिति नहीं है, बल्कि अपने अनुरूप किसी लक्ष्य के लिये प्रयत्न और संघर्ष करने की है। किसी भी कीमत पर तनाव से मुक्ति वह चीज नहीं है जिसकी उसे जरुरत है बल्कि एक संभावित अर्थ का बुलावा है जो उसके द्वारा पूर्ण होने के इंतज़ार में है।

– Victor Frankel विक्टर फ्रंकेल

 

A man as a general rule owes very little to what he is born with – a man is what he makes himself.

सामान्य नियमानुसार एक व्यक्ति, अपने साथ जिन चीजों को लेकर पैदा होता है उनके प्रति बहुत कम् कृतज्ञ होता है – एक मनुष्य वह है जो वह स्वयं को बनाता है।

– Alexander Graham Bell एलेग्जेंडर ग्राहम बेल

 

Smooth roads never make good drivers, Smooth sea never make good sailors, Clear sky never make good pilots. Problem free life never makes a strong and good person.

निर्विघ्न रास्ते कभी भी अच्छे चालक नहीं बनाते, निर्विघ्न सागर कभी भी अच्छे मल्लाह नहीं बनाता, स्वच्छ आसमान कभी भी अच्छे पायलट नहीं बनाता। मुश्किलों से रहित जिंदगी कभी भी एक अच्छा और मजबूत इंसान नहीं बना पाती है।

– Unknown अज्ञात

 

Our duty is to encourage every one in his struggle to live up to his own highest idea and strive at the same time to make the ideal as near as possible to the Truth.

हमारा कर्तव्य प्रत्येक को उसके अपने सर्वोच्च विचार को जीने हेतु उत्साहित करना है, और ठीक उसी समय आदर्श को सत्य के हरसंभव समीप ले जाने हेतु संघर्ष करना है।

– Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

 

Do you not see how necessary a world of pains and troubles is to school an intelligence and make it a soul?

क्या आप नहीं देखते कि एक कष्टों और मुसीबतों से भरा संसार, बुद्धि को प्रशिक्षित करने और इसे एक आत्मा बनाने के लिये कितना आवश्यक है?

– John Keats जॉन कीट्स

 

If you can’t fly, run. If you can’t run, walk. If you can’t walk, crawl. But whatever you do, keep on moving towards your goal.

अगर आप उड़ नहीं सकते, तो दौडिये। यदि आप दौड़ नहीं सकते तो चलिये। यदि आप चल भी नहीं सकते हैं तो रेंगकर आगे बढिये। लेकिन आप जो कुछ भी करें, अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते ही चलिये।

– Martin Luther मार्टिन लूथर

 

Success is the reward of struggle.

सफलता संघर्ष का पुरस्कार है।

– Arvind Singh अरविन्द सिंह

 

The hardest struggle of all is to be something different from what the average man is.

सबमे सबसे मुश्किल संघर्ष है उससे कुछ अलग होना जो एक औसत इंसान है।

– Robert H. Schuller रॉबर्ट एच. शुलर

 

The most beautiful people we have known are those who have known defeat, known suffering, known struggle, known loss, and have found their way out of those depths.

सर्वाधिक सुन्दर लोग जिन्हें हम जान पाये हैं वे हैं जिन्होंने पराजय जानी है, कष्ट पहचाने है, नुकसान जाना है और उन गहराइयों के बीच से अपना रास्ता हासिल किया है।

– Elisabeth Kubler-Ross एलिसाबेथ कुब्लर-रोस

 

Struggle is an opportunity to grow, not the obstacle in the way of joy.

संघर्ष उन्नति करने का ही एक अवसर है, आनंद के मार्ग की बाधा नहीं।

– Arvind Singh अरविन्द सिंह

 

God will not look over for your medals, degrees or diplomas, but for scars.

ईश्वर आपके मेडलों, डिग्रीयों या डिप्लोमों को नहीं देखेगा, बल्कि आपके दागों को महत्ता देगा।

– Elbert Hubbard एल्बर्ट हब्बर्ड

 

If everything seems under control, you are not going fast enough.

यदि हर चीज़ नियंत्रित प्रतीत हो रही है, तो आप पर्याप्त तेज नहीं चल रहे हैं।

– John Kenneth Galbraith जॉन केनेथ गालब्रेथ

 

Only struggle pleases us, not the victory.

केवल संघर्ष ही हमें खुश करता है, विजय नहीं।

– Blaise Pascal ब्लेज़ पास्कल

 

Struggle is essential in life. Remember every silver lining has a cloud.

जीवन में संघर्ष बहुत जरूरी है। याद रखिये हर चमकती रेखा में एक बादल होता है।

– Unknown अज्ञात

 

Strength and growth come only through continuous effort and struggle.

ताकत और प्रगति केवल सतत संघर्ष और प्रयासों के जरिये ही आते हैं।

– Napoleon Hill नेपोलियन हिल

 

The intensity of a man’s struggle determines the level of his success.

एक व्यक्ति के संघर्ष की तीव्रता ही उसकी सफलता का स्तर तय करती है।

– Arvind Singh अरविन्द सिंह

 

You do not drown by falling in the water, you drown by staying there.

आप पानी में गिरने से नहीं डूबते हैं, आप वहाँ रुके रहने से डूबते हैं।

– Unknown अज्ञात

 

Life is one long struggle in the dark.

जीवन अंधकार में एक लम्बा संघर्ष है।

– Lucretius लुक्रेटिअस

 

Be strong to accept the challenges of life. Do not say to God why me? Instead, say try me. That is the spirit of life.

जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करने में समर्थ बनिये। ईश्वर से यह मत कहिये कि आखिर मुझे ही क्यों? बल्कि कहिये मुझे आजमाइये। यही जीवन की जीवट है।

– Unknown अज्ञात

 

Aerodynamically the bumblebee shouldn’t be able to fly, but the bumblebee doesn’t know that so it goes on flying anyway.

वायुगति शास्त्र के अनुसार बम्बलबी (एक प्रकार की मधुमक्खी) उड़ने में समर्थ नहीं होनी चाहिये, लेकिन बम्बलबी यह नहीं जानती, इसलिये यह किसी न किसी प्रकार से उडती ही रहती है।

– Mary Kay Ash मैरी के ऐश

 

Obstacles and sufferings in life are necessary. As they teach us the importance of patience, love, strategy, and struggle.

रुकावटें और पीड़ाएँ जीवन में आवश्यक हैं। क्योंकि वे हमें धैर्य, प्रेम, कौशल और संघर्ष की महत्ता सिखाती हैं।

– Arvind Singh अरविन्द सिंह

 

Inside each of us, there is the seed of both good and evil. It’s a constant struggle as to which one will win. And one cannot exist without the other.

हममे से प्रत्येक के भीतर, अच्छाई और बुराई दोनों के बीज मौजूद हैं। यह एक सतत संघर्ष है कि आखिर इनमे कौन सा जीतेगा। और इनमे से एक का भी अस्तित्व दूसरे के बिना बिल्कुल संभव नहीं है।

– Eric Burdon एरिक बर्डन

 

The key of persistence opens all door closed by resistance.

द्रढ़ता की कुंजी प्रतिरोध द्वारा बंद किये गए सभी दरवाजे खोल देती है।

– John Di Lemme जॉन डी लेम्मे

 

Kites rise against the wind not with it.

पतंगे हवा के विरुद्ध उठती हैं, इसके साथ नहीं।

– Winston Churchill विंस्टन चर्चिल

 

Unfortunately, this earth is not a fairy-land, but a struggle for life, perfectly natural and therefore extremely harsh.

दुर्भाग्यवश यह धरती परियों का देश नहीं है, बल्कि जीवन के लिये एक संघर्ष है, पूर्णतया प्राकृतिक और इसीलिए अत्यंत कठोर भी।

– Martin Bormann मार्टिन बोर्मन

 

The fall of dropping water wears away the stone.

टप-टप गिरते पानी की धार पत्थर को भी घिस देती है।

– Old Proverb पुरानी कहावत

 

If you do not have a competitive advantage, do not compete at all.

यदि आपमें कोई स्पर्धा लायक खूबी नहीं है, तो बिल्कुल भी स्पर्धा मत कीजिये।

– Jack Welch जैक वेल्च

 

There are no shortcuts to any place worth going.

ऐसे किसी भी स्थान पर जाने के लिये कोई छोटा रास्ता नहीं है, जो जाने लायक हो।

– Beverly Sills बेवर्ली सिल्स

 

The important thing in life is not victory but combat, it is not to have vanquished but to have fought well.

जीवन में महत्वपूर्ण चीज़ विजय नहीं, बल्कि संघर्ष है; इसका मकसद जीतना नहीं, बल्कि अच्छी तरह लड़ना है।

– Piere De Coubertin पियरे डी. कुबर्टिन

 

Struggle is a never ending process to achieve the perfection.

संघर्ष पूर्णता हासिल करने के लिये किया जाने वाला कभी समाप्त न होने वाला प्रक्रम है।

– Arvind Singh अरविन्द सिंह

 

Only those who will risk going too far can possibly find out how far one can go.

केवल वे ही जो बहुत दूर जाने का खतरा उठायेंगे, संभवतया जान पायेंगे कि कोई कितनी दूर जा सकता है।

– Unknown अज्ञात

 

It is certain that, because the negligent do not struggle against self, they never achieve peace of soul or do so tardily, and never possess any virtue in its fullness, while the energetic and industrious make notable advances on both fronts.

चूँकि लापरवाह लोग स्वयं के विरुद्ध संघर्ष नहीं करते हैं, या फिर ऐसा मन्दता से करते हैं, इसलिये यह निश्चित है कि वे कभी भी आत्मिक शांति हासिल नहीं कर पाते हैं और किसी भी सद्गुण को इसकी पूर्णता में हासिल नहीं कर पाते, जबकि जोशीले और उद्योगी दोनों ही मोर्चों पर उल्लेखनीय प्रगति करते हैं।

– Saint Ignatius संत इग्नेशियस

 

Human progress is neither automatic nor inevitable… Every step toward the goal of justice requires sacrifice, suffering, and struggle; the tireless exertions and passionate concern of dedicated individuals.

मानवीय उन्नति न तो स्वचालित है और न ही अवश्यंभावी। न्याय के उद्देश्य की ओर बढाया गया प्रत्येक कदम त्याग, पीड़ा और संघर्ष चाहता है; समर्पित व्यक्तियों का अनथक परिश्रम और उत्कट अभिरुचि।

– Martin Luther King, Jr. मार्टिन लूथर किंग जू.

 

“कामयाबी इससे तय नहीं की जाती कि आपने क्या हासिल किया है, बल्कि उस प्रतिरोध से तय की जाती है जिसका आपने सामना किया है, और उस साहस से जिसके सहारे आपने जबरदस्त चुनौतियों के विरुद्ध संघर्ष जारी रखा।”
– स्वेट मार्डेन

 

Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।