Last Updated on August 1, 2023 by Jivansutra

 

Best Kindness Quotes in Hindi: दयालुता

 

“प्रशंसा में धनी होना और ईर्ष्या से मुक्त होना, दूसरों की उन्नति में अत्यधिक हर्ष मनाना, और ह्रदय की उस उदारता से प्रेम करना कि आपका प्यार, अभाव और निर्दयता में भी एक प्रिय यादगार बना रहे – ये वे उपहार हैं जिन्हें धन कभी नहीं खरीद सकता।”
– रॉबर्ट लुईस स्टीवेंसन

 

Kindness Quotes in Hindi
विनम्रता इंसान को महान बनाती है, लेकिन दया इंसान को देवता बना देती है

While carrying out an act of kindness, never expects a reward from it. Do it as a service to God himself and rest assured one day someone might do the same for you when you need it most.

जब आप दयालुता का कार्य करने में संलग्न हों, तो कभी भी उससे किसी पुरस्कार की अपेक्षा मत कीजिये। इसे उसी प्रकार से कीजिये जैसे आप भगवान की ही सेवा कर रहे हैं और निश्चिंत रहिये एक दिन कोई इसी प्रकार का कार्य आपके लिये तब करेगा जब आपको इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता होगी।

– Unknown अज्ञात

 

A tree is known by its fruit; a man by his deeds. A good deed is never lost; he who sows courtesy reaps friendship, and he who plants kindness gathers love.

एक वृक्ष अपने फलों से पहचाना जाता है; एक इंसान अपने कर्मों से। एक अच्छा कार्य कभी गुमनाम नहीं रहता; जो विनम्रता बोता है मित्रता पाता है, और जो दयालुता को रोपता है बदले में प्रेम पाता है।

– Saint Basil संत बासिल

 

Kindness is the golden chain by which society is bound together.

दया वह सुनहरी जंजीर है जिससे समाज एक साथ बंधा हुआ है।

– Johann Wolfgang Von Goethe जोहान वोल्फगांग वों गेटे

 

Kindness is the language which the deaf can hear and the blind can see.

दया वह भाषा है जिसे बहरा सुन सकता है और अँधा देख सकता है।

– Mark Twain मार्क ट्वेन

 

True religion is nothing but the philosophy of kindness.

सच्चा धर्म और कुछ नहीं बल्कि दया का दर्शन है।

– Arvind Singh अरविन्द सिंह

 

Humility makes a man great. Generosity makes a man famous. But the kindness turns a man into Angel.

विनम्रता मनुष्य को महान बनाती है। उदारता मनुष्य को यश दिलाती है। लेकिन दया तो मनुष्य को देवता बना देती है।

– Arvind Singh अरविन्द सिंह

 

Kindness in words creates confidence. Kindness in thinking creates profoundness. Kindness in giving creates love.

शब्दों में दयालुता विश्वास पैदा करती है। विचारशैली में दया गंभीरता लाती है। और देने में दया प्रेम उत्पन्न करती है।

– Lao Tzu लाओ जू

 

It is wonderful how much time good people spend fighting the devil. If they would only expend the same amount of energy loving their fellow men, the devil would die in his own tracks of ennui.

यह अदभुत है कि अच्छे लोग शैतान से लड़ने में कितना समय लगाते हैं। यदि वे उतनी ही उर्जा अपने साथी व्यक्तियों से प्रेम करने में ही लगायें, तो शैतान अपने चित्त की जड़ता के पथों में ही मर जाएगा।

– Helen Keller हेलेन केलर

 

The best parts of a good man’s life are his little, nameless, unremembered acts of kindness and of love.

एक अच्छे इंसान की जिंदगी का सबसे अच्छा भाग है उसके दयालुता और प्यार से भरे छोटे, गुमनाम, और भूले-बिसरे कृत्य।

– William Wordsworth विलियम वर्ड्सवर्थ

 

The simplest acts of kindness are by far more powerful than a thousand heads bowing in prayer.

दया के सरलतम कृत्य जहाँ तक है प्रार्थना में झुकने वाले हजारों सिरों भी अधिक शक्तिशाली हैं।

– Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

 

A warm smile is the universal language of kindness.

एक गर्मजोशी से भरी मुस्कान दयालुता की वैश्विक भाषा है।

– William Arthur Ward विलियम आर्थर वार्ड

 

Truth is a deep kindness that teaches us to be content in our everyday life and share with the people the same happiness.

सत्य वह अगाध दयालुता है जो हमें हमारे प्रतिदिन के जीवन में संतोषी होना और उसी सुख-शांति को लोगों के साथ बाँटना सिखाता है।

– Khalil Zibran खलील जिब्रान

 

Three things in human life are important: the first is to be kind; the second is to be kind, and the third is to be kind.

मनुष्य जीवन में तीन चीजें महत्वपूर्ण हैं: प्रथम: दयालु होना; दूसरी, दयालु होना, और तीसरी, दयालु होना।

– Henry James हेनरी जेम्स

 

What wisdom can you find that is greater than kindness?

ऐसी कौन सी बुद्धिमानी आप हासिल कर सकते हैं जो दया से भी ज्यादा महान है।

– Jean Jacques Rousseau रूसो

 

Truth and non-violence are my religion.

सत्य और अहिंसा ही मेरे धर्म हैं।

– Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

 

The wise man does not lay up his own treasures. The more he gives to others, the more he has to his own.

बुद्धिमान व्यक्ति अपनी स्वयं की दौलत को बचाकर नहीं रखते हैं। जितना अधिक वह दूसरों को देते जाते हैं, उतना ही अधिक अपने स्वयं के लिये पा लेते हैं।

– Lao Tzu लाओ जू

 

A little thought and a little kindness are often worth more than a great deal of money.

एक छोटा सा विचार और एक छोटी सी दयालुता अक्सर बहुत ज्यादा धन से ज्यादा कीमती होती है।

– John Ruskin जॉन रस्किन

 

Kindness is more important than wisdom, and the recognition of this is the beginning of wisdom.

दया बुद्धिमता से ज्यादा महत्वपूर्ण है, और इसकी पहचान बुद्धिमान होने की शुरुआत है।

– Theodore Issac Rubin थिओडोर इसाक रुबिन

 

Kindness is the sunshine in which virtue grows.

दया वह रौशनी है जिसमे सद्गुण पनपते हैं।

– Robert Green Ingersoll रॉबर्ट ग्रीन इन्गेर्सोल

 

Tenderness and kindness are not signs of weakness and despair, but manifestations of strength and resolution.

क%

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।