Last Updated on August 25, 2018 by Jivansutra
Best New Year Quotes in Hindi: नव वर्ष
– अरविन्द सिंह
समय की इस नूतन वेला में आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। श्रद्धावान होने की दिशा में एक कदम बढाइये और इस अदभुत नवर्ष की शुरुआत इस विश्वास से कीजिये कि इस वर्ष आपका हर सपना पूरा होगा, आपका जीवन और ज्यादा सुख-शांति से परिपूर्ण होगा, और आप अपने इच्छित लक्ष्य को हर हाल में पाकर रहेंगे।
खुद में विश्वास कीजिये और विश्वास कीजिये कि एक प्यारा स्रोत – सपनो का एक सौदागर आपकी हर इच्छा पूरी करने को तैयार बैठा है, बस जरुरत है तो दिल से चाहने की। पुराना साल अपनी खट्टी-मीठी यादें लेकर बीत चुका है। अब सामने है एक अलबेला नया वर्ष, जो अपने साथ लेकर आया है नए अवसरों को, नई खुशियों को, नई जिम्मेदारियों को और नई चुनौतियों को।
इस छोटी सी जिंदगी में यह नया साल अपने सपनो को हकीकत में बदलने का एक और अवसर है। और नव वर्ष की शुरुआत का इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता है कि इसका आरंभ किसी ऐसे शुभ कार्य से हो जो जीवन को अर्थपूर्ण बनाने में सहायक हो।
आज ही अपनी प्राथमिकताओं को तय कीजिये और दृढ संकल्प कीजिये कि परिस्थितियाँ चाहे कितनी भी विपरीत क्यों न हो आप उन्हें हर हाल में पूरा करके रहेंगे। अपनी इस अनमोल जिंदगी के बेशकीमती साल को बेकार नहीं होने देंगे। नववर्ष के इस अवसर पर प्रस्तुत हैं यह प्रेरक विचार –
As you celebrate this wondrous New Year, with passion and glee, here is hoping that the joy you find today, linger on and add sparkles of delight to each day that follows, all through the year, Have a wonderful New Year.
जब आप इस अदभुत नये साल का जोश और उमंग में भरकर उत्सव मना रहे होंगे, तो यहाँ यही आशा है कि जो ख़ुशी आज आपको मिली है, ठहर जाय और आगे आने वाले हर दिन में, पूरे वर्ष आनंद की फुलझड़ियाँ जोड़ दे, एक शानदार नया साल मुबारक हो।
Write it on your heart that every day is the best day in the year.
अपने दिल पर इस बात को अंकित कर लीजिये कि हर दिन साल में सबसे अच्छा दिन है।
Be at war with your vices, at peace with your neighbors, and let each new year find you a better man.
अपनी बुराइयों के साथ लड़ते रहिये, अपने पड़ोसियों के साथ शांति से रहिये, और हर नए वर्ष को खुद में एक बेहतर इंसान खोजने दीजिये।
The other day I would not be here, but want to give a lot of happiness and sweet memories to all in my surroundings before I leave.
एक दिन मै यहाँ नहीं होऊंगा, लेकिन अपने जाने से पहले मै अपने आस-पास रहने वाले सभी लोगों को भरपूर खुशियाँ और मीठी यादें दे जाना चाहता हूँ।
Year’s end is neither an end nor a beginning but a going on, with all the wisdom that experience can instill in us.
साल का अंत न तो एक अंत है और न ही एक शुरुआत बल्कि एक घटनाक्रम है, उस समस्त बुद्धिमानी के साथ जो अनुभव हमारे भीतर उड़ेल सकता है।
If I have been of service, if I have glimpsed more of the nature and essence of ultimate good, if I am inspired to reach wider horizons of thought and action, if I am at peace with myself, it has been a successful day, a successful year.
अगर मै उपयोग का रहा हूँ, अगर मैंने प्रकृति और परमार्थ के सार की और ज्यादा झलक पायी है, अगर मै विचारों और कर्मों के प्रशस्त क्षितिजों तक पहुँचने के लिए प्रेरित हूँ, अगर मै स्वयं में शांत हूँ, तो यह एक सफल दिन रहा है।
Your success and happiness lie in you. Resolve to keep happy, and your joy and you shall form an invincible host against difficulties.
आपकी कामयाबी और सुख-शांति आपमें ही समाहित है। सुखी रहने का संकल्प लीजिये और आपका आनंद और आप मुश्किलों के विरुद्ध एक अपराजेय युग्म बना लेंगे।
Do not let this New Year be that time when you wish you would have done what you are not doing today.
इस नये वर्ष को वह समय मत बनने दीजिये जब आप यह कामना करें कि आपको वह काम करना चाहिये था जो आप आज नहीं कर रहे हैं।
Hope smiles from the threshold of the year to come, whispering, ‘It will be happier.’
उम्मीद आने वाले वर्ष की देहली से मुस्कुराती है, और फुसफुसाती है, ‘यह सुखकर होगा’।
Make two things your aim this New Year: First, to get what you dreamed of; and after that, to enjoy it.
इस नये साल में दो चीज़ों को अपना उद्देश्य बनाइये: पहला, उसे पाना जिसका आपने सपना देखा है; और फिर उसके बाद उसका आनंद उठाना।
An optimist stays up until midnight to see the New Year in. A pessimist stays up to make sure the old year leaves.
एक आशावादी आधी रात तक यह देखने के लिये नहीं रूका रहता कि नया वर्ष आ चुका है। एक निराशावादी यह सुनिश्चित करने को रूका रहता है कि पुराना साल बीत गया है।
Every time you tear a leaf off a calendar, you present a new place for new ideas and progress.
हर बार जब आप एक कैलेंडर से उसकी एक पत्ती फाड़ते हैं, तो आप नये विचारों और प्रगति के लिये एक नया स्थान प्रस्तुत करते हैं।
New Year, New Day, New Morning, New Hopes, New Plans, New Efforts, New Success, New Feelings. I pray God to give you a Happy New Year!
नया साल, नया दिन, नई सुबह, नई आशाएँ, नई योजनाएँ, नए प्रयास, नई सफलताएँ, नई भावनाएँ मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे आपको एक मंगलमय नव वर्ष प्रदान करें।
New Year’s Day is every man’s birthday.
नव वर्ष का दिन प्रत्येक व्यक्ति का जन्मदिन है।
Many people look forward to the New Year for a new start on old habits.
कई लोग पुरानी आदतों की नई शुरुआत करने के लिये नये साल का इंतज़ार करते हैं।
A New Year’s resolution is something that goes in one year and out the other.
एक नये साल का संकल्प ऐसी चीज़ है जो एक साल में प्रवेश करती है और दूसरे से निकलती है।
We will open the book. Its pages are blank, we are going to put words on them ourselves. The book is called opportunity and its chapter is New Year’s Day.
हम एक किताब खोलेंगे। इसके पेज खाली हैं, हम खुद ही उन पर शब्दों को लिखने जा रहे हैं। यह किताब अवसर कहलाती है और इसका अध्याय है नये साल का दिन।
My wishes for you: Great Start for January, Love for February, Peace for March, No Worries for April, Fun for May, Joy for June to November and Happiness for December. Have a lucky and wonderful New Year.
आपके लिये मेरी शुभकामनाएँ हैं: जनवरी के लिये शानदार शुरुआत, फरवरी के लिये प्रेम, मार्च के लिये शांति, अप्रैल के लिये चिंताओं से मुक्ति, मई के लिये हंसी-मजाक, जून से नवम्बर तक के लिये आनंद और दिसंबर के लिये सुख एक सौभाग्यदायक और अदभुत नव वर्ष मुबारक हो।
A relaxed mind, A peaceful soul, A joyful spirit, A healthy body and A heart full of love: all these are my prayers for you. Wish you a happy New Year.
एक शांत मन, एक प्रशांत आत्मा, एक आनंदपूर्ण जीवट, एक स्वस्थ शरीर और प्यार से भरा एक दिल: ये सभी आपके लिये मेरी कामना है। एक खुशहाल नया साल मुबारक हो।
May this New Year be the most auspicious year of your life.
ईश्वर करे कि यह नव वर्ष आपके जीवन का सबसे सौभाग्यशाली वर्ष हो।
– अज्ञात
Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!