Last Updated on August 25, 2018 by Jivansutra
Best Education Quotes in Hindi: शिक्षा
– बिल बेट्टी
Who will bring light to the poor? Who will travel from door to door bringing education to them? Let these people be your God—think of them, work for them, pray for them incessantly. The Lord will show you the way.
गरीबों के लिये रौशनी कौन लायेगा? कौन उन तक शिक्षा पहुँचाने के लिये द्वार-द्वार घूमेगा? इन्ही लोगों को अपना भगवान बनाइये – उनके बारे में सोचिये, उनके लिये काम कीजिये, उनके लिये निरंतर प्रार्थना कीजिये। ईश्वर आपको रास्ता दिखायेगा।
By education, I mean that training in excellence from youth upward which makes a man passionately desire to be a perfect citizen, and teaches him to rule, and to obey, with justice. This is the only education which deserves the name.
शिक्षा से मेरा तात्पर्य है – युवास्था से ही उत्कृष्ट प्रशिक्षण जो एक इंसान के अन्दर एक आदर्श नागरिक बनने की तीव्र लालसा उत्पन्न कर दे, और उसे न्याय के साथ शासन करना और आज्ञा मानना सिखाये। यही वह एकमात्र शिक्षा है जो इस नाम की हकदार है।
The function of education is to teach one to think intensively and to think critically. Intelligence plus character – that is the goal of true education.
शिक्षा का उद्देश्य किसी को गहनता से और दक्षता से सोचना सिखाना है। बुद्धिमत्ता और चरित्र – यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है।
Education is not preparation for life; education is life itself.
शिक्षा जीवन के निमित्त तैयारी नहीं है; शिक्षा स्वयं में ही जीवन है।
Who makes us ignorant? We ourselves. We put our hands over our eyes and weep that it is dark.
हमें किसने अज्ञानी बनाया? स्वयं हमने ही। हम अपने हाथ अपनी आँखों पर रखते हैं और फिर रोते हैं कि यह अंधकार है।
The only person who is educated is the one who has learned how to learn and change.
एकमात्र व्यक्ति जो शिक्षित है वह है जो यह सीख चुका है कि कैसे सीखना और बदलना है।
One gets the benefit of education throughout the life.
शिक्षा के लाभ हर कोई पूरी जिंदगी पाता है।
What is the principal goal of education? The sole motto of education is the crafting of men and women in such a way that they will make their family, their society more civilized, cultured, compassionate and prudent.
शिक्षा का मूल उद्देश्य क्या है? शिक्षा का एकमात्र लक्ष्य इस प्रकार से पुरुषों और स्त्रियों को गढ़ना है कि वे अपने परिवार, अपने समाज को और भी अधिक सभ्य, सुसंस्कृत, करुणावान और विवेकशील बना सकें।
Education is the most powerful weapon which one can use to change the world.
शिक्षा वह सबसे शक्तिशाली शस्त्र है जिसे कोई दुनिया को बदलने में इस्तेमाल कर सकता है।
If the next generation is to face the future with zest and self-confidence, we must educate them to be original as well as competent.
यदि अगली पीढ़ी को उत्साह और आत्म-विश्वास से भविष्य का सामना करना है, तो हमें उन्हें मौलिक और क्षमतावान बनाना होगा।
A child educated only at school is an uneducated child.
केवल स्कूल में ही शिक्षित हुआ बच्चा एक अशिक्षित बच्चा है।
One of the greatest problems of our time is that many are schooled but few are educated.
हमारे समय की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक यह है कि ज्यादातर प्रशिक्षित हैं पर केवल कुछ ही शिक्षित हैं।
Roots of education are bitter, but its fruit is sweet.
शिक्षा की जड़ें कडवी हैं, पर इसके फल मीठे हैं।
We cannot hold a torch to light another’s path without brightening our own.
हम अपने स्वयं के मार्ग को प्रकाशित किये बिना दूसरे के लिये मार्ग को जगमगाने हेतु मशाल थामकर नहीं रख सकते हैं।
Only education teaches about the moral values.
केवल शिक्षा ही नैतिक मूल्यों के विषय में सिखाती है।
Children require guidance and sympathy far more than instruction.
बच्चो को उपदेशों से ज्यादा मार्गदर्शन और सहानुभूति की आवश्यकता होती है।
It is the mark of an educated mind to be able to entertain a thought without accepting it.
बिना स्वीकारे किसी विचार पर सोच-विचार करने में सक्षम हो, यह एक शिक्षित मस्तिष्क की निशानी है।
The purpose of education is to replace an empty mind with an open one.
शिक्षा का उद्देश्य खाली मस्तिष्क को खुले मस्तिष्क से बदलना है।
The great aim of education is not knowledge but action.
शिक्षा का महान उद्देश्य ज्ञान नहीं बल्कि कर्म है।
Education is the key to unlock the golden door of freedom.
शिक्षा स्वतंत्रता के सुनहरे दरवाजों को खोलने वाली चाबी है।
Education is the chief defense of a nation.
शिक्षा किसी राष्ट्र का मुख्य सुरक्षा कवच है।
Genius without education is like silver in the mine.
बिना शिक्षा के प्रतिभा ऐसी है जैसे खान में पडी चाँदी।
The whole purpose of education is to turn mirrors into windows.
शिक्षा का संपूर्ण उद्देश्य दर्पणों को खिडकियों में बदलना है।
Education breeds confidence. Confidence breeds hope. Hope breeds peace.
शिक्षा विश्वास को उत्पन्न करती है। विश्वास आशा पैदा करता है। आशा शांति को जन्म देती है।
Educating the mind without educating the heart is no education at all.
ह्रदय को शिक्षित किये बिना मन को शिक्षित करना, किसी भी प्रकार से कोई शिक्षा नहीं है।
Do not limit a child to your own learning, for he was born in another time.
एक बच्चे को अपने स्वयं के ज्ञान तक सीमित मत कीजिये, क्योंकि वह दूसरे समय में पैदा हुआ था।
No one has yet realized the wealth of sympathy, the kindness, and generosity hidden in the soul of a child. The effort of every true education should be to unlock that treasure.
किसी ने भी अभी तक एक बच्चे की आत्मा में छुपी हुई सहानुभूति, दया और उदारता को नहीं समझा है। हर सच्ची शिक्षा का प्रयास उसी दौलत को ही खोलना होना चाहिये।
If you want to get the pearl of knowledge, you should always remain a student. Knowledge is too hard to be accomplished by the masters.
यदि आप ज्ञान का मोती पाना चाहते हैं तो आपको हमेशा एक विद्यार्थी ही बने रहना चाहिये। आचार्यों के लिये ज्ञान हासिल कर पाना बहुत ही मुश्किल है।
An investment in knowledge pays the best interest.
शिक्षा में हुआ निवेश सबसे बेहतर ब्याज देता है।
Education means rousing a child to choose right over wrong.
शिक्षा का तात्पर्य है एक बच्चे की परवरिश इस तरह करना कि वह सही का गलत पर चुनाव कर सके।
Only the educated are free.
केवल शिक्षित ही मुक्त हैं।
Education is not culture. Education is to the mind while culture is to the heart.
शिक्षा संस्कृति नहीं है। शिक्षा मस्तिष्क के लिये है और संस्कृति ह्रदय के लिये।
The illiterate of the 21st century will not be the person who cannot read and write, but those who cannot learn, unlearn and relearn.
इक्कीसवीं सदी के अशिक्षित वे लोग नहीं होंगे जो पढ़ या लिख नहीं सकेंगे, बल्कि वे होंगे जो सीख नहीं सकेंगे, भूल नहीं सकेंगे और दोबारा नहीं सीख सकेंगे।
The goal of education is the advancement of knowledge and the dissemination of truth.
शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान की प्रगति और सत्य का विस्तार है।
Your education is not for yourself only to earn a living, but for improving the lives of others, making your nation, this world a better place worth living.
आपकी शिक्षा एक जीविका कमाने हेतु मात्र आपके लिये ही नहीं है, बल्कि दूसरों की जिंदगी बेहतर करने के लिये है, आपके राष्ट्र, इस दुनिया को एक बेहतर जीने लायक स्थान बनाने के लिये है।
Education has produced a vast population able to read but unable to distinguish what is worth reading.
शिक्षा ने पढने में समर्थ, पर क्या पढने योग्य है, यह समझ पाने में असमर्थ एक बहुत बड़ी जनसंख्या उत्पन्न कर दी है।
A man who has never gone to school may steal from a freight car; but if he has a university education, he may steal the whole railroad.
एक व्यक्ति जो कभी स्कूल नहीं गया है एक माल ढोने की गाडी ही चुरा सकता है; लेकिन यदि उसके पास एक विश्वविद्यालय की शिक्षा है, तो वह पूरी की पूरी रेलरोड चुरा सकता है।
– अल्बर्ट आइंस्टीन
Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!