Last Updated on August 25, 2018 by Jivansutra
Best Wisdom Quotes in Hindi: विवेक (प्रज्ञा)
– महात्मा बुद्ध
बुद्धि का सामान्य रूप तो सभी लोगों में देखने को मिलता है। खाने-कमाने, लिखने-पढने, आत्मरक्षा करने लायक बौद्धिक क्षमता तो लगभग हर इंसान में है, पर केवल इतने से ही उसे विशेष बौद्धिक क्षमता से, प्रज्ञा से युक्त नहीं कहा जा सकता। सामान्य बुद्धि स्वार्थमयी, अपने ही हानि-लाभ का निश्चय करने वाली और संकुचित दायरे में निर्णय लेने की क्षमता से संपन्न होती है।
वहीँ विवेकशील बुद्धि पारमार्थिक द्रष्टिकोण से युक्त होती है। प्रखर प्रज्ञा से संपन्न, विवेकशील व्यक्ति अपने साथ-साथ दूसरों की प्रगति के भी हितैषी होते हैं। वे दूसरों को कुचलकर आगे बढ़ने में यकीन नहीं रखते। सच तो यह है कि समाज और संसार की जो भी उन्नति हुई है, वह ऐसे लोगों के बल पर ही संभव हो पाई है।
बुद्धि एक दुधारी तलवार है। अगर इसे सही दिशा में लगाया जा सके, तो न केवल अपनी जिंदगी ही सँवारी जा सकती है, बल्कि अनेकों लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है। और अगर इसे विध्वंस की दिशा में लगा दिया जाय तो दूसरों के साथ-साथ यह अपने धारक का ही नाश करके रख देती है।
प्रज्ञा और विवेक के स्वरुप और महत्ता पर प्रख्यात व्यक्तियों के इन प्रेरक विचारों से शायद हमें विवेकशीलता के बारे में जानने में और अधिक सहायता मिल सके, यही आशा रखते हुए प्रस्तुत है यह अनमोल विचार –
Wisdom is the right use of knowledge. To know is not to be wise. Many men know a great deal, and are all involved in stupid things. There is no fool so great a fool as a knowing fool. But to know how to use knowledge is to have wisdom.
बुद्धिमानी ज्ञान का सही इस्तेमाल है। जानने का अर्थ बुद्धिमान होना नहीं है। कई आदमी बहुत कुछ जानते हैं, और सभी मूर्खतापूर्ण चीजों में लगे हुए हैं। कोई भी मूर्ख उतना बड़ा मूर्ख नहीं है जितना कि एक पढ़ा-लिखा मूर्ख। लेकिन यह जानना कि ज्ञान का इस्तेमाल कैसे करना है, बुद्धिमान होना है।
Any one is a leader in hundred people. Any one is brilliant in thousand people. But a perfect Genius is difficult to find even in millions.
सैकडों लोगों में कोई एक ही नेता होता है। हजारों लोगों में कोई एक ही अत्यंत बुद्धिमान होता है। लेकिन एक पूर्ण असाधारण प्रतिभाशाली तो लाखों में भी ढूँढना मुश्किल है।
There is a universal and intelligent life force that resides within each one of us as an enlightened wisdom, a deep inner knowing. Everyone can access this wonderful source of knowledge and wisdom through the power of intuition.
एक विश्वव्यापी और बुद्धिमान जीवनी शक्ति प्रखर प्रज्ञा के रूप में, एक गहन आंतरिक ज्ञान के रूप में हम सभी के भीतर निवास करती है। हर कोई अंतर्बोध की शक्ति से ज्ञान और विवेक के इस अदभुत स्रोत तक पहुँच सकता है।
He who asks is a fool for five minutes only, but he who does not asks, remains a fool forever.
जो पूछता है वह केवल पाँच मिनट तक ही मूर्ख समझा जाता है, पर जो नहीं पूछता, सदा के लिये ही मूर्ख रह जाता है।
We learn wisdom by three methods: First, by reflection, which is noblest; Second, by imitation, which is easiest; and third by experience, which is the bitterest.
हम तीन प्रकार से बुद्धिमानी सीखते हैं: पहला, चिंतन से, जो सर्वश्रेष्ठ है; दूसरा, अनुकरण करके, जो सरलतम है; और तीसरा अनुभव से, जो सबसे कष्टकारी है।
A great man who is able to handle his mind is able to handle the world.
एक महान व्यक्ति जो अपने मन को संभाल सकने में सक्षम है, संसार को संभाल सकने में सक्षम है।
A wise man is superior to any insults which can be put upon him, and the best reply to unseemly behavior is patience and wisdom.
एक बुद्धिमान व्यक्ति उन सभी लांछनो (अपमानों) से ऊपर है जो उस पर लगाये जा सकते हैं, और अनुचित व्यवहार का सबसे बढ़िया उत्तर धैर्य और बुद्धिमानी है।
Wisdom is the state of mind that comes when a maturity of thought obtained after getting extreme knowledge.
विवेक बुद्धि की वह अवस्था है जो तब मिलती है जब चरम ज्ञान के पश्चात विचारों की परिपक्वता हासिल हो जाती है।
The simple things are also the most extraordinary things, and only the wise can see them.
सरल चीजें सबसे असाधारण चीजें भी होती हैं, और केवल बुद्धिमान ही उन्हें देख सकते हैं।
Intelligence is like underwear. It is important that we all have it, but it is not necessary that we show it off like superman.
बुद्धि अंडरवियर (अंतःवस्त्र) की तरह है। यह जरूरी है कि यह हम सभी के पास हो, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हम इसे सुपरमैन की तरह दिखाते फिरें।
To be completely honest to oneself is the greatest wisdom.
स्वयं के प्रति पूर्णतया ईमानदार होना ही सर्वश्रेष्ठ बुद्धिमानी है।
Collect as precious pearls the words of wise and virtuous.
बुद्धिमानों और गुणवानों के शब्दों को अनमोल मोतियों की तरह इकट्ठा कीजिये।
Give me six hours to chop down a tree and I will spend the first four hours sharpening the axe.
आप एक पेड़ को काटने के लिये मुझे छह घंटे दीजिये और मै पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार पैनी करने में लगाऊंगा।
When you judge another, you do not define them, you define yourself.
जब आप दूसरों की परख करते हैं तो आप उन्हें परिभाषित नहीं करते, बल्कि आप खुद की ही व्याख्या करते हैं।
Do not worry because a rival copies you. As long as they follow in your tracks they cannot overtake you.
अगर एक प्रतिद्वंद्वी आपकी नक़ल करता है, तो चिंता मत कीजिये। जब तक वे आपके पदचिन्हों पर चलते रहेंगे, तब तक वे आपसे आगे नहीं निकल सकते।
Wise men learn by other men’s mistakes, fools by their own.
बुद्धिमान व्यक्ति दूसरे लोगों की गलतियों से सीखते हैं, पर मूर्ख खुद की गलतियों से।
The teacher who is indeed wise does not bid you enter the house of his wisdom but rather leads you to the threshold of your mind.
एक शिक्षक जो वास्तव में बुद्धिमान है आपको उसकी प्रज्ञा के भवन में प्रवेश करने को नहीं कहता, बल्कि आपको आपके मन की देहली तक ले जाता है।
It is better to light a candle than to curse the darkness.
अँधेरे को कोसने से ज्यादा बेहतर है कि एक शमां जला ली जाय।
It is better to remain silent at the risk of being thought a fool than to talk and remove all doubt of it.
एक मूर्ख समझे जाने का खतरा होने पर चुप रहना ज्यादा बेहतर है, बजाय इसके कि बोला जाय और इस बारे में सारे संदेह मिटा दिए जाएँ।
Patience is the companion of wisdom.
धैर्य विवेक का साथी है।
It is wisdom to think before act, vigilance during the act, but folly after the act.
कार्य शुरू करने से पहले सोचना बुद्धिमानी है, कार्य करते समय सोचना सतर्कता है, लेकिन काम ख़त्म होने के बाद सोचना मूर्खता है।
Knowing yourself is the beginning of all wisdom.
स्वयं को जानना समस्त बुद्धिमानी की शुरुआत है।
It is the nature of the wise to resist pleasures, but the foolish to be a slave to them.
इच्छाओं(सुखों) का प्रतिरोध करना बुद्धिमानों का स्वभाव है, लेकिन मूर्ख उनके दास ही बने रहते हैं।
Knowing others is wisdom, knowing yourself is enlightenment. Mastering others is strength; mastering yourself is true power. If you realize that you have enough, you are truly rich.
दूसरों को जानना बुद्धिमानी है, खुद को जानना प्रबोधन। दूसरों को जीतना ताकत है; खुद को जीतना सच्ची शक्ति है। अगर आप जानते हैं कि आपके पास पर्याप्त है, तो आप वास्तव में धनी हैं।
Wisdom is the supreme part of happiness.
विवेक सुख का प्रधान हिस्सा है।
To acquire knowledge, one must study; but to acquire wisdom, one must observe.
किसी भी व्यक्ति को ज्ञान हासिल करने के लिये, अध्ययन अवश्य करना होगा; लेकिन बुद्धिमत्ता पाने के लिये उसे अवलोकन ही करना पड़ेगा।
Generally, he is the greatest foolish who thinks most intelligent himself.
सामान्यतः वह सबसे बड़ा मूर्ख है जो खुद को सबसे ज्यादा बुद्धिमान समझता है।
Wisdom is the reward you get for a lifetime of listening when you’d have preferred to talk.
विवेक वह पुरस्कार है जिसे आप सारी जिंदगी सुनने के लिये तब पाते हैं, जब आपने बात करने को ज्यादा तरजीह दी होती।
Intelligence is the wife, imagination is the mistress, memory is the servant.
बुद्धि पत्नी है, कल्पना रखैल है, स्मृति नौकरानी है।
Data is not information, Information is not knowledge, Knowledge is not understanding and understanding is not wisdom.
आँकड़े सूचना नहीं है, सूचना ज्ञान नहीं है, ज्ञान समझदारी नहीं है और समझदारी बुद्धिमानी नहीं है।
Wisdom, Compassion, and Courage are the three universally recognized moral qualities of men.
विवेक, करुणा और साहस पुरुषों के तीन सर्वत्र मान्य नैतिक गुण हैं।
– हरमन हसे
Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!