Last Updated on October 2, 2021 by Jivansutra
Best Character Quotes in Hindi: चरित्र
– डेल टर्नर
किसी भी व्यक्ति के लिये जीवन में कोई भी चीज़ इतनी अधिक मूल्यवान नहीं है जितना कि चरित्र। वेदों की “चरित्र माद्धं खलु धर्म साधनम” की उक्ति इसी बात का जयघोष करती है कि शील की रक्षा हर कीमत पर की जानी चाहिये। चरित्र ही व्यक्ति की समस्त उन्नति और सभी धर्मों का आधार है। वे सभी अच्छाईयाँ, वे सभी सदगुण जिनकी लोग प्रशंसा करते हैं और जिनके आधार पर कोई व्यक्ति लोक में प्रतिष्ठा हासिल करता है, सब चरित्र की खान से ही निकलते हैं।
धन, पद-प्रतिष्ठा, यश तो थोड़े समय तक टिकने वाली चीजें हैं, अगर कल किसी के बारे में लोगों को यह पता चल जाता है कि इस व्यक्ति के पास जो धन-संपत्ति और पद-प्रतिष्ठा है, वह इसने नाजायज तरीके से हासिल की है, तो वही उसकी निंदा करने और उसका विरोध करने में देर नहीं लगाते। इसीलिए संसार के सभी समाज-सुधारक, सभी महापुरुष, साधु-संत एक स्वर में इसी बात का समर्थन करते हैं कि “शील अमूल्य है और दुनिया में इससे बढ़कर बेशकीमती चीज़ कोई दूसरी नहीं।”
शील की महत्ता तथा व्यक्ति और संसार की उन्नति और शांति के लिये, इसकी जरुरत के सम्बन्ध में महान पुरुषों ने समय-समय पर अपने अनमोल वचन प्रकट किये हैं। प्रस्तुत हैं, उन्ही में से कुछ अमृत बिंदु –
Character is that which world requires most. This world requires the people whose life is an example of selfless love.
शील (चरित्र) वह चीज़ है जिसकी संसार को सबसे ज्यादा आवश्यकता है। इस दुनिया को ऐसे लोगों की जरुरत है जिनका जीवन निःस्वार्थ प्रेम का उदाहरण हो।
If wealth is lost, nothing is lost; if health is lost, something is lost; but if Character is lost everything is lost.
यदि धन चला गया, तो कुछ नहीं गया; यदि स्वास्थ्य चला गया, तो कुछ चला गया; लेकिन यदि चरित्र चला गया तो समझो सब कुछ चला गया।
Character cannot be developed in ease and quiet. Only through experience of Trial and Sufferings can the soul be strengthened, vision cleared, ambition inspired and success achieved.
चरित्र को आसानी से और शांति से विकसित नहीं किया जा सकता। केवल अभ्यास और पीडा के अनुभव से ही आत्मा बलवान बनती है, द्रष्टि स्पष्ट होती है, अभिलाषा प्रेरित होती है और सफलता प्राप्त होती है।
Be more concerned with your Character than your reputation, because your Character is really what you really are, while your reputation is merely what others think you are.
अपने चरित्र के प्रति अपनी प्रतिष्ठा से ज्यादा सतर्क रहिये। क्योंकि आपका चरित्र वास्तव में वह है जो कि आप स्वयं है, जबकि आपका यश केवल वह है जो कि दूसरे आपके बारे में सोचते है।
A fair reputation is a plant, delicate in its nature, and by no means rapid in its growth. It will not shoot up in a night like the gourd of the prophet; but, like that gourd, it may perish in a night.
चरित्र(सुयश) एक ऐसा पौधा है, जो बहुत कोमल है और जो किसी भी तरह से जल्दी नहीं पनपता। यह नबी की तुंबी की तरह, एक रात में बढ़ तो नहीं जाएगा; लेकिन उस तुंबी की तरह, यह एक रात में नष्ट अवश्य हो जायेगा।
When we see persons of worth, we should think of equaling them; when we see persons of a contrary Character, we should turn inwards and examine ourselves.
जब हम योग्य व्यक्तियों को देखते हैं, तो हमें उनके समकक्ष होने के बारे में सोचना चाहिए; जब हम एक विरोधाभासी चरित्र के व्यक्तियों को देखते हैं, तो हमें अंतर्मुखी होना चाहिए और स्वयं का परीक्षण करना चाहिए।
Character isn’t something you were born with and can’t change, like your fingerprints. It’s something you weren’t born with and must take responsibility for forming.
चरित्र वह चीज़ नहीं है जिसके साथ आप पैदा हुए थे और अपनी उँगलियों के निशान की तरह, जिसे आप बदल नहीं सकते। यह वह चीज़ है जिसके साथ आप पैदा नहीं हुए थे और जिसे ढालने की जिम्मेदारी आपको अवश्य लेनी है।
Goodness is about character – integrity, honesty, kindness, generosity, moral courage, and the like. More than anything else, it is about how we treat other people.
अच्छाई का संबंध चरित्र से है – अखंडता, ईमानदारी, दयालुता, उदारता, नैतिक साहस, और उसी प्रकार के अन्य। अन्य किसी भी चीज़ से ज्यादा, यह वह है कि कैसे हम दूसरे लोगों से बर्ताव करते हैं।
If a man has any greatness in his character, it comes to light, not in one flamboyant hour, but in the ledger of his daily work.
अगर किसी व्यक्ति के चरित्र में कोई महानता है, तो यह किसी समय विशेष में नहीं, बल्कि उसके प्रतिदिन के कार्यों में प्रकट होती है।
One can acquire everything in solitude except Character.
एकान्त में कोई भी व्यक्ति चरित्र के अलावा बाकी सब कुछ पा सकता है।
The real ornament of a woman is her Character, her purity.
किसी स्त्री का सच्चा आभूषण उसका चरित्र है, उसकी पवित्रता है।
People grow through experience, if they meet life honestly and courageously. This is how Character is built.
लोग अनुभव के जरिये आगे बढ़ते हैं, यदि वे जीवन को ईमानदारी और साहसिक तरीके से जीते हैं। यही वह तरीका है जिससे चरित्र बनता है।
Great ambition is the passion of a great Character. Those endowed with it may perform very good or very bad acts. All depends on the principles which direct them.
बड़ी अभिलाषा महान चरित्र की तीव्र लालसा है। जो इससे विभूषित होते हैं वे बहुत अच्छे या फिर बहुत बुरे कार्य कर सकते हैं। सब कुछ उन सिद्धांतों पर निर्भर करता हैं जो उन्हें दिशा देते हैं।
A good character is the best tombstone. Those who loved you and were helped by you will remember you when forget-me-nots have withered. Carve your name on hearts, not on marble.
एक अच्छा चरित्र सर्वश्रेष्ठ समाधि-प्रस्तर है। वे जो आपको प्यार करते थे और जिन्होंने आपसे सहायता पायी थी आपको तब भी याद रखेंगे, जब फार्गेट-मी-नॉट (विदाई पर दिए जाने वाले फूल) मुरझा चुके होंगे। अपना नाम दिलों पर अंकित कीजिए, पत्थरों पर नहीं।
I have a dream that my children will one day live in a nation where they will not be judged by the color of their skin, but by the content of their character.
मेरा एक सपना है कि मेरे बच्चे एक दिन ऐसे देश में रहे जहाँ उनका मूल्यांकन उनकी त्वचा के रंग के आधार पर नही, बल्कि उनके चरित्र के परिमाण से किया जाये।
Most people say that it is the intellect which makes a great scientist. They are wrong: it is character.
अधिकांश व्यक्ति कहते है कि यह बुद्धि है जो एक महान वैज्ञानिक का निर्माण करती है। वे गलत है: यह चरित्र है।
I care not what others think of what I do, but I care very much about what I think of what I do! That is the character.
मै उस बात की चिंता नहीं करता कि मै जो करता हूँ दूसरे उसके बारे में क्या सोचते हैं, लेकिन मै उस बात की बहुत चिंता करता हूँ कि जो मै करता हूँ उसके बारे में मै क्या सोचता हूँ! यही चरित्र है!
Nearly all men can stand adversity, but if you want to test a man’s character, give him power.
प्रायः सभी व्यक्ति प्रतिकूलता सहन कर सकते है। लेकिन यदि आप किसी व्यक्ति के चरित्र की परीक्षा करना चाहते है, तो उन्हें शक्ति दे दीजिये।
A strong body makes the mind strong. As to the species of exercises, I advise the gun. While this gives moderate exercise to the body, it gives boldness, enterprise, and independence to the mind. Games played with the ball, and others of that nature, are too violent for the body and stamp no character on the mind. Let your gun, therefore, be your constant companion of your walks.
एक बलवान शरीर मन को बलवान बनाता है। अभ्यास की प्रजातियों के लिए, मै बंदूक की सलाह देता हूँ। हालाँकि यह शरीर को कुछ अभ्यास प्रदान करती है, यह वीरता, उत्साह और मन को स्वतंत्रता देती है। गेंद के साथ जो खेल खेले जातें है, और उसी तरह के दूसरे, शरीर के लिए ज्यादा प्रबल होते हैं और मन के ऊपर कोई चरित्र अंकित नही करते। इसलिए अपनी बंदूक को अपने सफ़र का हमसफ़र बनाइये।
How true Daddy’s words were when he said: all children must look after their own upbringing. Parents can only give good advice or put them on the right paths, but the final forming of a person’s character lies in their own hands.
पिताजी की बातें कितनी सच्ची थी जब वे कहते थे: सभी बच्चों को अपनी परवरिश का ध्यान स्वयं रखना चाहिए। माता-पिता केवल अच्छी सलाह दे सकते हैं या उन्हें सही मार्ग पर चला सकते है, लेकिन किसी भी व्यक्ति के चरित्र का अंतिम रूप उसके स्वयं के हाथों में ही होता है।
Character is like a tree and reputation like a shadow. The shadow is what we think of it; the tree is the real thing.
चरित्र एक पेड़ की तरह है और यश छाया की तरह। छाया वो है जो हम इसके संबंध में सोचते है; पेड़ ही वास्तविक चीज़ है।
Bad qualities are like the hole in the bottom of a boat, which will sink the boat one day whether it is small or big.
बुरी आदतें नाव की पेंदी में एक छेद की तरह हैं, जो चाहे छोटी हो या बड़ी नाव को एक दिन डूबों ही देंगी।
People having strong character see special attraction in difficulties because by facing them only they can explore their potentials.
सशक्त चरित्र वाले व्यक्ति कठिनाइयों में विशेष आकर्षण देखते हैं; क्योंकि केवल उनका सामना करके ही वे अपनी क्षमताओं को जान सकते हैं।
Character is higher than intellect. A great soul will be strong to live as well as think.
चरित्र बुद्धिमत्ता से बढ़कर है। एक महान आत्मा जीने के साथ-साथ सोचने के लिए भी सशक्त होगी।
Personality can open the doors, but only character can keep them open.
व्यक्तित्व दरवाजों को खोल तो सकता है लेकिन केवल चरित्र ही उन्हें खुला रख सकता है।
When you choose your friends, do not be short-changed by choosing personality over character.
जब आप अपने मित्रों को चुने, तो उन्हें चरित्र के बजाय व्यक्तित्व के आधार पर चुनने की जल्दी न करे।
Only a man’s character is the real criterion of worth.
केवल एक व्यक्ति का चरित्र ही योग्यता की वास्तविक कसौटी है।
No change of circumstances can repair a defect of character.
परिस्थितियों में कोई भी परिवर्तन चरित्र के किसी भी दोष को ठीक नहीं कर सकता।
Character may almost be called the most effective means of persuasion.
चरित्र को पूर्णतया दृढ विश्वास का सबसे प्रभावशाली माध्यम कहा जा सकता है।
Character is power. A man’s character may be learned from the adjectives which he habitually uses in conversation.
एक व्यक्ति का चरित्र उन विशेषणों से जाना जा सकता है जिन्हें वो आदतन अपनी बातचीत में इस्तेमाल करता है।
Weakness of attitude becomes weakness of character.
द्रष्टिकोण की कमजोरी चरित्र की कमजोरी बन जाती है।
Knowledge will give you power, but character true respect.
ज्ञान आपको शक्ति देगा, लेकिन चरित्र सम्मान।
It was character that got us out of bed, commitment that moved us into action and discipline that enabled us to follow through.
यह चरित्र था जिसने हमें बिस्तर से बाहर निकाला, संकल्प जिसने कर्म करने को धकेला, और अनुशासन जिसने हमें आगे चलने में समर्थ किया।
People seem not to see that their opinion of the world is also a confession of character.
ऐसा जान पड़ता है कि लोग बिल्कुल नहीं देखना चाहते कि संसार के विषय में उनकी धारणा चरित्र की स्वीकृति भी है।
Of all the properties which belong to honorable men, not one is so highly prized as that of character.
प्रतिष्ठित पुरुषों के पास जितनी भी संपत्तियाँ होती हैं, उनमे कोई भी इतनी ज्यादा कीमती नहीं है जितना कि चरित्र।
A man’s true character comes out when he is drunk.
किसी व्यक्ति का वास्तविक चरित्र तब सामने आता है जब वह नशे में होता है।
Judge of your natural character by what you do in your dreams.
आप अपने सपनो में क्या करते है उससे अपने स्वाभाविक चरित्र को परखिये।
Character is determined more by the lack of certain experiences than by those one has had.
चरित्र निश्चित अनुभवों की कमी से ज्यादा निर्धारित किया जाता है बजाय उनके जो किसी के पास होते हैं।
Our character is nothing but the stamp on our souls of the free choices of good and evil we have made through life.
हमारा चरित्र और कुछ नहीं, बल्कि हमारी आत्मा पर उन अच्छाईयों और बुराईयों के मुक्त चुनाव की छाप है जिन्हें हमने जीवन के दौरान किया है।
Character develops itself in the stream of life.
चरित्र जीवन की धारा में स्वयं को विकसित करता है।
Talents are best nurtured in solitude. Character is best formed in the stormy billows of the world.
प्रतिभाएं एकान्त में सबसे अच्छी तरह से विकसित होती हैं। चरित्र संसार की तूफानी बाधाओं में ही सबसे अच्छी तरह से ढलता है।
– टॉमस पेन
Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!