Last Updated on August 27, 2018 by Jivansutra

 

Best Holi Quotes, Messages, Wishes and Status in Hindi

 

“फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को पूरे देश में हर्ष के साथ मनाया जाने वाला रंगों का त्यौहार होली न केवल भारतीय संस्कृति के वसुन्धैव कुटुम्बकम् उद्घोष का मूर्तिमान प्रतीक है, बल्कि दिव्य भावनाओं से वातावरण को पुष्ट और संवर्धित करने वाला एक वृहत आयोजन भी है।”

 

Holi Quotes in Hindi

होली हिंदू संप्रदाय के दो मुख्य त्यौहारों में से एक है और दीपावली की ही तरह इसे भी सारे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। चाहे कोई छोटा हो या बड़ा, बच्चा हो या बूढा, यहाँ तक कि कोई कितना ही गरीब और अमीर क्यों न हो; होली का यह वासंती पर्व एक दिन के लिये सब भेदों की दीवारों को गिराकर सबको अपने आगोश में ले लेता है। यह वह त्यौहार है जिसमे अनजाने भी अपने से लगते हैं।

यह वह त्यौहार है जब दुश्मन भी कुछ समय के लिये अपनी दुश्मनी को भुलाकर जिंदगी से लिपटने दौड़े चले आते हैं। हर्ष, आनंद, संतोष, प्रेम, सहयोग, उदारता और विनम्रता जैसे कितने ही ईश्वरीय गुण होली के बहाने चित्र-विचित्र रूपों में खेलते नजर आते हैं और सिर्फ इन्सान ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण प्रकृति इस अद्भुत और मदहोश कर देने वाले मौसम के साथ अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए नजर आती है।

जैसे मानो अपनी संतानों से कह रही हो कि तुम सदा यूँ ही हँसते-खेलते रहो। काश इस पर्व की यह उच्चस्तरीय भावना समस्त विश्व में व्यापक हो सकती और हमेशा के लिये ठहर जाती, तो शायद दुनिया स्वर्ग जैसी ही बन जाती। फिर यह एक ऐसा स्थान होती जहाँ सब अपने से लगते और सब दूसरों को अपना ही प्रियजन समझते, तब फिर संसार में हर तरफ चल रही यह होड़ भी समाप्त हो सकती थी कि मै दूसरे से श्रेष्ठ हूँ।

और तब शायद ही कोई देश, किसी दूसरे देश पर अधिकार करने की बात सोचता। संसार न सही, लेकिन अगर अपने दिल से भी हम, होली के इस पावन दिन कुछ दुर्भावनाओं को निकालने का संकल्प कर ले, तो न जाने कितने घर-परिवारों का वातावरण खुशनुमा हो जाय। होलिका पर्व का यह उल्लास जन-जन के जीवन में फैले, यही कामना करते हुए प्रस्तुत है कुछ शुभकामना सन्देश और सुविचार –

 

Holi Quotes and Status in Hindi

 

वसंत की सुनहरी छटा में जब रंग आपसे खेल रहे होंगे
जब नई उमंगें पल-पल आपके दिल में उठ रही होंगी,
तब अपने इस मित्र का यह सन्देश पाकर आप भी
एक अनकही ख़ुशी में डूब जाने को मचल रहे होंगे।

मिला है अवसर रंगों को अपना हुनर दिखाने का
वक्त है आज सारे गिले-शिकवे भुलाने का
मत छोड़ना मौका कोई दोस्तों को रंगीन बनाने का
क्योंकि आ गया है त्यौहार वासंती होली का

सिर्फ रंगों की छटा नहीं है होली
बसंत का उल्लास है होली
जो भुला दे सारे गमो-सितम
हमारा ऐसा त्यौहार है होली

दिया है इस जहाँ को बहुत कुछ अपने भारत ने
ढूंढें है मौके हजार हमने खुशियों को बाँटने के
है मिसाल कहाँ ऐसी दुनिया में कोई जब
दुश्मनों को भी दोस्त बनाया हो एक त्यौहार ने

दोस्तों का साथ हो, प्यार की मिठास हो
पानी की बौछार हो, रंगों की बरसात हो
आओ मनाये होली कुछ इस तरह से कि
सबके जीवन में खुशियों की सौगात हो

Holi Messages and Wishes in Hindi

वक्त नहीं ये फिर कभी दोबारा लौट कर आयेगा
रूठे हुओं को मनाने का मौका हाथ से निकल जायेगा
मत चूको आज किसी को भी रंगने से क्योंकि
बीत गया त्यौहार तो फिर अगले साल ही आयेगा

थाम लो वक्त कि कहीं ऐसा न हो जाय फिर से
चूक जाय मौका आज किसी दोस्त को रंगने का
साल भर इंतजार करने के बाद आया है यह दिन
रह जाय न कोई दोस्त आज होली के रंग में रंगने से

आज के दिन शराबियों के हाथ में भी जाम आ गये
इस हुडदंग में देखो सब तमाशबीन शामिल हो गये
रंगों को देखके बच्चों के भी सोये अरमान जाग गये
मानों या न मानो होली पर सारे होशियार बौरा गये

वक्त नहीं रुक सकता है किसी के चाहने से
बच्चे नहीं मान सकते हैं सिर्फ समझाने से
तोड़कर फेंक दो बंदिशें सब शर्मों हया की
क्योंकि आज नहीं बच सकता कोई रंगने से

 

“खुशियों और रंगों का अनोखा त्यौहार है होली; ईश्वर करे आपकी जिंदगी का हर दिन, हर आने वाला पल प्यार, सुख, समृद्धि, आनंद, कामयाबी, और सेहत के रंगों से सरोबार हो जाय। वर्ष 2018 के इस होलिका पर्व पर सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ!”
– जीवनसूत्र

 

Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।