Last Updated on August 25, 2018 by Jivansutra

 

Best 75 Love Quotes in Hindi for True Lovers

 

“ज्ञान तभी पूर्णता पाता है, जब सुखों की लालसा समाप्त हो जाती है। लेकिन प्रेम की प्यास का कोई अंत नहीं है। जो कभी भी बुझाई नहीं जा सकती, और प्रत्येक क्षण बढती ही चली जाती है। ज्ञान के बिना प्रेम निश्चय ही मोह का रूप धारण कर लेता है, पर प्रेम के बिना, ज्ञान शून्य में खो जाता है।”
– स्वामी रामसुखदास

 

Love Quotes in Hindi
सौंदर्य पर टिका प्रेम सुन्दरता के मरते ही चला जाता है

प्यार – एक छोटा सा शब्द, पर जीवन में शायद ही इससे बढ़कर कोई दूसरी चीज़ होगी जिसे पाने के लिये हर इंसान का अंतर्मन तड़पता है। इस संसार में ऐसा कौन है जो प्यार नहीं पाना चाहता, जब पशु-पक्षी तक प्रेम के प्यासे हैं, तो फिर इंसान कैसे इसके बिना रह सकता है। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी प्यार की चाहत पाले हैं, और जहाँ भी उसे पाते हैं उधर ही खिंचे चले जाते हैं।

प्रेम की आकांक्षा कोई मानसिक कमजोरी या भावनात्मक अस्थिरता का लक्षण नहीं है, बल्कि आत्मा की आनंद पाने की शाश्वत अभिलाषा है।रसो वै सः की उक्ति के अनुसार हमारा स्वरुप ही आनंदमय है। जिसमे कोई दुःख, निराशा या पीड़ा जैसी कोई नकारात्मकता शामिल नहीं है। आनंद का दूसरा स्वरुप प्रेम है। प्रेम और आनंद में कोई भेद नहीं है।

जैसे, माता को अपने शिशु से अतुल्य प्रेम होता है और जब-जब वह उसे देखती है, तो उसका अंतर्मन आनंद से भर उठता है। प्रेम और आनंद वस्तुतः एक ही हैं। जो भावना प्रेम को दिव्य बनाती है, उसकी अनिवर्चनीय महिमा का मूल कारण है, वह है त्याग और समर्पण का भाव।

जिसमे प्रेमी अपने प्रेमास्पद का ह्रदय से हित चाहता है और उसके सुख और ख़ुशी के लिये बड़े से बड़ा त्याग करने को तैयार हो जाता है, पर बदले में उससे कुछ भी नहीं चाहता। इसी दिव्य भाव के कारण ही शास्त्रों में प्रेम को परमेश्वर माना गया है और इन विख्यात लेखकों ने भी कुछ इन्ही प्रेरक शब्दों में प्रेम की महिमा गाई है –

 

Love Status, Images and Messages in Hindi

 

Blessed is the influence of one true, loving human soul on another. What greater things there for two human souls than to feel that they are joined… to strengthen each other… to be at one with each other in silent unspeakable memories.

एक सच्ची, प्रेममयी मानवीय आत्मा का दूसरी पर होने वाला प्रभाव सौभाग्यदायक है। दो मानवीय आत्माओं के लिए इससे ज्यादा महान बात और क्या हो सकती है कि वे यह महसूस करें कि वे जुड़े हुए है…एक दूसरे को मजबूत करने के लिए…खामोश कही न जा सकने वाली यादों में एक दूसरे के साथ एक होने के लिये।

– George Eliot जॉर्ज ईलियट

 

We are born alone, we live alone, and we die alone. Only through our love and friendship can we create the illusion for the moment that we are not alone.

हम अकेले ही जन्म लेते हैं, हम अकेले ही ज़िंदा रहते हैं और अकेले ही हम मर जाते हैं। केवल अपने प्यार और दोस्ती से ही हम क्षण भर के लिए यह भ्रम पैदा कर सकते हैं कि हम अकेले नहीं हैं।

– Orson Welles ओर्सन वेल्लेस

 

Love is the voice under all silences, the hope which has no opposition in fear; the strength so strong mere force is feebleness: the truth more first than the sun, more last than star.

प्रेम सारी खामोशियों के नीचे की आवाज है; ऐसी आशा है जिसका डर में कोई प्रतिरोध नहीं है; ऐसी शक्ति जो इतनी सशक्त है कि जिसका एकमात्र बल दुर्बलता है: ऐसा सत्य है जो सूरज से भी ज्यादा समीप है और सितारे से भी ज्यादा दूर है।

– E. E. Cummings ई. ई. कम्मिंग्स

 

Time is too slow for those who wait, too swift for those who fear, too long for those who grieve, too short for those who rejoice, but for those who love, time is eternity.

समय उनके लिये बहुत धीमा है जो इंतज़ार करते हैं, उनके लिये बहुत तेज है जो डरते हैं, उनके लिये बहुत लम्बा है जो शोक मनाते हैं, उनके लिये बहुत कम है जो आनंद मनाते हैं, लेकिन उनके लिये जो प्रेम करते हैं समय अनंतता है।

– Henry Van Dyke हेनरी वैन डाइक

 

Let Love always resides in your heart; for a life without love is like a sunless garden when the flowers are dead.

प्यार को हमेशा अपने दिल में बसाकर रखिये; क्योंकि बिना प्यार का जीवन उस बिना रौशनी के बगीचे जैसा है जब फूल मर चुके हैं।

– Oscar Wilde ऑस्कर वाइल्ड

 

Love is always bestowed as a gift- freely, willingly and without expectation. We do not love to be loved; we love to love.

प्यार हमेशा एक बिना मूल्य के उपहार के रूप में दिया जाता है, जानबूझकर और बिना किसी आशा के। हम प्यार किए जाने के लिए प्यार नहीं करते हैं; हम प्यार के लिए प्यार करते हैं।

– Leo Buscaglia लियो बुस्काग्लिया

 

The only thing we never get enough of is love, and the only thing we never give enough of is love.

केवल प्यार ही ऐसी चीज है जिससे हमारा दिल कभी नहीं भर सकता; और केवल प्यार ही ऐसी चीज है जिसे हम कभी पूरी तरह से नही दे सकते हैं।

– Henry Miller हेनरी मिलर

 

A flower cannot blossom without sunshine and a man cannot live without love.

एक फूल बिना रौशनी के नहीं खिल सकता है और एक आदमी बिना प्यार के जिन्दा नहीं रह सकता है।

– Max Muller मैक्स मूलर

 

Love is a symbol of eternity. It wipes out all sense of time, destroying all memory of a beginning and all fear of an end.

प्यार अनन्तता का प्रतीक है। यह समय की समस्त अनुभूतियों को मिटा देता है, प्रारम्भ की सभी स्मृतियों और अंत के सभी डर को नष्ट करके।

– Khalil Zibran खलील जिब्रान

 

We love life, not because we are used to living but because we are used to loving.

हम जिन्दगी से प्यार करते हैं, इसलिए नहीं कि हम जीने के अभ्यस्त हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि हम प्यार के आदी हैं।

– Friedrich Nietzsche फ्रेडरिक नीत्से

 

Love is the only reality and it is not a mere sentiment. It is the ultimate truth that lies at the heart of creation.

प्यार ही एकमात्र वास्तविकता है और यह केवल एक भावना मात्र नहीं है। यह परम सत्य है जो सृष्टि के ह्रदय में स्थित है।

– Rabindranath Tagore रविन्द्रनाथ टैगोर

 

All my life, my heart has yearned for a thing I cannot name.

अपनी सारी जिंदगी, मेरा दिल एक ऐसी चीज के लिए तरसा है जिसे मै कोई नाम नहीं दे सकता।

– Andre Breton आंद्रे ब्रेटन

 

To fear love is to fear life, and those who fear life are already three parts dead.

प्यार से डरने का मतलब है जीवन से डरना, और जो जिंदगी से डरते हैं पहले ही तीन हिस्से मर चुके हैं।

– Bertrand Russell बरट्रेंड रसेल

 

It is difficult to know at what moment love begins; it is less difficult to know that it has begun.

यह जान पाना मुश्किल है कि किस क्षण प्यार शुरू होता है; लेकिन यह जान पाना कम मुश्किल है कि यह शुरू हो चुका है।

– Henry Wordsworth Longfellow हेनरी वर्डस्वर्थ लोंग्फेल्लो

 

To love and win is the best thing. To love and lose, the next best.

प्यार करना और जीतना सबसे अच्छी चीज है। प्यार करना और खोना, उसके अनंतर सबसे बेहतर।

– William M. Thackeray विलियम थैकरे

 

Love has no desire but to fulfill itself. To melt and be like a running brook that sings its melody to the night. To wake at dawn with a winged heart and give thanks for another day of loving.

प्यार की स्वयं को पूर्ण करने को छोड़कर दूसरी कोई इच्छा नहीं है। द्रवित होना और एक दौड़ती छोटी नदी की तरह होना जो रात तक अपने स्वर की मधुरता गाती है। भोर होने पर एक पंखयुक्त दिल के साथ जागना और प्रेम के दूसरे दिन के लिए धन्यवाद देना।

– Khalil Zibran खलील जिब्रान

 

The hunger for love is much more difficult to remove than the hunger for bread.

रोटी की भूख की अपेक्षा, प्यार की भूख को दूर कर पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है।

– Mother Teresa मदर टेरेसा

 

It is better to have loved and lost than to have never loved at all.

यह ज्यादा बेहतर है कि प्यार किया जाये और खो जाएँ बजाय इसके कि कभी प्यार किया ही न जाये।

– Lord Tennyson लार्ड टेनीसन

 

Neither a lofty degree of intelligence nor imagination nor both together go to the making of genius. Love, love and only love is the soul of Genius.

न तो उच्चस्तरीय बौद्धिक क्षमता और न ही कल्पना और न ही दोनों मिलकर भी किसी प्रतिभा का निर्माण करने में समर्थ हैं। प्यार, प्यार और केवल प्यार ही प्रतिभा की आत्मा है।

– W. A. Mozart मोजार्ट

 

Where there is love there is life as Love is Life itself.

जहाँ भी प्यार है वहीँ जीवन है, क्योंकि प्रेम स्वयं ही जीवन है।

– Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

 

All love that has not friendship for its base is like a mansion built upon sand.

वह समस्त प्रेम जिसका आधार मित्रता नहीं है, उस भवन की तरह है जो रेत के ऊपर टिका हुआ है।

– Ella Wheeler Wilcox इला व्हीलर विलकॉक्स

 

Being deeply loved by someone gives you strength while loving someone deeply gives you courage.

जब कोई दूसरा आपसे बेहद प्यार करता है तो यह आपको शक्ति देता है, पर जब आप किसी दूसरे को बेहद प्यार करते हैं तो यह आपको साहस देता है।

– Lao Tzu लाओ जू

 

True love is composed of a single soul inhabiting two bodies.

सच्चा प्यार एक ऐसी एकाकी आत्मा से बना होता है जिसमे दो जिस्म रहते हैं।

– Aristotle अरस्तू

 

In the arithmetic of love one plus one equals everything, and two minus one equal nothing.

प्यार के गणित में एक और एक मिलकर सब कुछ होते हैं, और दो में से यदि एक को घटा दिया जाये तो कुछ नहीं बचता।

– Mignon Mc Laughlin मिग्नोन मक लौघ्लीन

 

If you wish to be loved, show more of your faults than your virtues.

यदि आप चाहते हैं कि आपको प्यार किया जाए तो अपनी अच्छाइयों के बजाय अपनी कमियों को ज्यादा प्रकट कीजिये।

– Edward Lytton एडवर्ड लिट्टन

 

Famous Hindi Quotes on Love for Couples

 

The heart has reasons that reasons do not understand.

दिल के पास वे दलीलें हैं जिन्हें दलीलें नहीं समझती।

– Jacques Benigne Bossuel जैक्स बोस्सयूल

 

Thoughts which originate from the heart reach to the heart.

दिल से निकलने वाली बातें दिल तक पहुँचती हैं।

– Samuel Taylor Coleridge सैमुएल टेलर कोलरिज

 

The art of giving love is an education in itself.

प्यार देने की कला स्वयं में ही एक शिक्षा है।

– Eleanor Roosevelt एलानोर रूजवेल्ट

 

Love is that condition in which the happiness of another person is essential to your own.

प्यार वह दशा है जिसमे किसी दूसरे व्यक्ति की खुशी आपके खुद के लिए बेहद जरूरी होती है।

– Robert Heinlein रोबर्ट हेन्लिन

 

Love is the triumph of imagination over intelligence.

प्यार बुद्धिमत्ता के ऊपर कल्पना की विजय है।

– H. L. Mencken एच एल मेन्किन

 

Sometimes the heart sees what is invisible to the eye.

कभी-कभी दिल वह देखता है जो आँखों के लिए अद्रश्य है।

– H. Jackson Brown, Jr. एच.जैक्सन ब्राउन

 

To love oneself is the beginning of a lifelong romance.

अपने आप से प्यार करना जीवनभर चलने वाली प्रेमलीला की शुरुआत है।

– Oscar Wilde ऑस्कर वाइल्ड

 

If one of two lovers is loyal, and the other jealous and false, how may their friendship last, for love is slain.

यदि दो प्रेमियों में से एक वफादार है, और दूसरा ईर्ष्यालु और झूठा, तो कैसे उनकी मित्रता टिकी रह सकती है, क्योंकि प्यार मर चुका होता है।

– Marie de France मेरी डी फ्रांस

 

Love is like a beautiful flower which I may not touch, but whose fragrance makes the garden a place of delight just the same.

प्यार एक सुन्दर फूल की तरह है जिसे मै शायद छू न सकूँ, लेकिन जिसकी खुशबू बगीचे को उसकी ही तरह एक आनंददायक स्थान बना देती है।

– Helen Keller हेलेन केलर

 

When love is not madness, it is not love.

प्यार जब तक पागलपन नहीं है, तब तक यह प्यार नहीं है।

– Pedro Calderon Barca पेड्रो काल्डेरों बरका

 

Love is a game that two can play and both win.

प्यार एक ऐसा खेल है जिसे दो खेल सकते हैं और दोनों ही जीत भी सकते हैं।

– Eva Gabor ईवा गबर

 

A Life without love is like a fruitless tree.

एक प्यार से रहित जिंदगी एक बिना फल के पेड़ के जैसी है।

– Khalil Zibran खलील जिब्रान

 

The greatest happiness of life is the conviction that we are loved; loved for ourselves.

जिंदगी का सबसे बडा सुख यह द्रढ़ विश्वास है कि हमें प्यार मिला; खुद के लिए प्यार मिला।

– Victor Hugo विक्टर ह्यूगो

 

To love abundantly is to live abundantly, and to love forever is to live forever.

बहुत प्यार करने का अर्थ है बहुत जीना, और हमेशा प्यार करने का मतलब है सदा के लिए जीना।

– Henry Drummond हेनरी ड्रमंड

 

Faith makes all things possible… love makes all things easy.

श्रद्धा सब चीज़ें संभव कर देती है… प्यार सब चीज़ें सरल बना देता है।

– D. L. Moody डी. एल. मूडी

 

To love for the sake of being loved is human, but to love for the sake of loving is angelic.

प्यार किये जाने के लिए प्यार करना मानवीय है, लेकिन प्रेम करने के लिए ही प्यार करना दैवीय है।

– Alphonse Lamartine अलफोंस लमर्तिन

 

True love is like ghosts, which everyone talks about and few have seen.

सच्चा प्रेम भूतों की तरह है, जिसके बारे में बात तो हर कोई करता है और देखा सिर्फ कुछ ही लोगों ने है।

– F. L. Rochefoucauld एफ. एल. रोचेफोकॉल्ड

 

You will find as you back upon your life that the moments when you have truly lived are the moments when you have done things in the spirit of love.

जब आप अपने जीवन में पीछे लौटते हैं, तो आप पायेंगे कि वे क्षण जब आप वास्तव में जीये थे, वे क्षण रहे जब आपने चीज़ें प्रेम की उद्धत भावना में की थी।

– Henry Drummond हेनरी ड्रमंड

 

Love is an irresistible desire to be irresistibly desired.

प्रेम अनिवार्य रूप से चाही गयी अप्रतिम लालसा है।

– Robert Frost रॉबर्ट फ्रॉस्ट

 

Friendship often ends in love, but love in friendship – never.

मित्रता अक्सर प्यार में बदल जाती है; लेकिन प्यार दोस्ती में – कभी नहीं।

– Albert Camus अल्बर्ट कैमस

 

You know you are in love when you cannot fall asleep because reality is finally better than your dreams.

जब आप सो नहीं सकते हैं, तब आप जान जाते हैं कि आप प्यार में है; क्योंकि वास्तविकता आखिरकार आपके सपनो से ज्यादा बेहतर है।

– Dr. Seuss डॉ सूस

 

Love is the only force capable of transforming an enemy into a friend.

प्यार ही वह एकमात्र ताकत है जो दुश्मन को दोस्त बनाने में समर्थ है।

– Martin Luther King, Jr. मार्टिन लुथर किंग,जू.

 

A loving heart is the beginning of all knowledge.

प्रेम से भरा हुआ दिल संपूर्ण ज्ञान की शुरुआत है।

– Thomas Carlyle थॉमस कार्लाइल

 

Love is the master key that opens the gates of happiness, of hatred, of jealousy, and, most easily of all, the gate of fear.

प्रेम वह मुख्य (मास्टर) चाबी है जो सुख, घृणा, ईर्ष्या, और सभी में सबसे ज्यादा आसान, डर के दरवाजे खोल देती है।

– Oliver Wendell Holmes, Sr. ओलिवर वेन्डेल होल्म्स सी.

 

True Love Quotes for Husband and Wife in Hindi

 

There is no remedy for love but to love more.

और ज्यादा प्यार करने के अलावा प्रेम का दूसरा कोई उपचार नहीं है।

– Henry David Thoreau हेनरी डेविड थोरो

 

Love does not begin and end the way we seem to think it does. Love is a battle, love is a war; love is a growing up.

प्यार उस तरह से शुरू और खत्म नहीं होता है जैसा कि हम इसके बारे में सोचते हैं। प्यार एक लड़ाई है, प्यार एक युद्ध है; प्यार एक बढ़ने वाली चीज है।

– James A. Baldwin जेम्स ए. बाल्डविन

 

If you could only love enough, you could be the most powerful person in the world.

अगर आप सिर्फ पर्याप्त रूप से प्रेम कर सकें, तो आप संसार में सबसे शक्तिशाली इंसान होंगे।

– Emmet Fox एमेट फॉक्स

 

Love is not love that alters when it alteration finds.

वह प्यार प्यार नहीं है जब परिवर्तन मिलने पर वह बदल जाये।

– William Shakespeare विलियम शेक्सपियर

 

The richest love is that which submits to the arbitration of time.

सबसे समृद्ध प्रेम वह है जो समय की मध्यस्थता कर पाये।

– Lawrence Durrell लॉरेंस डूरेल्ल

 

Love does not consist in gazing at each other, but in looking outward together in the same direction.

प्यार एक दूसरे की ओर एकटक देखते रहने में नहीं है, बल्कि साथ-साथ एक ही दिशा में देखते रहने में है।

– Antonie de Exupery एंटोनी डी एक्सुपेरी

 

Love demands infinitely less than friendship.

प्यार मित्रता से अनंत गुणा कम की माँग करता है।

– George Nathan जॉर्ज नाथन

 

The most powerful weapon on earth is the human soul on fire.

धरती पर सबसे शक्तिशाली अस्त्र आग लगी मानव आत्मा है।

– Ferdinand Foch फर्डिनांड फोच

 

Gravitation is not responsible for people falling in love.

गुरुत्वाकर्षण लोगों के प्यार में पड जाने के लिए उत्तरदायी नहीं है।

– Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन

 

A loving heart is the truest wisdom.

एक प्यार करने वाला दिल सबसे सच्ची बुद्धिमानी है।

– Charles Dickens चार्ल्स डिकेन्स

 

Darkness cannot drive out darkness: only light can do that. Hate cannot drive out hate: only love can do that.

अँधेरा अंधकार को दूर नहीं कर सकता: केवल रौशनी ही यह कर सकती है। नफरत घृणा को दूर नहीं कर सकती: केवल प्यार ही यह कर सकता है।

– Martin Luther King, Jr. मार्टिन लुथर किंग

 

Of all passions, Love is the most formidable and strongest, for it attacks simultaneously the head, the heart and the senses.

जितने भी जूनून हैं, उनमे प्यार सबसे उग्र और सबसे ज्यादा ताकतवर है, क्योंकि यह एक ही समय में दिल, दिमाग और इन्द्रियों पर हमला करता है।

– Lao Tzu लाओ जू.

 

Love is a sacred reserve of energy; it is like the blood of spiritual evolution.

प्यार ऊर्जा का एक पावन संचय (रिज़र्व) है; यह आध्यात्मिक उद्भव के रक्त की तरह है।

– Pierre Teilhard de Chardin पियरे टेलहार्ड डी चार्डिन

 

Love is the joy of the good, the wonder of the wise, the amazement of the Gods.

प्रेम भलाई का आनंद है, बुद्धिमान का आश्चर्य है, और देवताओं का कौतुक है।

– Plato प्लेटो

 

Love is the great miracle cure. Loving ourselves works miracles in our lives.

प्रेम एक महान चमत्कारिक उपचार है। स्वयं को प्यार करना हमारी जिंदगियों में चमत्कार घटित करता है।

– Louise L. Hay लुईस एल. हे

 

It is sad not to love, but it is much sadder not to be able to love.

प्यार न करना दुखद है, लेकिन प्यार करने में सक्षम न होना और भी ज्यादा दुःख की बात है।

– Miguel de Unamuno मिगुएल डे उनामुनो

 

Friendship is Love without his wings!

दोस्ती बिना पंखों वाला प्यार ही है!

– Lord Byron लार्ड बायरन

 

There is only one kind of love, but there are a thousand imitations.

प्यार सिर्फ एक ही तरह का होता है, लेकिन नक़ल हजारों हैं।

– Francois de La Rochefoucauld फ़्रन्कोइस डे ला रोशफोकॉल्ड

 

Love looks through a telescope; envy, through a microscope.

प्यार टेलीस्कोप से देखता है, ईर्ष्या, सूक्ष्मदर्शी (माइक्रोस्कोप) से देखती है।

– Josh Billings जोश बिल्लिंग्स

 

Love means to love that which is unlovable; or it is no virtue at all.

प्यार करने का मतलब है प्यार न करने लायक से प्यार करना; या यह कोई गुण बिल्कुल ही नहीं है।

– Gilbert K. Chesterton गिल्बर्ट के. चेस्टरस्टोन

 

Affection is responsible for nine-tenths of whatever solid and durable happiness there is in our lives.

हमारी जिंदगियों में जो कोई भी दृढ और स्थायी सुख है उसके 90 प्रतिशत के लिये स्नेह ही उत्तरदायी है।

– C. S. Lewis सी. एस. लेविस

 

The first duty of love is to listen.

प्यार का पहला कर्तव्य सुनना है।

– Paul Tillich पॉल टिलिच

 

Do all things with love.

सभी चीजें प्यार से ही करिये।

– Og Mandino ओग मैंडिनो

 

Love knows not distance; it hath no continent; its eyes are for the stars.

प्यार कोई दूरी नहीं जानता; इसका कोई देश नहीं है; इसकी आँखे सितारों के लिये हैं।

– Gilbert Parker गिल्बर्ट पार्कर

 

Love is an electric blanket with somebody else in control of the switch.

प्यार वह बिजली का कंबल है जिसका बटन किसी और के हाथ में है।

– Cathy Carlyle कैथी कार्लाइल

 

Love looks not with the eyes, but with the mind, and therefore is winged Cupid painted blind.

प्यार आँखों से नहीं देखता, बल्कि मन से देखता है, और इसीलिए पंखयुक्त कामदेव है जो अँधा चित्रित किया गया है।

– William Shakespeare विलियम शेक्सपियर

 

“प्रेम का एक भी छींटा शरीर या मन पर नहीं पड़ा, ऐसा पोथी ज्ञान आदमी को पत्थर बनता है। पढ़-पढ़कर पत्थर और लिक्ष-लिखकर ईंट बनने से क्या फायदा? प्रेम का मार्ग अपनाओ और सबमे उस परमात्मा के दर्शन करो। उसके बाद ही तुम्हारी कोई विद्या काम आ पायेगी।”
– कबीर

 

Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।