Last Updated on October 2, 2021 by Jivansutra

 

Short Story in Hindi on Desire of People

 

“हमारी इच्छा खुद को जीतने की होनी चाहिए, दूसरों पर जय पाने की नहीं। क्योंकि खुद को जीतना ही सबसे बड़ी विजय है।”
– प्रेटो

 

Desire Quotes and Story in Hindi
हमारी अनियंत्रित इच्छाएँ ही हमारे दुखों का वास्तविक कारण हैं

एपिरस के सम्राट पाईरस के दिल में साहस का तूफ़ान उमड़ रहा था। संसार को जीतने की इच्छा से जब वह सेना सजाकर चला, तो उसके बुद्धिमान मित्र साइनेस ने पूछा, “महाराज आप यह यात्रा किसलिए कर रहे हैं?”

“रोम को जीतने के लिए”, पाईरस ने गरजते हुए कहा, “मै शूरवीरों की इस नगरी को जीतूँगा।”

साइनेस के होठों पर एक मंद मुस्कान फ़ैल गयी और उसने पूछा “रोम को जीतने के बाद आप क्या करेंगे?”

“उसके बाद मै सारे इटली को अपनी सेना के बल पर रौंद डालूँगा,” पाईरस ने तलवार को लहराते हुए कहा।

“और उसके बाद आप क्या करेंगे?”

“सिसली मेरी अगली मंजिल होगी और उसे जीतना आसान होगा।”

“और अगर आप सिसली को भी जीत लेते हैं तो उसके बाद क्या करेंगे?” साइनेस ने पूछा।

“तब हम मेसेडोनिया, अफ्रीका और सीरिया पर जीत हासिल करेंगे!”

“अपनी इच्छानुसार सारे देशों को जीतने के बाद आप क्या करेंगे, सम्राट?”

“तब मै आराम से बैठ जाऊंगा और शान्तिपूर्वक प्रजा का पालन करूँगा।” – पाईरस ने जवाब दिया।

“अगर आप सुख-शांति से ही रहना चाहते हैं, तो क्या आप आज आराम से नहीं बैठे हैं।” -साइनेस ने गंभीरता से जवाब दिया। “यदि शांतिपूर्वक जीवन बिताना ही आपका अंतिम ध्येय है, तो आप क्यों युद्ध छेड़कर लोगों का खून बहाना चाहते हैं? अगर आप लोभ का त्याग करेंगे, तो हमेशा खुद को सुखी महसूस करेंगे और फिर आपको किसी दूसरे देश को जीतने की इच्छा न रहेगी।”

वास्तव में अनियंत्रित और विवेकहीन महत्वाकांक्षा ही अशांति और दुःख की जड़ है। ख़ुशी मानव जीवन का अर्थ और उद्देश्य है, पर सुख संतोष से प्राप्त होता है, इच्छाओं के पीछे भागने से नहीं।

“गरीब यह सोचते हैं कि वे तब सुखी होंगे, जब वे अमीर हो जायेंगे और अमीर सोचते हैं कि वे तब सुखी होंगे, जब उन्हें अपने नासूर से मुक्ति मिल जाएगी।”
– अज्ञात

 

Comments: आशा है यह कहानी आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।