Last Updated on August 25, 2018 by Jivansutra

 

Best Children Quotes in Hindi: बच्चे

 

“आप उसे अपने जीवन के शुरूआती वर्षों को व्यर्थ बिताते देखकर चिंतित रहते हैं। क्या इसमें खुश होने लायक कुछ भी नहीं है? कुछ भी न छोड़ना, खेलना और सारे दिन भागे-भागे फिरना? क्या यह सब अदभुत नहीं! अपने जीवन में दोबारा वह फिर कभी इतना व्यस्त नहीं होगा।”
– जीन जैक्स रूसो

 

Children Quotes in Hindi
एक शिशु ईश्वर का वह विचार है कि जीवन चलते रहना चाहिये

Every child comes in this world with the message that God is not yet discouraged of man.

हर बच्चा इस सन्देश के साथ इस दुनिया में आता है कि भगवान अभी भी मनुष्य से नाउम्मीद नहीं हुआ है।

– Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर

 

Children are the only form of immortality that we can be sure of.

बच्चे अमरता का वह एकमात्र स्वरुप हैं जिसके बारे में हम निश्चिंत हो सकते हैं।

– Peter Ustinov पीटर अस्टीनोव

 

We find delight in the beauty and happiness of children that makes the heart too big for the body.

हम बच्चों की ख़ुशी और सुंदरता में आनंद पाते हैं जो दिल को शरीर के लिये बहुत बड़ा बना देता है।

– Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन

 

Children have never been very good at listening to their elders, but they have never failed to imitate them.

बच्चे कभी भी बड़ों की सुनने में बहुत अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन वे उनका अनुकरण करने में कभी असफल नहीं हुए हैं।

– James Baldwin जेम्स बाल्डविन

 

Do not limit a child to your own learning, for he was born in another time.

एक बच्चे को अपने स्वयं के ज्ञान तक मत सीमित कीजिये, क्योंकि वह एक दूसरे समय में पैदा हुआ था।

– Rabindranath Tagore रविन्द्रनाथ टैगोर

 

The greatest gifts you can give your children are the roots of responsibility and the wings of independence.

उत्तरदायित्व की जड़ें और स्वतंत्रता के पंख वे सर्वश्रेष्ठ उपहार हैं जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं।

– Denis Waitley डेनिस वेटले

 

We worry about what a child will become tomorrow, yet we forget that he is someone today.

हम इस बात की चिंता करते हैं कि एक बच्चा कल क्या बनेगा, पर हम भूल जाते हैं कि वह आज भी कुछ है।

– Stacia Tauscher स्टेसिया तौस्चेर

 

A happy childhood has spoiled many a promising life.

एक सुखमय बचपन ने कितनी ही आशाजनक जिंदगियों को बिगाड़ा है।

– Robertson Davjes रोबर्टसन डव्जेस

 

My mother loved children – she would have given anything if I had been one.

मेरी माँ बच्चों से बहुत प्यार करती थी – वह कोई भी चीज़ दे सकती थी यदि बदले में मै रहा होता।

– Groucho Marx ग्रोचो मार्क्स

 

The greatest legacy one can pass on to one’s children and grandchildren is not money or other material things accumulated in one’s life, but rather a legacy of character and faith.

एक व्यक्ति अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिये जो सबसे महान विरासत छोड़ सकता है वह अपने जीवन में कमाया गया धन या कोई दूसरी भौतिक वस्तु नहीं है, बल्कि चरित्र और विश्वास की एक विरासत है।

– Billy Graham बिली ग्राहम

 

No man should bring children into the world who is unwilling to persevere to the end in their nature and education.

ऐसे किसी भी व्यक्ति को बच्चों को दुनिया में नहीं लाना चाहिये जो उनकी प्रकृति और शिक्षा में अंत तक अडिग रहने को तैयार नहीं है।

– Plato प्लेटो

 

A baby is God’s opinion that life should go on.

एक शिशु ईश्वर का वह विचार है कि जीवन चलते रहना चाहिये।

– Carl Sandburg कार्ल सैंडबर्ग

 

Parents are not interested in justice, they are interested in peace and quiet.

माता-पिता को न्याय में रुचि नहीं होती, उन्हें शांति और मौन में रुचि होती है।

– Bill Cosby बिल कोस्बी

 

Don’t handicap your children by making their lives easy.

अपने बच्चों की जिंदगियों को आसान बनाकर उन्हें अक्षम मत बनाइये।

– Robert A. Heinlein रॉबर्ट ए. हेनलिन

 

Never raise your hand to your children; it leaves your midsection unprotected.

कभी भी अपने बच्चों पर हाथ मत उठाइये; यह आपके आधे-अंश को असुरक्षित कर देता है।

– Robert Orben रॉबर्ट ओर्बेन

 

Each child is an adventure into a better life – an opportunity to change the old pattern and make it new.

प्रत्येक बच्चा एक बेहतर जीवन में एक साहसिक कार्य है – पुराने आदर्श को बदलने और उसे नया बनाने का एक अवसर।

– Hubert H. Humphrey हुबर्ट एच. हम्फ्रे

 

Children are the living messages we send to a time we will not see.

बच्चे वह सजीव सन्देश हैं जिन्हें हम उस समय में भेजते हैं जिसे हम देख नहीं पायेंगे।

– Neil Postman नील पोस्टमैन

 

Both young children and old people have a lot of time on their hands. That is probably why they get along so well.

छोटे बच्चों और बूढ़े लोगों, दोनों के हाथों में बहुत समय होता है। संभवतया यही कारण है कि वे इतने अच्छे से घुल-मिल जाते हैं।

– Jonathan Carroll जोनाथन कैरोल

 

The most interesting information comes from children, for they tell all they know and then stop.

सबसे रोचक जानकारी बच्चों से मिलती है, क्योंकि वे वह सब कुछ बता देते हैं जो वे जानते हैं और फिर चुप हो जाते हैं।

– Mark Twain मार्क ट्वेन

 

It is not giving children more that spoils them; it is giving them more to avoid confrontation.

बच्चे और ज्यादा देने से नहीं बिगड़ते हैं, बल्कि झगडे से बचने हेतु और ज्यादा देने से बिगड़ते हैं।

– John Gray जॉन ग्रे

 

Sometimes children ask such questions which even a wise man cannot answer.

कभी-कभी बच्चे वे सवाल पूछ बैठते हैं जिनका जवाब एक बुद्धिमान आदमी भी नहीं दे सकता।

– Unknown अज्ञात

 

You know that children are growing up when they start asking questions that have answers.

आप जान जाते हैं कि बच्चे बड़े हो रहे हैं जब वे उन सवालों को पूछना शुरू कर देते हैं जिनके जवाब होते हैं।

– John J. Plome जॉन जे. प्लोम

 

Be gentle with the young.

मासूमों के प्रति सौम्य रहिये।

– Juvenal जुवेनल

 

I have found the best way to give advice to your children is to find out what they want and then advise them to do it.

मैंने आपके बच्चों को सलाह देने का सर्वश्रेष्ठ मार्ग खोज लिया है जो यह जानना है कि वे क्या चाहते हैं और फिर आप उन्हें उसे करने की सलाह दे दीजिये।

– Harry S. Truman हैरी एस. ट्रूमैन

 

Only to children, children sing. Only to youth will spring be spring.

बच्चे केवल बच्चों के लिये गायेंगे। बसंत केवल युवाओं के लिये ही बसंत होगा।

– Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन

 

The test of the morality of a society is what it does for its children.

एक समाज की नैतिकता की परख इस बात से होती है कि यह अपने बच्चों के लिये क्या करता है।

– Dietrich Bonhoeff दित्रिच बोनहोफ

 

Children are all foreigners.

बच्चे पूर्णतया विदेशी होते हैं।

– Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन

 

A three-year-old child is a being who gets almost as much fun out of a fifty-six dollar set of swings as it does out of finding a small green worm.

एक तीन साल का बच्चा वह प्राणी है जो एक छोटे हरे कीड़े को पाकर इतना अधिक हंस-खेल सकता है जितना उसे छप्पन डॉलर के पालने से हासिल होता।

– Bill Vaughan बिल वॉघन

 

Children are hope of the future of mankind.

बच्चे मानवता के भविष्य की आशा हैं।

– Arvind Singh अरविन्द सिंह

 

Children find everything in nothing; men find nothing in everything.

बच्चे कुछ नहीं में भी सब कुछ पा लेते हैं, और आदमी सब कुछ में भी कुछ नहीं खोज पाते।

– Giacomo Leopardi गिअकोमो लेपर्डी

 

While we try to teach our children all about life, Our children teach us what life is all about.

जब हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में सब कुछ सिखाने का प्रयास करते हैं, तब हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन आखिर क्या है।

– Angela Schwindt एंजेला श्विनट

 

Children are from heaven.

बच्चे जन्नत से आये हैं।

– John Grey जॉन ग्रे

 

Our children are the only possessions we can take to heaven.

हमारे बच्चे वह एकमात्र संपत्ति हैं जिन्हें हम स्वर्ग ले जा सकते हैं।

– Croft M. Pentz क्रॉफ्ट एम. पेंज

 

There are no seven wonders of the world in the eyes of a child. There are seven million.

एक बच्चे की आँखों में दुनिया के कोई सात आश्चर्य नहीं होते। उसकी आँखों में सत्तर लाख होते हैं।

– Walt Streightiff वाल्ट स्ट्रेइघ्टिफ

 

“बच्चे शायद ही कभी अशुद्ध उद्धरण (गलत बोलना) देते हों। वास्तव में, वे प्रायः उसे भी अक्षरशः दोहरा देते हैं जो आपको नहीं कहना चाहिये था।”
– अज्ञात

 

Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।