Last Updated on May 25, 2022 by Jivansutra

 

Leadership Qualities: Leader Meaning in Hindi

 

“जहाँ भी लोग जाते हैं, मुझे उनका अनुसरण अवश्य करना है, क्योंकि मै उनका Leader (मार्गदर्शक) हूँ।”
– एलेग्जेंडर लेड्रा रोल्लिन

 

Leadership Meaning in Hindi
नेतृत्व की जरुरत हर स्थान पर है

Leader Meaning in Hindi में आज हम आपको Leader के अर्थ के साथ-साथ एक सच्चे लीडर की खासियतों के बारे में भी बतायेंगे। Leader शब्द का अर्थ है – मार्गदर्शक, नेता, नायक, अगुआ और गाइड इस शब्द का प्रयोग उस व्यक्ति के लिये किया जाता है जो दूसरे कई लोगों को, किसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु अपने निर्देशों के साथ-साथ चलाते हुए उन्हें अपना अनुसरण करने को प्रेरित करता है।

नेतृत्व करने की योग्यता (Leadership Capability), किसी व्यक्ति की शख्सियत की वह खूबी है, जो उसे सामान्य लोगों की भीड़ से अलग करती है। जहाँ आम लोग अपनी जिंदगी ढर्रे पर चलकर गुजार देते हैं, वहीँ नेतृत्व करने की क्षमता रखने वाले लोग स्वयं तो अपना जीवन लक्ष्य हासिल करते ही हैं, साथ ही साथ अनेकों लोगों को भी उनके लक्ष्यों की ओर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

नेतृत्व (Leadership) दूसरों की जिंदगियों को बेहतर बनाने का विशेषाधिकार है। यह व्यक्तिगत लोभ की संतुष्टि का अवसर नहीं है। लोगों की यह धारणा ठीक नहीं है कि Leader जन्मजात होते हैं। वास्तविकता तो यह है कि हर व्यक्ति के अन्दर, एक True Leader बनने की सामर्थ्य छुपी पड़ी है, जिसका विकास करने भर की देर है।

Leadership Skills की महत्ता पर संसार के अनेकों विद्वानों और महान व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये हैं जिनके बारे में विस्तार से Inspirational Leadership Quotes में बताया गया है। एक सच्चे Leader (मार्गदर्शक) की Personality की वैसे तो कई खूबियाँ हैं, पर A Perfect Leader in Hindi में उनकी उन 25 जरूरी खासियतों को ही दिया जा रहा है, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं।

जानिये क्या अर्थ है Personality Development का अर्थ – Meaning of Personality in Hindi

Real Meaning of Leader in Hindi क्या है नेता होने का अर्थ

1. A true Leader has the vision and conviction that a dream can be achieved. He inspires the power and energy to get it done.

एक सच्चे मार्गदर्शक (नेता) के पास वह द्रष्टि और विश्वास होता है कि एक सपना पूरा किया जा सकता है। वह उसे पूरा करने लायक ताकत और उर्जा को प्रेरित करता है।

2. A true Leader is a highly self-confident person, who has firm belief in his capabilities, but who is not an egotist.

एक सच्चा मार्गदर्शक एक बेहद आत्मविश्वासी व्यक्ति होता है, जिसे अपनी क्षमताओं में तो द्रढ़ विश्वास होता है, लेकिन जो आत्मश्लाघी या अहंकारी नहीं होता।

3. A true Leader is an honest, upright, simple and fearless person.

एक सच्चा मार्गदर्शक एक ईमानदार, न्यायी, सरल और निडर व्यक्ति होता है।

4. A true Leader thinks like a man of wisdom and acts like a man of action.

एक सच्चा मार्गदर्शक एक विवेकशील व्यक्ति की तरह सोचता है और एक कर्मयोगी की तरह कार्य करता है।

5. A true Leader has deep faith in his ideals and principles and he never compromises for them.

एक सच्चा मार्गदर्शक की अपने आदर्शों और सिद्धांतों में अनन्य श्रद्धा होती है और वह कभी भी उनसे समझौता नहीं करता।

जानिये क्या हैं जिंदगी को खुशहाल बनाने वाले 75 Golden Rules – 75 Golden Thoughts of Life in Hindi

 

What is the Meaning of A Leader in Hindi

6. A true Leader has passion to inspire and power to lead the people.

एक सच्चे मार्गदर्शक में लोगों को प्रेरित करने का जूनून और उनका नेतृत्व करने की शक्ति होती है।

7. A true Leader knows the value of time, respects its sanctity and is strict in timely execution of assigned tasks.

एक सच्चा मार्गदर्शक समय की कीमत जानता है, उसकी पवित्रता का सम्मान करता है और सौपे गये कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने में कठोर होता है।

8. A true Leader lives an organized, balanced and disciplined life and inspires his people to live as well.

एक सच्चा मार्गदर्शक एक व्यवस्थित, संतुलित और अनुशासित जीवन जीता है और अपने लोगों को भी वैसा जीवन जीने को प्रेरित करता है।

9. A true Leader is a humble, generous and amiable person, who has a loving and compassionate heart towards all beings.

एक सच्चा मार्गदर्शक एक विनम्र, उदार और मिलनसार व्यक्ति होता है, जिसके पास सभी प्राणियों के प्रति प्रेम और करुणा से भरा हुआ दिल होता है।

10. A true Leader is a great open-minded visionary who has foresight to deal with any situation.

एक सच्चा मार्गदर्शक एक महान खुले मस्तिष्क वाला दूरद्रष्टा होता है जिसके पास किसी भी स्थिति का सामना करने लायक दूरद्रष्टि होती है।

जिंदगी पर पढिये यह 40 खूबसूरत और अनमोल पंक्तियाँ – 40 Nice Lines for Good Life in Hindi

25 Qualities of A Leader in Hindi महान नेता के 25 गुण

11. A true Leader focuses on his people strengths and not on their weaknesses.

एक सच्चा मार्गदर्शक अपने लोगों की सामर्थ्य पर ध्यान केन्द्रित करता है, उनकी कमजोरियों पर नहीं।

12. A true Leader is always respected, loved and trusted by his people.

एक सच्चे मार्गदर्शक का उसके लोग हमेशा सम्मान करते हैं, उससे प्रेम करते है और उस पर विश्वास करते हैं।

13. A true Leader infuses the enthusiasm, courage, hope and confidence in his people.

एक सच्चा मार्गदर्शक अपने लोगों में उत्साह, साहस, आशा और द्रढ़ विश्वास का संचार करता है।

14. A true Leader has no self-interest and gives himself wholeheartedly for the welfare of his people.

एक सच्चे मार्गदर्शक का कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं होता और अपने लोगों की भलाई के लिए वह खुद को पूर्ण रूप से समर्पित कर देता है।

15. A true Leader is a determined, dedicated and a patient person.

एक सच्चा मार्गदर्शक एक संकल्पित, समर्पित और धैर्यवान व्यक्ति होता है।

जानिये क्या है एक सच्चे दोस्त और नाम के दोस्त के बीच का असली अंतर – 32 Friendship Thoughts in Hindi

 

Meaning of Great Leaders in Hindi

16. A true Leader searches hard for desirable circumstances and if he does not find them then makes them favorable.

एक सच्चा मार्गदर्शक अनुकूल परिस्थितियों को खोजने में कठिन परिश्रम करता है और अगर वह उन्हें नहीं खोज पाता तो उन्हें अनुकूल बना लेता है।

17. A true Leader is an optimist who sees opportunities in every risk and failure.

एक सच्चा मार्गदर्शक एक आशावादी व्यक्ति होता है जो प्रत्येक खतरे और असफलता में अवसर देखता है।

18. A true Leader has excellent self-control over his mind, body and senses.

एक सच्चे मार्गदर्शक का अपने मन, शरीर और इन्द्रियों पर शानदार आत्म-नियंत्रण होता है।

19. A true Leader is humorous and joyous at times as he knows his mood affects everyone in his companionship.

एक सच्चा मार्गदर्शक समय-समय पर मजाकिया और हर्षित होता है क्योंकि वह जानता है कि उसका मिजाज उसकी संगति में प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित करता है।

स्वामी विवेकानंद के यह 20 अद्भुत नियम जो आपकी पूरी जिंदगी बदलकर रख देंगे – 20 Swami Vivekananda Thoughts in Hindi

Who is A True Leader in Hindi कौन है सच्चा नेता

20. A true Leader never loses his courage and tranquility of mind even amidst the toughest situations.

एक सच्चा मार्गदर्शक मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी कभी अपना साहस और मन की शान्ति नहीं खोता है।

21. A true Leader learns from other man’s mistakes and is always involved in goal achieving tasks.

एक सच्चा मार्गदर्शक दूसरे व्यक्तियों की गलतियों से सीखता है और हमेशा लक्ष्य को हासिल कराने वाले कार्यों में ही शामिल होता है।

22. A true Leader is equipped with a never say die attitude and unflinching enthusiasm.

एक सच्चा मार्गदर्शक कभी हार न मानने वाले द्रष्टिकोण और अदम्य उत्साह से युक्त होता है।

23. A true Leader raises the aspirations of his followers and enthuse people with a desire to reach the stars.

एक सच्चा मार्गदर्शक अपना अनुसरण करने वालों की आकांक्षाओं को ऊपर उठाता है और लोगों में सितारों तक पहुँचने की इच्छा जगाता है।

24. A true Leader has firm faith and belief in God.

एक सच्चा मार्गदर्शक भगवान में अनन्य श्रद्धा और विश्वास रखता है।

25. A A true Leader is in essence a True Winner who on one hand is born to lead the people and on other hand is destined to serve the mankind.

साररूप में एक सच्चा मार्गदर्शक (Leader) एक सच्चा विजेता होता है जो एक तरफ तो लोगों का नेतृत्व करने के लिए पैदा होता है और दूसरी तरफ मानवता की सेवा करने के लिए निर्देशित होता है। नेतृत्व क्या है इसके बारे में अधिक जानने के लिये What Is Leadership Definition को ध्यान से पढ़ें।

जानिये कैसे आपके बोलने की शैली आपकी दुनिया बदल सकती है – Communication Skills Meaning in Hindi

“एक सच्चे मार्गदर्शक का पहला और आखिरी काम, आशा को जीवित रखना है।”
– जॉन गार्डनर

 

Comments: हमें आशा है Leader शब्द का Meaning बताने वाला यह लेख Leader Meaning in Hindi: लीडर का अर्थ आपको जरुर पसंद आया होगा। कृपया इस हिंदी लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करके हमें यह बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आप हमें अपने सुझाव Facebook, Twitter और दूसरी सोशल साइट्स पर दे सकते हैं। अपने E–mail पर नयी पोस्ट पाने के लिये जीवनसूत्र को सब्सक्राइब करें और वीडियो देखने के लिये Youtube Channel के सदस्य बनना न भूलें। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।