Last Updated on March 9, 2021 by Jivansutra
Best Attitude Quotes in Hindi: द्रष्टिकोण
– थॉमस जेफ़र्सन
कामयाबी हासिल करने के लिये और जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिये जितनी जरूरत कड़ी मेहनत, लगन और किस्मत की है, उससे कहीं ज्यादा जरूरत एक सकारात्मक द्रष्टिकोण की है। यह आदमी का नजरिया ही है जो उसे मुश्किलों में भी अलग ढंग से सोचने की क्षमता प्रदान करता है और उसे उन कामों में सफल बनाता है जिन्हें दूसरे लोग मुश्किल समझकर छोड़ चुके थे।
जिंदगी और मुश्किलों का चोली-दामन का साथ है; इस धरती पर शायद ही कोई ऐसा कामयाब इंसान हुआ हो जिसका जीवन संघर्षों से निरापद रहा हो। अगर जिंदगी है तो मुश्किलें भी हैं और याद रखिये कामयाबी का रास्ता मुश्किलों के बीच से होकर ही गुजरता है। मुश्किलों का सामने करने का अहम हथियार है आपका सकारात्मक नजरिया, जो मुसीबतों में बीच में भी आपके उत्साह को बुझने से बचाये रखता है।
आपके आत्म-विश्वास की आंच को मंद नहीं पड़ने देता। नकारात्मक नजरिये वाले लोग सब कुछ होते हुए भी जिंदगी में कोई ख़ुशी, कोई सुख हासिल नहीं कर पाते। ऐसा नहीं है कि उनके पास काबिलियत, साधनों या अवसरों का अभाव होता है, बल्कि वे उन चीज़ों में भी कोई न कोई कमी निकालकर अपनी बदकिस्मती का रोना रोते रहते हैं जो उनसे निम्न स्तर के लोगों के लिये एक सपना है।
उनका ध्यान इस पर नहीं जाता कि गिलास आधा भरा है, बल्कि उन्हें इस बात का दुःख रहता है कि गिलास आधा खाली क्यों है? नजरिये की अहमियत को बेहतर तरह से समझने के लिये “नजरिया बदलकर अपनी जिंदगी बदलिए” कहानी अवश्य पढ़ें। सकारात्मक नजरिये की एक खूबसूरत शख्सियत को बनाने में कितनी अहमियत है, यह हमें इन कामयाब और मशहूर लोगों के विचारों की रौशनी में आसानी से द्रष्टिगोचर हो सकता है –
It is our own mental attitude, which makes the world what it is for us. Our thoughts make things beautiful, our thoughts make things ugly. The whole world is in our minds. Learn to see things in the proper light.
यह हमारा खुद का मानसिक द्रष्टिकोण है, जो उस संसार को बनाता है जो यह हमारे लिये है। हमारे विचार चीज़ों को सुन्दर बनाते हैं, हमारे विचार ही चीज़ों को बदसूरत बनाते हैं। सारा संसार हमारे मनों में बसा है। चीज़ों को सही रौशनी में देखना सीखिये।
Develop an attitude of gratitude, and give thanks for everything that happens to you, knowing that every step forward is a step toward achieving something bigger and better than your current situation. Nothing can stop the man with right mental attitude from achieving his goal and nothing on this earth can help the man with the wrong mental attitude.
एक कृतज्ञतापूर्ण द्रष्टिकोण विकसित कीजिये, और हर उस चीज़ को धन्यवाद दीजिये जो आपके साथ घटी है; यह जानकार कि हर अगला कदम कुछ बड़ा हासिल करने की ओर बढ़ा कदम है और आपकी वर्तमान स्थिति से बढ़कर है।
Blame yourself if you have no branches or leaves; don’t accuse the sun of partiality.
अगर आपमें कोई शाखा या पत्तियाँ नहीं हैं तो इसका दोष खुद को दीजिये; सूरज पर पक्षपात करने का दोष मत लगाइये।
Your living is determined not so much by what life brings to you as by the attitude you bring to life; not so much by what happens to you as by the way your mind looks at what happpens.
आपका जीना इस बात से कि जिंदगी आपके लिये क्या लेकर आती है, इतना ज्यादा निर्धारित नहीं होता जितना कि उस नजरिये से जो आपका जिंदगी के प्रति है: आपका जीवन आपके साथ क्या होता है इससे इतना अधिक प्रभावित नहीं होता जितना उससे कि जो आपके साथ होता है आपका मन उसे किस तरह देखता है।
To enjoy good health, to bring true happiness to one’s family, to bring peace to all, one must first discipline and control one’s own mind. If a man can control his mind he can find the way to enlightenment and all wisdom and virtue will naturally come to him.
अच्छे स्वास्थ्य का आनंद उठाने के लिये, अपने परिवार में सच्ची खुशियाँ लाने के लिये, किसी को भी सबसे पहले अपने खुद के मन पर नियंत्रण और उसे अनुशासन में रखना अवश्य आना चाहिये। यदि कोई व्यक्ति अपने मन पर नियंत्रण कर सकता है तो वह प्रबोधन का मार्ग पा सकता है और सभी सद्गुण और बुद्धिमानी स्वाभाविक ही उसके पास आ जायेंगे।
There is a little difference in people, but that difference makes a big difference. That little difference is attitude and the big difference is whether it is positive or not.
लोगों में बहुत थोडा ही अंतर होता है, लेकिन वह अंतर एक बड़ा अंतर पैदा कर देता है। वह छोटा अंतर है नजरिया और बड़ा अंतर है कि यह सकारात्मक है या नहीं।
Choosing to be positive and having a grateful attitude is going to determine how you are going to live your life.
सकारात्मक रहने का चुनाव और एक कृतज्ञतापूर्ण द्रष्टिकोण ही इस बात का निर्णय करने जा रहे हैं कि आप अपनी जिंदगी कैसे जीने जा रहे हैं।
Attitude is a little thing that makes a big difference.
नजरिया एक छोटी चीज़ है जो एक बड़ा अंतर पैदा कर देता है।
The ‘I know it all’ attitude has been the death knell for the greatest of people. Be conscious in life to not make it yours; stay foolish.
‘मै सब कुछ जानता हूँ’ वाला नजरिया महानतम लोगों के लिये भी मृत्यु का शंखनाद रहा है। जीवन में सचेत रहिये कि यह आपके लिये न बने; नासमझ बने रहिये।
Weakness of attitude becomes the weakness of character.
द्रष्टिकोण की कमजोरी चरित्र की कमजोरी बन जाती है।
You can never change things by fighting the existing reality. To change something, build a new model that makes the existing model obsolete.
आप मौजूदा सच्चाई से लड़कर चीजों को कभी नहीं बदल सकते हैं। किसी चीज़ को बदलने के लिये एक नया मॉडल बनाइये जो निवर्तमान मॉडल को लुप्त (अप्रचलित) कर दे।
Your attitude, not your aptitude, will determine your altitude.
आपका नजरिया, न कि आपकी योग्यता ही आपकी ऊंचाई को निर्धारित करेगा।
You can’t control what happens to you, but you can control your attitude toward what happens to you, and in that, you will be mastering change rather than allowing it to master you.
आप उसे नियंत्रित नहीं कर सकते जो आपके साथ घटित हो रहा है, लेकिन जो आपके साथ हो रहा है आप उसके प्रति अपने नजरिये को नियंत्रित कर सकते हैं और उसमे बदलाव को खुद पर हावी होने देने के बजाय आप उस पर महारत हासिल कर रहे होंगे।
Look for the positive in everything. When we seek to discover the best in others, we somehow bring out the best in ourselves.
हर चीज़ में सकारात्मक ही देखिये। जब हम दूसरों में सर्वश्रेष्ठ खोजने की तलाश करते हैं, तो हम किसी न किसी तरह खुद में ही सर्वश्रेष्ठ को खोज निकालते हैं।
A positive attitude causes a chain reaction of positive thoughts, events, and outcomes. It is a catalyst and it sparks extraordinary results.
एक आशावादी नजरिया सकारात्मक विचारों, घटनाओं और परिणामों की चेन रिएक्शन(श्रंखला प्रक्रिया) का कारण बनता है। यह एक उत्प्रेरक है और यह अविश्वसनीय परिणामों की चिंगारी फेंकता है।
I believe that a trusting attitude and a patient attitude go hand in hand. You see, when you let go and learn to trust God, it releases joy in your life. And when you trust God, you are able to be more patient. Patience is not just waiting for something. It is about how you wait, or your attitude while waiting.
मेरा मानना है कि एक विश्वसनीय द्रष्टिकोण और एक धैर्यपूर्ण द्रष्टिकोण साथ-साथ चलते हैं। आप देखेंगे जब आप ईश्वर की ओर चलते हैं और उस पर विश्वास करना सीखते हैं, तो यह आपकी जिंदगी में आनंद ले आता है और जब आप भगवान पर विश्वास करते हैं, तो आप और ज्यादा धैर्यवान बनने में समर्थ हो जाते हैं। धैर्यवान होने का अर्थ किसी चीज़ का इंतज़ार करना नहीं है, बल्कि यह है कि इंतज़ार करते समय आपका नजरिया कैसा है, या आप कैसे इंतज़ार करते हैं।
Our attitude towards others determines their attitude towards us.
दूसरों के प्रति हमारा नजरिया हमारे प्रति उनके नजरिये को निर्धारित करता है।
Happiness does not depend on external conditions, it depends solely on our mental attitude.
सुख बाह्य परिस्थितियों पर निर्भर नहीं करता है, यह पूरी तरह हमारे नजरिये पर निर्भर करता है।
People may hear your words, but they feel your attitude.
लोग आपके शब्द भले ही सुन लें, लेकिन वे आपका नजरिया महसूस करते हैं।
You are a king if you know how to rule yourself.
आप एक राजा हैं, बशर्ते आप खुद पर राज करना जानते हों।
A strong character is the result of two things: Mental attitude and the way we spend our time.
एक मजबूत चरित्र दो चीज़ों का फल है: मानसिक द्रष्टिकोण और हमारे समय बिताने का तरीका।
Every bad situation will have something positive. Even a stopped clock shows correct time twice a day. So always think positive.
हर बुरी परिस्थिति में कुछ न कुछ सकारात्मक होगा। एक बंद घडी भी दिन में दो बार सही समय दिखाती है। इसलिए हमेशा सकारात्मक ही सोचिये।
Mind can make heaven into hell and hell into heaven.
मन स्वर्ग को नरक में बदल सकता है और नरक को स्वर्ग में।
Secret behind the discovery is not to see what others see but to think what others did not.
आविष्कारों के पीछे छुपा रहस्य वह देखना नहीं है जो दूसरे देखते हैं, बल्कि वह सोचना है जो दूसरे नहीं सोचते हैं।
The greatest day in your life and mine is when we take total responsibility for our attitudes. That’s the day we truly grow up.
आपकी और मेरी जिंदगी में सबसे महान दिन तब होगा जब हम अपने नजरियों की पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करेंगे। यह वह दिन है जब हम वास्तव में बड़े हो जायेंगे।
Perfection is achieved, not when there is nothing more to add, but when there is nothing left to take away.
पूर्णता तब हासिल नहीं होती, जब कुछ और जोड़ने को बाकी नहीं रहता, बल्कि तब हासिल होती है जब कुछ लेने के लिये ही बाकी नहीं रह जाता।
The winner’s edge is all in the attitude, not aptitude. Attitude is the criterion for success.
एक विजेता की सारी खूबी नजरिये में होती है, कौशल में नहीं। नजरिया कामयाबी की कसौटी है।
We can complain because rose bushes have thorns, or rejoice because thorn bushes have roses.
हम शिकायत कर सकते हैं क्योंकि गुलाब की झाड़ियों में काँटे होते है या फिर खुश हो सकते हैं क्योंकि कांटो की झाड़ी में गुलाब होते हैं।
Keep your attitude always positive as negative thoughts enfeeble human potential.
अपना नजरिया हमेशा सकारात्मक रखिये क्योंकि गलत विचार मानवीय सामर्थ्य को दुर्बल बनाते हैं।
For success, attitude is equally as important as ability.
कामयाबी के लिये, नजरिया उतना ही जरूरी है जितनी कि योग्यता।
Your mind is a sacred enclosure into which nothing harmful can enter except by your promotion.
आपका दिमाग एक पवित्र अहाता है जिसमे कोई भी हानिकारक चीज़ आपके प्रोत्साहन के बिना प्रवेश नहीं कर सकती।
If you want to go forward in life take the attitude of a student, never be too big to ask questions, never know too much to learn something new.
अगर आप जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं तो एक विद्यार्थी का नजरिया रखिये, सवाल पूछने में कभी भी खुद को बहुत बड़ा मत मानिये, कुछ नया सीखने के लिये कभी भी बहुत ज्यादा मत जानिये।
People are as happy as they make up their minds to be.
लोग उतने ही सुखी होते हैं जितना वे अपने मनों को तैयार कर लेते हैं।
The way we see the problem is a problem.
मुश्किलों को हमारा देखने का तरीका ही समस्या है।
The meaning of things lies not in the things themselves, but in our attitude towards them.
चीज़ों का अर्थ स्वयं चीज़ों में नहीं छुपा होता, बल्कि उनके प्रति हमारे नजरिये में छुपा रहता है।
– जोएल ओस्टीन
Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!